विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Chaibasa civil court vacancy 2023: चाईबासा सिविल कोर्ट में आई नई भर्ती , ऐसे करे आवेदन ।

Chaibasa civil court vacancy 2023  – 10 पास job  चाईबासा सिविल कोर्ट के तरफ से नोटिफिकेशन जारी हुआ है बहुत सारे अलग-अलग पोस्ट पर चाईबासा सिविल कोर्ट के द्वारा रिक्रूटमेंट निकाला गया है जो कैंडिडेट दसवीं पास किए हैं और चाहते हैं चाईबासा सिविल कोर्ट में जॉब करना तो उनके लिए यह सुनहरा मौका है चाईबासा सिविल कोर्ट बड़ी भर्ती दे रहा है चाईबासा सिविल कोर्ट वैकेंसी के बारे में पूरा डिटेल इस नोटिफिकेशन में पता चल जाएगा नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ें;

Chaibasa civil court vecancy 2023

Chaibasa civil court vacancy 2023: Overview

Post name चालक अनुसेवक
Article name Chaibasa civil court vacancy 2023  – 10 पास job

 

Artical category Jobs
Total vacancy 16
Authority Chaibasa civil court
Starting date 19 Jan 2023
Ending date 28 Feb 2023
Application mod Offline
Examination fee 00 ₹
Official website https://districts.ecourts.giv.in/Chaibasa
Guidelines for online apply Download

Chaibasa civil court vacancy 2023: Education qualification

चालक 10th pass और LMV driving licence
अनूसेवक Class 10th pass from an education boad
Age Minimum 18 year age and maximum 40 year age

Chaibasa civil court vacancy 2023: Vacancy 

Post चालक अनुसेवक
UR / GEN 04 01
EWS X X
OBC X X
ST 10 01
SC X X
TOTAL 14 02

वह सभी कैंडिडेट को चाईबासा सिविल कोर्ट वैकेंसी 2023 के तहत सेलेक्ट किया जाएगा जो कैंडिडेट 10वीं पास कर लिए हैं और उनका एज 18 साल से लेकर के 40 साल के बीच है अगर यह कठेरिया कैंडिडेट द्वारा पूरा किया जाता है तो वह इस सिलेक्शन प्रोसेस में सम्मिलित हो सकता है । चयन प्रक्रिया का फॉर्म अप्लाई करने का अंतिम तिथि 28 तारीख दूसरा महिना 2023 है

Chaibasa civil court vacancy 2023: Age limit

  • Minimum age limit 18 years old and maximum age limit 40  year old 18 years (As On 01.08.3022)
Category Maximum age limit
General un reserve 35
ओबीसी पिछड़ा वर्ग ( OBC ) – महिला 38
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति ( महिला एवं पुरुष ) 40

Chaibasa civil court vacancy 2023: Application fee

Category Application Fee
जनरल , ओबीसी , ईडब्ल्यूएस ₹00/-
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति (SC/ST) ₹00/-
महिला Exampted

How to apply for Chaibasa civil court vacancy 2023:

चाईबासा सिविल कोर्ट वैकेंसी 2023 के तहत जो उम्मीदवार प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं उन्हें दिनांक19.01.2023 से 28.02.2023 के बीच में अपना एप्लीकेशन फॉर्म फिल अप करना होगा और सलेक्शन प्रक्रिया में भाग लेना होगा चाईबासा वैकेंसी 2023 के लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन , एज लिमिट , एप्लीकेशन फि ,  सिलेक्शन प्रोसेस क्या क्या होने वाला है यह सब कुछ नीचे दिया गया है

  • सबसे पहले चाईबासा सिविल कोर्ट वैकेंसी 2023 का एप्लीकेशन फॉर्म ( notification )डाउनलोड करना होगा
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में खुद से a4 साइज पेपर पर सभी जानकारी हिंदी में भरे जिस तरह से पत्रक का में बताया गया है सेम टू सेम
  • इसके बाद पत्रक को डाउनलोड करें और अप्लीकेशन फॉर्म में हिंदी मैं लिखें और खुद का फोटो चिपका है
  • अब उम्मीदवार अपना लिखा हुआ आवेदन पत्र को स्पीड पोस्ट यहां से कार्यालय में जमा कर सकते हैं तथा इसमें सभी डॉक्यूमेंट की छाया प्रति सम्मिलित होनी चाहिए।
  • आवेदन पत्र भेजने का पता :-प्रभारी न्यायाधीश , व्यवहार नयायालय , पश्चिम सिंहभूम , चाईबासा
  • एक खाली लिफाफा जिसमें ₹40 का डाक टिकट लगा हुआ हो और उसमें पूरा पता लिखा होना चाहिए। सभी डॉक्यूमेंट का छाया प्रति उस लिफाफे के अंदर तथा फॉर्म को भरकर के कार्यालय में जमा करना होगा या बाई पोस्ट भेजना होगा लिफाफा के अंदर तीन एक्स्ट्रा फोटो भेजना होगा जिसमें एक फोटो फोरम के ऊपर सटा हुआ हो जबकि अन्य फोटो लिफाफे के अंदर हो ।
  • बुधवार को लिखा है कि ऊपर में आवेदित पद का नाम श्रेणी और विज्ञापन संख्या बड़े-बड़े एवं साफ अक्षरों में लिखना होगा एक उम्मीदवार केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकते हैं । अगर दो पद के लिए आवेदन करना है तो अलग से एक और लिफाफा भेजना होगा दूसरे पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को प्रपत्र क एवं ख देख कर के पढ़ करके स्वयं लिखित आवेदन देना होगा

Chaibasa civil court vacancy 2023: Required document

  • Aadhar card
  • service certificate
  • residential
  • domicile certificate
  • class 10th marksheet
  • Passport size photo
  • Date of birth proof

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट चाईबासा 2023 के प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा यह एप्लीकेशन फ्री होने वाली है तथा ऑफलाइन मोड में होगी जैसे आपको पोस्ट के जरिए भेजना होगा। अन्य सूचना जानकारी करने के लिए या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें office website

Chaibasa civil court vacancy 2023: Salary

Post Salary
चालक ₹19,900 – 63,200   ( leval-2 )
अनुसेवक ₹18,000 – 56,900 ( Leval-1 )

सारांश

ऊपर में दी गई है जितनी भी जानकारी है उस के माध्यम से आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से भर सकते हैं मैं आशा करता हूं कि एप्लीकेशन भरने में किसी प्रकार की आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी इस आर्टिकल में सारे प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताया गया है और महत्वपूर्ण लिंक भी डाले गए हैं जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार का समस्या से समाधान प्राप्त कर सकते हैं ।

Leave a Comment

Scroll to Top