विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

SBI E- Mudra Loan 2023: एसबीआई ई मुद्रा लोन आवेदन ऑनलाइन, योग्यता, जरूरी दस्तावेज, जाने पूरी प्रक्रिया

SBI E- Mudra Loan 2023: मुद्रा लोन भारत सरकार द्वारा शुरू कि गई जिसके जरिये वो व्यापार शुरू करने वाले को दस लाख तक का लोन देगी। योजना के तहत छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारी को MSME( Micro Small and Medium Enterprises) बैंको से दस लाख तक का लोन देगी।  SBI E- Mudra Loan 2023

जो भी व्यक्ति व्यापार शुरू करना चाहते है वो मुद्रा Loan के लिए Apply कर सकते है। E Mudra Loan के लिये आप Online घर बैठे आसानी से आवेदन कर सकते है और योजना का लाभ ले सकते है। योजना के बारे में विस्तार से जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ। हम इसकी पूरी जानकारी विस्तार से बतायेंगे ताकि आप भी आसानी से आवेदन कर सके और लाभ ले सके। 

SBI E- Mudra Loan 2023: Overview

योजना का नाम मुद्रा लोन
साल 2023
बैंक  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
मार्जिंन राशि 50,000 से 10,00,000 तक 10 प्रतिशत
ब्याज दर 9.75 से शुरू
राशि 10,00,000
Official Website Click Here 

About SBI E- Mudra Loan 2023 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ई मुद्रा योजना जिसके तहत पुराने और नये व्यापारियों को 10 लाख तक की लोन देगी। जिसका ब्याज दर 9.75 प्रतिशत से शुरू होगा। योजना के तहत आप MSME ( Micro Small and Medium Enterprises) बैंको से आप लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने मुद्रा योजना की शुरुआत की थी। जिससे MSME बैंक 10 लाख तक का लोन व्यापारियों को कम से कम ब्याज दर पर देगी।अगर आप व्यापार करते है या नये व्यापार शुरू करना चाहते है तो ये योजना आपके लिए ही है। आप भी Online आवेदन कर सकते है और योजना का लाभ ले सकते है। 

इसे जुड़े सारे Update हम आपको दे रहे है, ताकि आप भी योजना का लाभ ले सके। 

Read More

SBI E- Mudra Loan 2023 Required Documents

शिशु लोन

  • जीएसटी नंबर प्रमाण पत्र
  • दुकान और स्थानीय पता
  • उद्योग आधार का विवरण
  • बैंक खातो का विवरण
  • परीसंपतियों का विवरण जिन्हे खरीदना जरुरु है
  • संपति प्रदान करने वाले सप्लायर का विवरण
  • खरीदी गई सम्पति का विवरण

किशोर और तरुण लोन के लिए

  • पहचान पत्र 
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • 6 महीने के लिए बैंक स्टेटमेंट
  • व्यापार पहचान पत्र
  • पिछले दो साल वर्ष का लाभ हानि का विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

SBI E- Mudra Loan 2023 Eligibility

मुद्रा लोन के तहत छोटे और मध्यम उद्योगों के मालिको को लोन देगी। लोन उनको मिलेगा जो वी निर्माण और कॉर्पोरेट छेत्रो से जुड़े होंगे। 

  • छोटे निर्माता
  • कारीगर
  • फल और सब्जी
  • छोटे दुकानदार
  • किसी समुदाय या समाज को सेवा प्रदान करने वाले व्यापार
  • सलून, मेडिकल स्टोर, ब्यूटी पार्लर

SBI E- Mudra Loan 2023 Benefits

  • SBI E- Mudra Loan कम प्रोसेसिंग और आसान ब्याज दर पे पर उपलब्ध है। व्यापारियों के लिए जो व्यापार शुरू करना चाहते है या पहले से कर रहे हो। 
  • SBI E- मुद्रा लोन के तहत लिये गये लोन पर 8.4 प्रतिशत और 12.35 प्रतिशत वर्ष के हिसाब से ब्याज लिया जायेगा। 
  • लोन का भुगतान आप 12 महीने से लेकर 60 महीने मे कर सकते है। 
  • लोन के लिए आवेदन आप घर बैठे कर सकते है आपको बाहर जाने की जरूरत नही पड़ेगी सिर्फ तीन मिनट मे आप 50,000 तक लोन पा सकते है। 
  • मुद्रा लोन के तहत आप दस लाख तक का लोन ले सकते है बिना किसी दस्तावेज के। 

Loan Available Under SBI E- Mudra Loan 2023

मुद्रा लोन के तहत तीन तरह के लोन आप ले सकते है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है-

  • शिशु लोन– ये लोन नये व्यापारियों को दिया जाता है जो नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं उन्हे 10,000 सी लेकर 50,000 तक लोन बिना किसी दस्तावेज के दिया जाता है। इसके लिए कोई मर्जिंन और प्रोसेसिंग फीस भी नही देनी होगी। आप इसे 6 से 12 महीने में चुका सकते है
  • किशोर लोन– ये लोन व्यापार कर रहे व्यापारी के लिए है। सरकार इन व्यापारी को 50,000 से 5,00,000 तक लोन देगी वो भी दस प्रतिशत मर्जिंन पर और आप इसे 12 से 36 महीने में चुका सकते है। 
  • तरुण लोन- ये उनके लिए है जिनका व्यापार पूरी तरह फैला रखा है। इसके तहत उन्हे 5 से 10 लाख तक का लोन देगी। जिन्हे वो 12 महीने से लेकर 5 साल तक दे सकते है। इस आपको 0.50 प्रतिशत और टैक्स प्रोसेसिंग Fees और साथ ही 10 प्रतिशत मर्जिंन राशि भी लगेगी। 

SBI E- Mudra Loan 2023 Apply Online

  • आवेदन करने के लिए आपको SBI मुद्रा लोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • SBI E- Mudra Loan 2023 
  • इसके बाद आपको Instruction पढ़ के ओके पे क्लिक करे। 
  • अब जो जानकारी मांगी है उसे भर के आगे Proceed करे। 
  • आवेदन फॉर्म भरके जो दस्तावेज मांगे है उसे Upload करे। 

SBI E- Mudra Loan 2023

  • अब UIDAI के माध्यम से आधान कार्ड से KYc करे और OTP वेरिफिकेशन करे। 

Conclusion

आज हम ने आपको SBI E मुद्रा लोन के बारे में बताया की कैसे आप इस योजना का लाभ ले सके। योजना के लिए योग्यता, जरूरी दस्तावेज और लाभ क्या होगा सारी जानकारी दी है। अगर आप भी आप व्यापार करना चाहते है तो आपको लोन पाने में आसानी हो आपको भी लाभ मिल सके। और भी ऐसी जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और पढ़ते रहे हमारा Article। 

Leave a Comment

Scroll to Top