Bihar Tax Department Recruitment 2023 : नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने हिंदी ब्लॉग Recruitmentresult.com पर | इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगें Bihar Tax Department Recruitment 2023 के बारे में | बिहार वाणिज्य कर विभाग के द्वारा बहुत हीं अच्छी भर्ती निकाली गयी है | यदि आप भी वाणिज्य कर विभाग, बिहार में संविदा के आधार पर कर विशेषज्ञ के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए बहुत हीं सुनहरा अवसर है | क्यूंकि वाणिज्य कर विभाग, बिहार के अंतर्गत प्रशिक्षण विशेषज्ञ के लिए 01 पद, कर विशेषज्ञ के लिए 02 पद और अंकेक्षक विशेषज्ञ के लिए 01 पद पर संविदा के आधार पर नियोजन हेतू ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन माँगी गयी है |
इच्छुक एवं योग्य आवेदक इन पदों के लिए आवेदन 28 जनवरी 2023 से लेकर 10 फ़रवरी 2023 (आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं | तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस Bihar Tax Department Recruitment 2023 भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे _ पदों का विवरण, महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदक का आयु सीमा, आवेदक का शैक्षणिक योग्यता, पे स्केल, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन कैसे करें आदि पूरे विस्तार से नीचे बताई गई है | इस भर्ती से संबंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
Bihar Tax Department Recruitment 2023 : Overview
Article Name | Bihar Tax Department Recruitment 2023 | बिहार वाणिज्य कर विभाग भर्ती के तीन अलग अलग पदों पर आवेदन 28 जनवरी से शुरू, जल्द करें आवेदन | |
Authority | वाणिज्य कर विभाग, बिहार |
Article Date | 29-01-2023 |
Post Type | Recruitment |
Post Name | प्रशिक्षण विशेषज्ञ, कर विशेषज्ञ और अंकेक्षक विशेषज्ञ |
Total Post | 04 |
Start Date | 28 Jan 2023 |
Last Date | 10 Feb 2023 |
Apply Mode | Offline |
Official Website | Click Here |
Bihar Tax Department Recruitment 2023 Post details
- Name Of Post : प्रशिक्षण विशेषज्ञ, कर विशेषज्ञ और अंकेक्षक विशेषज्ञ
- Total No. Of Post : 04
Name Of Post | No. Of Post |
प्रशिक्षण विशेषज्ञ (Training Specialist) | 01 |
कर विशेषज्ञ (Tax Specialist) | 02 |
अंकेक्षक विशेषज्ञ (Audit Specialist) | 01 |
Total No. Of Post | 04 |
Bihar Tax Department Recruitment 2023 Important Date
- Start Date for Application : 28 Jan 2023
- Last Date for Application : 10 Feb 2023
Bihar Tax Department Recruitment 2023 Application Fee
- Gen/ OBC/ EWS : Nil
- SC/ ST/ PwBD/ ExSM : Nil
- All Female Candidates : Nil
ये भी पढ़ें :
- LIC ADO Recruitment 2023: ( ADO ) पदों पर बंपर नई भर्ती, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन ?
- SSC MTS Recruitment 2023:- SSC MTS में हवलदार की 10,000 से अधिक भर्ती की नोटिफिकेशन हुई रिलीज, अभी जाने संपूर्ण जानकारी
- Yantra India Limited Apprentice Recruitment 2023 Notification – Apply for 5450 Vacancies
- LIC AAO Recruitment 2023: LIC में करियर बनाने का सुनहरा मौका, सहायक प्रशासनिक के पद बंपर भर्ती ।
Bihar Tax Department Recruitment 2023 Age Limit
- उम्र सीमा सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना के संकल्प ज्ञापन 1000 दिनांक 10/01/2015 में निहित प्रावधान के अनुरूप होगा |
Bihar Tax Department Recruitment 2023 Educational Qualification
- प्रशिक्षण विशेषज्ञ (Training Specialist) : बिहार वित्त सेवा के लेवल – 12 अथवा इससे ऊपर वेतनमान के सेवानिवृत्त पदाधिकारी | आवेदक को माल और सेवा कर अधिनियम 2017 के तहत कार्य करने का अनुभव प्राप्त हो | जिससे कि बिहार मॉल और सेवा कर अधिनियम 2017 के प्रभावी कार्यान्वयन, विश्लेषण एवं राजस्व संग्रहण के अनुश्रवण हेतु विभागीय संरचना को प्रभावकारी रुप दिया जा सके |
- कर विशेषज्ञ (Tax Specialist) : भारतीय प्रशासनिक सेवा / भारतीय राजस्व सेवा / बिहार वित्त सेवा के लेवल – 13 अथवा इससे ऊपर वेतनमान के सेवानिवृत्त पदाधिकारी | आवेदक को माल और सेवा कर अधिनियम 2017 के तहत कार्य करने का अनुभव प्राप्त हो | जिससे कि बिहार मॉल और सेवा कर अधिनियम 2017 के प्रभावी कार्यान्वयन, विश्लेषण एवं राजस्व संग्रहण के अनुश्रवण हेतु विभागीयसंरचना को प्रभावकारी रुप दिया जा सके |
- अंकेक्षक विशेषज्ञ (Audit Specialist) : बिहार विद सेवा के लेवल – 13 अथवा इससे ऊपर वेतनमान के सेवानिवृत्त पदाधिकारी | आवेदक को माल और सेवा के कर अधिनियम 2017 के तहत कार्य करने का अनुभव प्राप्त हो | जिससे कि बिहार मॉल और सेवा कर अधिनियम 2017 के प्रभावी कार्यान्वयन, विश्लेषण एवं राजस्व संग्रहण के अनुश्रवण हेतु विभागीय संरचना को प्रभावकारी रुप दिया जा सके |
Bihar Tax Department Recruitment 2023 Pay Scale
संविदा पर नियोजित होने वाले कर विशेषज्ञ का मासिक मानदेय सेवानिवृत्ति की तिथि को प्राप्त मूल वेतन + सेवानिवृत्ति के साथ अंतिम वेतन पर प्राप्त महंगाई भत्ता के योगफल के राशि में से पेंशन की राशि + सेवानिवृत्ति के समय पेंशन की राशि पर प्राप्त महंगाई भत्ता की राशि घटाने के बाद जो राशि प्राप्त होगी वही होगा, परंतु पेंशन पर महंगाई राशि का भुगतान होता रहेगा | मासिक मानदेय की यह राशि उक्त सेवानिवृत्त सरकारी सेवक के संविदा अवधि में कार्यरत रहने की तिथि तक स्थिर रहेगी | नियोजन की अवधि में सरकारी कार्यवस यात्रा किए जाने की स्थिति में यात्रा भत्ता एवं दैनिक भत्ता उस दर से हअनुमान्य होगा जो उसके धारित पद के लिए एक नियमित सरकारी सेवक को अनुमान्य है |
Bihar Tax Department Recruitment 2023 Selection Process
प्रशिक्षण विशेषज्ञ, कर विशेषज्ञ एवं अंकेक्षक विशेषज्ञ के पद पर संविदात्मक नियोजन हेतु प्राप्त आवेदनों पर सामान्य प्रशासन विभाग यह संकल्प संख्या – 1000, दिनांक 10/07/2015 में गठित राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा विचार किया जाएगा | चयन समिति की अनुशंसा पर वाणिज्य कर विभाग के समक्ष नियुक्ति प्राधिकार द्वारा संविदा के आधार पर नियोजन किया जाएगा | यह पद स्थाई स्थापना का भाग नहीं होगा |
Bihar Tax Department Recruitment 2023 Required Documents
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)
- पेंशन भुगतान आदेश (PPO) की अभिप्रमाणित छायाप्रति
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
How To Apply Bihar Tax Department Recruitment 2023
यदि आप भी इस पदों के लिए आवेदन करना चाहए हैं, तो ऑफलाइन के माध्यम से कर सकते हैं | ऑफलाइन आवेदन करने की पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई गयी है | नीचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत हीं आसानी से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं |
उपर्युक्त शर्तों के अधीन प्रशिक्षण विशेषज्ञ, कर विशेषज्ञ एवं अंकेक्षण विशेषज्ञ के पद पर नियोजन के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन संलग्न विहित प्रपत्र में बंद लिफाफे में दिनांक : 10/02/ 2023 तक आयुक्त को कोषांग, वाणिज्य कर विभाग, विकास भवन, बेली रोड पटना अवस्थित कार्यालय में जमा कर सकते हैं | निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा | आवेदन पत्र के लिफाफा के ऊपर “वाणिज्य – कर विभाग, बिहार में प्रशिक्षण विशेषज्ञ / कर विशेषज्ञ / अंकेक्षण विशेषज्ञ के संविदा आधारित पद पर नियोजन हेतु आवेदन” अंकित किया जाएगा |
Bihar Tax Department Recruitment 2023 : Important Links
For Form Download | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Home Page | Click Here |
Official Website | Click Here |
सारांश
मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |