विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Balika Samridhi Yojana 2023: बालिका समृद्धि योजना बेटियों की परवरिश के लिए मिलेगी आर्थिक सहायता

Balika Samridhi Yojana 2023: केंद्र सरकार की 1997 मे महिला एवं बाल विकास की नीतियों के तहत एवं बालिकाओं की सुबिधा के लिए स्कीम लागू किया गया है। जब बेटियों का जन्म होगा उस समय गर्भवती मां को योजना के तहत उन्हे 500 रुपये मिलेंगे और शिक्षा के लिए वार्षिक तौर पर छात्रवृत्ति की सुबिधा भी देगी। आज हम और बालिका समृद्धि योजना के बारे में बात करेंगे कैसे आप इन योजना का लाभ ले सके। योजना के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया सबकी जानकारी हम आपको देंगे उसके लिए जुड़े रहे हमारे साथ और अंत तक पढ़े हमारे Article को। Balika Samridhi Yojana 2023:

Balika Samridhi Yojana 2023: Overview

योजना का नाम बालिका समृद्धि योजना
योजना शुरू की गयी महिला बाल विकास विभाग द्वारा
योजना का उदेश्य BPL परिवारों की बेटियों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देना
योजना का लाभ BPL परिवारों की बालिकाओं को ये लाभ मिलेगा
राशि 300-1000
मंत्रालय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
ऑफिशियल वेबसाइट WCD

What is Balika Samridhi Yojana 2023? 

बेटियों की बेहतर परवरिश के लिए उनकी शिक्षा को पूर्ण करने के लिए केंद्र सरकार की ये लाभकारी योजना। बालिका समृद्धि योजना योजना में रेजिस्टर बालिकाओं का आर्थिक सहायता मिलेगी। उन्हे उनकी शिक्षा को पूर्ण करने का जरिया मिलेगा। गरीब परिवार की बेटियों को आगे बढ़ाने और शिक्षित करने के लिए सरकार उन्हे 300-10 रुपये तक आर्थिक सहायता मिलेगी। 

यह बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए ये योजना लाभकारी सिद्ध होगी। BPL श्रेणी वाले जो झुग्गी और झोपड़ी मे रहने वाले को योजना में कवर किया जायेगा। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के आने वाले परिवारों को भी योजना का लाभ मिलेगा। 

Read More

Balika Samridhi Yojana 2023 Benefits

बालिका समृद्धि योजना लाभ बालिकाओं को मिलेगा जो BPL परिवारों की होंगी। उन्हे ही इन योजना का फायदा मिलेगा। 

  • BPL श्रेणि के परिवारों की बालिकाओं को ही योजना के अंतर्गत लाभ मिलेगा। 
  • बालिकाओं का मान सम्मान बढ़ेगा अगर वो शिक्षित होंगी तो समाज मे लोग उन्हे सम्मान की नजर से देखेंगे।
  • बेटी के जन्म पर गर्भवती माँ को बालिका समृद्धि योजना के माध्यम से 500 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • देश के BPL परिवारों की अधिकतम दो बेटियों को ही योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने मे स्कीम का बहुत योगदान है। 
  • योजना का लाभ कक्षा 1 से 10वी तक की छात्राओं को मिलेगा जो उनके पढाई मे काम आयेगा। 
  • जब तक बालिकाये कानूनी तौर पर बालिका नही हो जाती है तब तक उन्हे योजना का लाभ लेती रहेंगी। 
  • 15 अगस्त 1997 के बाद जिन बालिकाओं का जन्म हुआ है वही इस योजना का लाभ ले पायेंगी। 

Balika Samridhi Yojana 2023 Scholarship Distribution

योजना के माध्यम से सरकार बालिकाओं को 300-1000 तक का Scholarship प्रतिवर्ष देगी, उन बालिकाओं को जो कक्षा 1-10 मे पढ़ रही होंगी उन्हे ही लाभ मिलेगा

