RCF Recruitment 2023 : नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने हिंदी ब्लॉग रिक्रूटमेंट रिजल्ट में ! इस आर्टिकल के माध्यम से बात करने वाला हूँ RCF Recruitment 2023 के बारे में ! Rail Coach Factory (RCF) तरफ से बहुत ही अच्छा भर्ती निकल कर आ चुकी है | रेल कोच फैक्ट्री (RCF), कपुर्थाल्ला के तरफ से लाइट वोकल सिंगर (Light Vocal Singer) और की- बोर्ड आर्टिस्ट (Key Board Artist) के पदों के लिए निकाली गई है |
इस पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं | ये भर्ती रेल कोच फैक्ट्री (RCF) के कल्चरल कोटा (Cultural Quota) के द्वारा सिर्फ 2 पदों के लिए निकाली गई है | इच्छुक एवं योग्य आवेदक इन पदों पर ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जा चूका है | आवेदक इन पदों के लिए आवेदन 06 फ़रवरी 2023 (आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं |
तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस RCF Vacancy 2023 भर्ती के जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे – पदों का विवरण, आवेदन की तारीख, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, आवेदक का शैक्षणिक योग्यता, आवेदक का आवश्यक दस्तावेज और आवेदन कैसे करें की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है | इस रेल कोच फैक्ट्री (RCF) भर्ती से सम्बंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें |
RCF Recruitment 2023 : Overview
Article Name | RCF Recruitment 2023 : रेल कोच फैक्ट्री (RCF) के दो अलग अलग पदों पर आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया | |
Article Date | 16-01-2023 |
Authority | Rail Coach Factory (RCF), Kapurthalla |
Vacancy Name | RCF Recruitment 2023 |
Category | Recruitment |
Post Name | Light Vocal Singer And Key Board Artist |
No. Of Post | 2 |
Start Date Of Application | Already started |
Last Date Of Application | 06 Feb 2023 |
Application Mode | Offline |
Official Website | Click Here |
Rail Coach Factory Recruitment 2023 Post Details
Rail Coach Factory (RCF) तरफ से बहुत ही अच्छा भर्ती निकल कर आ चुकी है | रेल कोच फैक्ट्री (RCF), कपुर्थाल्ला के तरफ से लाइट वोकल सिंगर (Light Vocal Singer) और की- बोर्ड आर्टिस्ट (Key Board Artist) के पदों के लिए निकाली गई है | इस पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं | ये भर्ती रेल कोच फैक्ट्री (RCF) के कल्चरल कोटा (Cultural Quota) के द्वारा सिर्फ 2 पदों के लिए निकाली गई है | इच्छुक एवं योग्य आवेदक इन पदों पर ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |
- Total No. Post : 02
- Post Name : Light Vocal Singer And Key Board Artist
Post Name | No. Of Post |
Light Vocal Singer (Male & Female) | 01 |
Key Board Artist (Male & Female) | 01 |
Total No. Post | 02 |
Rail Coach Factory Recruitment 2023 Important Date
Rail Coach Factory (RCF) के तरफ से आई इस भर्ती में आवेदन करने की तिथि विभाग के द्वारा जारी कर दिया गया है | इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से माँगी गई है | आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है आवेदक इन पदों के लिए आवेदन 06 फ़रवरी 2023 (आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं |
- Start Date Of Application Submission : Already Started
- Last Date Of Application Submission : 06 Feb 2023
Rail Coach Factory Recruitment 2023 Application Fee
Rail Coach Factory (RCF) तरफ से आई इस भर्ती में आवेदन करने वाले आवेदकों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा | इस पदों पर आवेदन करने के लिए अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है | Gen/ OBC/ EWS वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपया रखा गया है | ST/ SC / PWD एवं सभी महिला आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क कुछ भी नहीं रखा गया है | आवेदन शुल्क का भुगतान की अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ें | जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है |
- Gen/ OBC/ EWS : 100/-
- ST/ SC / PWD : 0/-
- All Female Candidates : 0/-
Rail Coach Factory Recruitment 2023 Age Limit
RCF Vacancy 2023 के तहत आई इस भर्ती में आवेदन करने वाले आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है | आयु की गणना 01 -01-2023 को आधार मानकर की जाएगी | आयु सीमा में छूट सरकारी नियमानुसार लागू किया जायेगा | आवेदकों का जन्म 02 जनवरी 1993 से लेकर 01 जनवरी 2005 के मध्य होना चाहिए |
- Minimum Age Limit For Applicant : 18 Years
- Maximum Age Limit For Applicant : 30 Years
Also Read –
- Indian Coast Guard Assistant Commandant Recruitment 2023 – इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका
- LIC AAO Recruitment 2023: LIC में करियर बनाने का सुनहरा मौका, सहायक प्रशासनिक के पद बंपर भर्ती ।
- Bihar State Mining Corporation Limited Recruitment 2023 | बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड भर्ती के किए आवेदन शुरू, यहाँ से करें जल्द आवेदन |
Rail Coach Factory Recruitment 2023 Educational Qualification
RCF Vacancy 2023 के तहत आई इस भर्ती में आवेदन करने वाले आवेदकों का शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से 50% अंक के साथ 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |
- अगर आप SC/ST/Ex-Serviceman से तालुक रखते हैं तो आपको 50% 12वी कक्षा में लाना कोई अनिवार्य नहीं हैं | इसके साथ साथ आवेदन करने वाले आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त सस्थान से आईटीआई की डिग्री होना अनिवार्य हैं |
Rail Coach Factory Recruitment 2023 Important Documents
Rail Coach Factory (RCF) तरफ से आई इस भर्ती में आवेदन करने वाले आवेदकों के पास नीचे दी बताई गई सभी दस्तावेज का होना अनिवार्य है | जैसे –
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- ईमेल Id (Email Id)
- मोबाइल नंबर (Mobile No.)
How To Apply Rail Coach Factory Recruitment 2023
यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको बता दूँ कि इन पदों पर आप ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | ऑफलाइन आवेदन कैसे करें की पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई गई है | नीचे बताई गई स्टेप्स को फोल्ल्व कर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं |
- इसके लिए सबसे पहले आपको A4 पेपर पर आवेदन फॉर्म का प्रिंट ले लेना है |
- आवेदन फॉर्म डाउनलोड का लिंक नीचे बॉक्स में दिया हुआ है, वहाँ से आप डाउनलोड कर सकते हैं |
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को सही सही खुद से भरना है |
- इसके बाद आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता का सर्टिफिकेट व सपोर्ट अचीइवेमेंट सर्टिफिकेट को संलग्न करना है |
- इसके बाद आपको सभी को एक बार अच्छे से चेक कर लेना हैं, कोई गलती होने के बाद उसका जिम्मेदार सिर्फ व सिर्फ आप होंगे |
- अब आपको सभी कागजात को एक लिफाफा में डालकर नीचे दिए गए पता को उस पर लिखना है |
- और फिर आपको इसे पोस्ट के माध्यम से भेज देना है |
- आवेदक को फिर से बता दूँ कि आवेदन की अंतिम तिथि 06 फ़रवरी 2023 तक रखी गई है |
- आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि से पहले कार्यालय पहुंचना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन को मान्य नहीं माना जायेगा |
आवेदन भेजने का पता :
- General Manager (Personnel) Recruitment Cell, Rail Coach Factory, Kapurthala- 144602.
Rail Coach Factory Recruitment 2023 : Important Links
Download Notification & Application | Click Here |
Home Page | Click Here |
Official Website | Click Here |
सारांश
मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |