SBI Education Loan: आधुनिक युग में शिक्षा का खर्च पहले की तुलना में बहुत ही ज्यादा हो गया है. अगर आप किसी भी उच्च शिक्षा के लिए आगे जाते हैं तो ऐसा बहुत ही कम होता है कि आपके पास उच्च शिक्षा पर खर्च करने के लिए पर्याप्त पैसा हो. ऐसे में विद्यार्थियों के पास लोन लेने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचता है. आपने भी कभी ना कभी तो एजुकेशनल लोन के बारे में इंक्वायरी जरूर की होगी.
आज हम आपको भारत के बड़े राष्ट्रीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से एजुकेशनल लोन प्राप्त करने की प्रोसेस बताने जा रहे हैं. इस पोस्ट में आप जानेंगे कि एसबीआई का एजुकेशनल लोन क्या है? इसके लिए कौन-कौन सी क्वालिफिकेशन और पात्रता की जरूरत पड़ती है और यह एजुकेशनल लोन लेने के लिए आपको किस प्रकार के जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी. इस पोस्ट के अंत में हम आपको SBI Education Loan लेने की प्रोसेस भी बताएंगे. इसलिए पोस्ट को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें
SBI Education Loan क्या है?
जब भी कोई स्टूडेंट अपनी शिक्षा को पूरी करने के लिए बैंक के माध्यम से लोन प्राप्त करता है तो उसे एजुकेशन लोन कहते हैं. अगर यही लोन आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से प्राप्त करते हैं तो उसे हम एसबीआई एजुकेशन लोन कहेंगे. लोन लेने की आवश्यकता हम तब पड़ती है जब हमें उच्च शिक्षा हासिल करनी हो या फिर विदेशों में पढ़ाई करनी हो. आप बैंक द्वारा निर्धारित किए गए टर्म एंड कंडीशन के आधार पर आसानी से अपने लिए एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से भारत के कई छात्र लोन लेकर अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने का सपना पूर्ण कर रहे हैं. अगर आप किसी महंगी पढ़ाई करना चाहते हैं अथवा विदेश में जाकर किसी कॉलेज यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं तो आप यह लोन लेकर अपना यह सपना पूरा कर सकते हैं. इस लोन के लिए आवेदन करने से पूर्व आपका उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला होना सबसे ज्यादा जरूरी है तभी आप इस लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे.
Eligibility Criteria for SBI Education Loan
- एसबी एजुकेशनल लोन सिर्फ भारत के स्थाई निवासी छात्रों को ही मिलता है फिर चाहे वह देश में पढ़ाई कर रहे हो अथवा विदेश में.
- एजुकेशनल लोन लेने के लिए एज लिमिट फिक्स नहीं है, अगर आप की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच में है और आप एक स्टूडेंट है तो आप एसबीआई एजुकेशन लोन ले सकते हैं.
- एसबीआई बैंक अक्सर ही एजुकेशनल लोन सिर्फ टेक्निकल और बिजनेस की पढ़ाई के लिए देता है.
- अगर आप एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो आप के नाम पर पहले से ही कोई दूसरा लोन नहीं होना चाहिए.
SBI Education Loan में शामिल कोर्स
- Undergraduate degrees/diplomas and special courses.
- Postgraduate degrees/diplomas and special courses.
- PhDs and Doctoral Programmes.
- Computer Certificate Course
- Engineering Diploma Course
- ITI Certificate Course
- Data Entry Operator Course
- Nursing
- Teacher Training Program or B.ed.
- Agriculture Diploma
- Veterinary Diploma Course
- aeronautical engineering
- Pilot Training etc.
- MCA, MBA, MS
- Technical Courses
- Business Courses
Read Also –
- Yes Bank Personal Loan 2023: मिलेगा 40 लाख का पर्सनल लोन, ब्याज दर भी सबसे कम, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
- HDFC Personal Loan: घर बैठे ही 10 मिनट में मिलेगा पर्सनल लोन, जाने पात्रता और सम्पूर्ण आवेदन प्रकिया
- Punjab National Bank Personal Loan 2022: 15 लाख का पर्सनल लोन, EMI 1581 रूपये, जाने सपूर्ण आवेदन प्रक्रिया
कौन-कौनसे खर्चे लोन से कवर कर सकते है?
- कॉलेज स्कूल या हॉस्टल की फीस.
- एग्जामिनेशन लाइब्रेरी लेबोरेटरी आधी फीस.
- किताबें खरीदने इक्विपमेंट्स खरीदने इंस्ट्रूमेंट यूनिफार्म कंप्यूटर एजेंसी खरीदने के लिए.
- ट्रैवल एक्सपेंस एज टू व्हीलर का कॉस्ट.
- इसके अलावा कोर्ट को कंप्लीट करने के लिए अन्य जितने भी खर्चे हैं हम लोग के माध्यम से उन्हें पूरा कर सकते हैं.
SBI Education Loan के लिए एप्रूव्ड इंस्टिट्यूट की लिस्ट
अगर आप एसबीआई एजुकेशन लोन लेना चाह रहे हैं तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है कि आप किसी भी कॉलेज या इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करना चाहते हैं और उसके लिए आपको लोन मिल जाएगा. आपका लोन तभी अप्रूव होगा जब वह कॉलेज इंस्टिट्यूट एसबीआई स्कॉलर लोन स्कीम के तहत पहले से ही एप्रूव्ड है. नीचे हमने कुछ अप्रूव्ड इंस्टिट्यूशन उसकी लिस्ट दी है जिसे आप पढ़ सकते हैं और इसमें अपने कॉलेज अथवा इंस्टिट्यूट का नाम भी खोज सकते हैं.
SBI Education Loan Approved College/Institutes List – Click Here
Required Documents for SBI Education Loan
- 10वीं, 12वीं की मार्कशीट,
- Graduation Marksheet (If Applicable)
- Entrance Exam Result
- Admission Certificate (ID Card, Admission Letter)
- पाठ्यक्रम के लिए खर्च की तारीख
- Schedule of course expenses
- फीस शुल्क रसीद
- छात्रवृत्ति प्रदान करने वाले पत्र की प्रतियां
- गैप प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
- छात्र/माता-पिता/सह-उधारकर्ता/गारंटर की पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
- सह-आवेदक/गारंटर की परिसंपत्ति-देयता विवरण (7.50 लाख रुपये से अधिक ऋण के लिए लागू)
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार नंबर का प्रमाण
- मतदाता पहचान पत्र
- माता-पिता/गार्जियन/गारंटर के पिछले छह महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- छात्र/माता-पिता/सह-उधारकर्ता/गारंटर का पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट (विदेश में अध्ययन के लिए)
सैलरी वाले व्यक्तियों के लिए
- पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
- फॉर्म 16 या लेटेस्ट आईटी रिटर्न
सेल्फ एम्प्लोयी के लिए
- बिजनेस एड्रेस प्रूफ
- नवीनतम आईटी रिटर्न
SBI Education Loan से कितना अमाउंट मिल सकता है?
भारत में पढ़ने के लिए 1 लाख से लेकर 50 लाख तक का एजुकेशन लोन मिल सकता है. यह आपकी कोर्स और आपकी लग रही फीस के ऊपर निर्भर करता है कि आपको कितना एजुकेशन लोन मिलता है.
- Medical Courses: Upto Rs 30 lacs
- Other Courses: Upto Rs 10 lacs
विदेश में पढ़ने के लिए आप को अधिकतम 7.5 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है, लेकिन आपके खर्चा और पढ़ाई के आधार पर यह लोन 1.5 करोड़ रुपए तक भी जा सकता है.
SBI Education Loan की विशेषताएं
- आप अपने इस एजुकेशन लोन को 15 साल की एमआई के रूप में चुका सकते हैं.
- यह लोन आपको अपना कोर्स पूरा होने के बाद ही चुकाना है.
- आपको यह लोन चुकाने के लिए 12 महीने की छुट्टी भी मिलेगी.
- 20 लाख रुपए तक के लोन के लिए आपको किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी है.
- 20 लाख रूपये से ज्यादा के लोन के लिए आपको ₹10000 की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी.
- 7.5 लाख रूपये तक के लोन के लिए आपको अपने माता-पिता या गारंटर से किसी भी प्रकार की सिक्यूरिटी देने की जरूरत नहीं पड़ती है.
- 7.5 लाख रूपये से ज्यादा के लोन के लिए आपको माता-पिता अथवा गारंटर की सिक्योरिटी की जरूरत होगी.
- आपको अपना कोर्स पूरा होने के एक साल बाद इसका रीपेमेंट शुरू करना है.
SBI Education Loan Interest Rate
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एजुकेशनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट देना होता है आपकी लोन की राशि के अनुसार यह इंटरेस्ट रेट 8.15% से 8.65% के आसपास रह सकता है
SBI Education Loan Offline Apply
- आपको ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार अपनी सभी डाक्यूमेंट्स अपनी डिटेल्स सब कुछ लेकर अपने नजदीकी एसबीआई बैंक की शाखा में चले जाएं.
- यहां पर आपको लोन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करनी है.
- उसके बाद आप को बैंक से लोन के लिए आवेदन करने हेतु एक फॉर्म प्राप्त करना है.
- फॉर्म में आपसे आपकी पर्सनल और एजुकेशनल कई प्रकार की डिटेल पूछी जाएंगी उन्हें ध्यान पूर्वक दर्ज करें.
- फॉर्म के साथ सभी संबंधित दस्तावेज अटैच करें.
- उसके बाद आपको फॉर्म को बैंक में जमा करवा देना है.
- आपके द्वारा जमा किए गए फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा.
- सत्यापन पूरा होने के बाद आपको लोन राशि अप्रूव की जाएगी.
- एक बार जब लोन राशि अप्रूव हो जाएगी उसके बाद वह आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
SBI Education Loan Online Apply
आप यह एजुकेशनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करके भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको एसबीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. वहां पर आपको यह लोन लेने से संबंधित सभी इंस्ट्रक्शन आपकी भाषा में दिए हुए हैं. आप को दिए गए निर्देशों के अनुसार स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ते जाना है और SBI Education Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर लेना है.