  • कक्षा 1 से लेकर 3 तक की बालिकाओं को मिलेगा 300 रुपये तक की सहायता राशि जो उन्हे छात्रवृत्ति की तौर पर प्रदान की जायेगी। 
  • कक्षा 4 मे जाने पर बालिकाओं को 500 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। 
  • कक्षा पांचवी मे जाने के बाद बालिकाओं को 600 रुपये Scholarship के तौर पर दी जायेगी। 
  • छठवी और सातवी कक्षा में जाने के बाद बाद 700 रुपये छात्रवृत्ति के तौर पर सरकार देगी। 
  • कक्षा आठवी मे जाने के बाद 800 रुपये मिलेंगे। 
  • नौवी और दसवी मे जाने के बा 1000 रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी। 

Balika Samridhi Yojana 2023 Objectives

देश की गरीब परिवारों की बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना। हमने अकसर देखा है कि मां बाप के पास पैसा ना होने की वजह से वो अपनी बेटियों अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते है। बेटी और बेटो की बीच में वो बेटो को पढ़ाते है। क्योंकि उन्हे ऐसा लगता है की बेटियों की तो शादी हो जायेगी वो किसी और के घर चली जायेगी। इस सोच को बदलने के लिए सरकार अनेक प्रकार प्रयास कर रही है। बालिका समृद्धि योजना का उदेश्य भी यही है कि गरीब परिवारों की बेटियों को बेहतर शिक्षा दिला सके। देश में बालिकाओं को शिक्षित करना। बालिकाओं को उनकी पढाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। 

Balika Samridhi Yojana 2023 Eligibility

बालिकाओं को योजना का लाभ पाने के लिए कुछ योग्यता रखी गयी है, उसी के आधार पर उन्हे योजना का लाभ मिलेगा। बालिका समृद्धि योजना के लिए योग्यता से प्रकार होगी-

  • देश के BPL परिवार की बेटियां ही बालिका समृद्धि योजना का लाभ ले पाएंगी। 
  • बालिका समृद्धि योजना केवल बालिकाओं के लिए ही होगी। 
  • योजना का लाभ सिर्फ 15 August 1997 के बाद हुआ है BPL परिवारों मे वही इसका लाभ ले पाएंगी। 
  • एक परिवार की दी बालिका ही योजना का लाभ ले पाएंगी। 

Balika Samridhi Yojana 2023 Required Documents

योजना में आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज लगेंगे उसके ही आधार कार्ड आप योजना का आवेदन कर पाएंगे। आवेदन के समय आपको इन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जरूरी दस्तावेज क्या चाहिये वो नीचे दी गई है-

  • आधार कार्ड
  • राशन कॉर्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र

Balika Samridhi Yojana 2023 Statistics

साल बालिकाओं की संख्या
2004-5 2337
2003-4 7441
2002-3 6696
2001-2 9166
2000-1 2889
1999-2000 6673
1998-99 7765
1997-8 2738

Balika Samridhi Yojana 2023 Apply Process

  • आवेदन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट से जाके सारी जानकारी इकठ्ठा करनी होगी। 

Balika Samridhi Yojana 2023

  • योजना के आवेदन के लिए आपको आंगनवाड़ी केंद्र जाना होगा वही से आपको योजना के लिए आवेदन पत्र मिल जायेगा। 
  • अगर आप शहर मे रहते है तो आपको हेल्थ फंक्शनअरी मे जाना होगा और वहां जाकर आपको इस योजना का आवेदन पत्र लेना होगा
  • आवेदन पत्र को लेकर अच्छे से पढ़ना और भरना होगा और जो भी दस्तावेज लगेंगे उसकी कॉपी आप Attach कर दे। 
  • आवेदन फॉर्म को वही जमा कर देना होगा अब आपका आवेदन हो चुका है। 

निष्कर्ष

आज हमने आपको Balika Samridhi Yojana के बारे में ताकि आप भी आवेदन कर योजना का लाभ ले सके। हमने आपको बताया योजना क्या है, इसके लिए आवेदन कैसे करे, योग्यता क्या होंगी, दस्तावेज क्या चाहिये आदि सब बताया ताकि आप भी आवेदन कर ले और लाभ ले सके। और भी ऐसी जानकारी के लिए आप जुड़े रहे हमारे साथ और पढ़ते रहे हमारा Article। 

 

Leave a Comment

Scroll to Top