AU Bank Credit Card: AU Bank Credit Card प्राप्त करने के लिए आपको एयू बैंक की सभी पात्रताओ को पूरा करना होगा. यदि आप एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत लाभदायक होगा. एयू बैंक आपको अनेक प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. AU Bank Credit Card के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं. आज हम इस आर्टिकल में एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ, पात्रता, विशेषताएं, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया बताएंगे.
AU Bank Credit Card in Hindi
क्रेडिट कार्ड एक फाइनेंसियल कार्ड होता है. इस कार्ड के अंदर आपको बिना भुगतान के ट्रांजैक्शन की अनुमति दी जाती है. एयू क्रेडिट कार्ड में आपको एक लिमिट दी जाएगी. दी हुई लिमिट के अंदर आप ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. लिमिट खत्म होने के बाद आप ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं. आपको AU Bank Credit Card का भुगतान महीने के अंत में करना होता हैं. AU Bank Credit Card में लिमिट आवेदक के क्रेडिट हिस्ट्री, आवेदक की आय, सिबिल स्कोर जैसे कारकों पर निर्भर होती है. यदि आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है तो आपको क्रेडिट कार्ड में उतनी ही अधिक लिमिट मिलेगी. एयू बैंक अपने ग्राहकों की जरूरत के अनुसार अनेक प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है.
AU Bank Credit Card Highlight
कार्ड का नाम | AU Bank Credit Card |
बैंक | एयू बैंक |
ब्याज मुक्त अवधि | 45-60 दिनों की |
कार्ड चोरी या गुम होने पर | कार्ड देयता कवर |
शुल्क | कार्ड के आधार पर भिन्न |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.aubank.in |
Benefits of AU Bank Credit Card
एयू बैंक अपने कस्टमर को अनेक प्रकार के क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करता है. AU Bank Credit Card के लिए आवेदन करके आप एयू बैंक क्रेडिट कार्ड की सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
- क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप आसानी से किसी भी प्रकार का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.
- क्रेडिट कार्ड की सबसे खास बात यह होती है कि आपको तुरंत भुगतान नहीं करना होता है. क्रेडिट कार्ड का उपयोग लेने के बाद उसका भुगतान महीने के अंत में करना होता है.
- जब आप AU Bank Credit Card का इस्तेमाल किराना भुगतान, डिपार्टमेंटल स्टोर्स या अन्य जगह पर करते हैं तो आपको कैशबैक और रिवार्ड्स प्राप्त होंगे.
- रिवॉर्ड पॉइंट को रीडिम कर के अन्य जगह पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
- आप बिना किसी चिंता के इस कार्ड के द्वारा कैशलेस भुगतान कर सकते हैं.
- नए ग्राहकों को एयू बैंक क्रेडिट कार्ड लेने पर वेलकम एंड माइलस्टोन बेनिफिट्स प्रदान करता है.
- यदि आपका एयू बैंक क्रेडिट कार्ड कहीं चोरी हो जाता है या गुम हो जाता है तो आपको कंप्लीमेंट्री कार्ड लायबिलिटी कवर मिलता है जो आपके नुकसान की भरपाई करेगा.
- इस कार्ड के द्वारा आप जब भी कुछ खरीदते हैं तो इसके लिए आपको ब्याज नहीं देना होता है लेकिन आपको क्रेडिट कार्ड का भुगतान समय पर करना होगा.
- क्रेडिट कार्ड में आपको 45-60 दिनों की ब्याज मुक्त अवधि मिलती है.
- क्रेडिट कार्ड का लाभ आप खरीदारी, यात्रा, भोजन, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, मनोरंजन आदि अनेक जगह पर मिलता है.
Read Also –
- Bajaj Credit Card Apply Online 2023: क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये, बजाज क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है?
- Axis Bank Education Loan: इस बैंक से मिलेगा 75 लाख रूपये का एजुकेशन लोन, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
- Tata Capital Personal Loan 2023 | टाटा कैपिटल लोन क्या है और कैसे लें Loan, पूरी जानकारी सिर्फ एक क्लिक में
यू बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार
एयू बैंक ग्राहकों को जरूरत के अनुसार अनेक प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. सभी क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं अलग-अलग है.
- AU Bank LIT Credit Card
- AU Bank Zenith Credit Card
- AU Bank Vetta Credit Card
- AU Bank Altura Plus Credit Card
- AU Bank Altura Credit Card
AU Bank LIT Credit Card
- 1% ईंधन सरचार्ज के छुट का लाभ.
- क्रेडिट शिएल्ड – 2 लाख रूपये तक.
- खरीद सुरक्षा – 25,000 रूपये तक.
- इस कार्ड में आपको 50 लाख रुपए का हवाई दुर्घटना कवर मिलता है.
- इस कार्ड का उपयोग करके उपयोगिता बिल भुगतान पर 100 रूपये खर्च करने पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करें
- AU Bank LIT Credit Card का इस्तेमाल करके किराना और डिपार्टमेंटल स्टोर खर्च पर 100 रूपये खर्च करने पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करे.
- अन्य सभी जगहों पर इस कार्ड का उपयोग करके आप ₹100 के खर्च पर दो रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
- इस कार्ड के द्वारा जब आप प्रति कैलेंडर तिमाही में कम से कम ₹50000 खर्च करते हैं तो आपको 500 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट और एक लाख खर्च करने पर हजार बोनस पॉइंट का लाभ मिलता है.
- यह कार्ड आपके जन्मदिन पर एक खुदरा लेनदेन पूरा करने पर हजार बोनस रीवार्ड प्वाइंट देता है.
- आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट को शीर्ष ब्रांडों के ई-वाउचर, मर्चेंडाइज, मोबाइल / डीटीएच रिचार्ज, उड़ान / होटल बुकिंग आदि का लाभ लेने के लिए रीडीम कर सकते हैं.
- यदि आप 1 वर्ष में न्यूनतम 2.50 लाख रूपये खर्च करते हैं तो आपको 1000 रुपए के वाउचर प्राप्त होंगे.
- कार्ड जारी होने के 60 दिन के अंदर ₹30000 खर्च करने पर ₹2000 का वाउचर लाभ.
- देश के अंदर और बाहर 1,000+ एयरपोर्ट लाउंज में कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस उपयोग का लाभ.
- यात्रा, मनोरंजन आदि में अनेक प्रकार के ऑफर का लाभ.
- 50 लाख रूपये का हवाई दुर्घटना कवर.
- क्रेडिट कार्ड कहीं पर गुम हो जाने याद चोरी हो जाने पर कार्ड देयता कवर.
AU Bank Zenith Credit Card
- 5 लाख रूपये तक का क्रेडिट शिएल्ड.
- 50,000 रूपये तक का खरीद सुरक्षा.
- 2 करोड़ रूपये का हवाई दुर्घटना कवर.
- अंतर्राष्ट्रीय मार्क-अप शुल्क – 1.99%
- 1% ईंधन सरचार्ज छूट.
- कार्ड गुम हो जाने पर कार्ड देयता कवर.
- यदि आप 1 वर्ष में न्यूनतम 8 लाख रूपये खर्च करते हो तो आप एपिक्योर सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं.
- देश के अंदर और बाहर 1,000+ एयरपोर्ट लाउंज में कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस उपयोग का लाभ.
- वीज़ा कार्ड का उपयोग करके भारत के भीतर प्रति कैलेंडर तिमाही में 4 मानार्थ लाउंज का लाभ.
- इस कार्ड द्वारा 1 लाख रूपये खर्च करने पर 10,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करे.
- रेस्टोरेंट में ₹100 के खर्च पर 20 रीवार्ड प्वाइंट.
- डिपार्टमेंटल स्टोर, किराना स्टोर, अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन पर किए गए प्रत्येक ₹100 के खर्च पर 10 रीवार्ड प्वाइंट का लाभ.
- अन्य श्रेणी में किए गए प्रत्येक ₹100 के खर्च पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ.
AU Bank Vetta Credit Card
- उपयोगिता बिल भुगतान पर ₹100 के खर्च पर 10 रीवार्ड प्वाइंट्स का लाभ.
- डिपार्टमेंटल स्टोर किराना स्टोर पर ₹100 के खर्च पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ.
- अन्य श्रेणी पर किए गए ₹100 के खर्च पर दो रीवार्ड प्वाइंट्स का लाभ.
- जब आप इस कार्ड के द्वारा प्रति कैलेंडर तिमाही में ₹50000 के खुदरा खर्च करते हो तो आप 500 बोनस प्वाइंट्स प्राप्त कर सकते हैं.
- 1 लाख रूपये के खुदरा खर्च पर अतिरिक्त 1,000 बोनस रिवार्ड पॉइंट प्राप्त करें.
- अपने जन्मदिन के दिन एक खुदरा लेनदेन पर हजार बोनस रीवार्ड प्वाइंट.
- यदि आप कार्ड जारी होने के पहले 60 दिन के अंदर न्यूनतम ₹30000 खर्च करते हैं तो आपको ₹2000 का वाउचर प्राप्त होगा और एक वर्ष में आप न्यूनतम 2.50 लाख रुपए खर्च करते हैं तो आपको हजार रुपए के वाउचर प्राप्त होंगे.
- देश में या बाहर 1,000+ एयरपोर्ट लाउंज में कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस का लाभ प्राप्त करें.
- कार्ड गुम हो जाने या चोरी हो जाने पर कार्ड देयता कवर.
- 2 लाख रूपये तक का क्रेडिट शिएल्ड.
- 25,000 रूपये तक का खरीद सुरक्षा.
- 1% फ्यूल सरचार्ज छूट.
- 50 लाख रूपये का हवाई दुर्घटना कवर.
AU Bank Altura Plus Credit Card
- कार्ड जारी होने के 60 दिन के अंदर जब आप ₹10000 खर्च करते हो तो आपको ₹500 का वाउचर प्राप्त होगा.
- मर्चेंट आउटलेट्स पर किए गए सभी पीओएस रिटेल खर्चों पर 1.5% कैशबैक का लाभ.
- एक कैलेंडर दिमाग में जब आप ₹20000 या इससे अधिक खर्च करते हैं तो आपको 500 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं.
- कार्ड चोरी हो जाने पर कार्ड देयता कवर.
- 1% फ्यूल सरचार्ज छूट का लाभ.
Eligibility of AU Bank Credit Card
- AU Bank Credit Card के आवेदन के लिए आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए.
- AU Bank Credit Card के लिए सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए.
- आवेदन करने वाले की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदन करने के लिए एक स्थिर रोजगार होना चाहिए जिससे स्थिर आय आती हो.
- ऐडऑन कार्ड के लिए कार्ड धारक की आयु 18 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवश्यक दस्तावेज
- पहचान प्रमाण के लिए पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि में से कोई एक
- पता प्रमाण के लिए पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, बिजली का बिल, आधार कार्ड आदि.
- आय का प्रमाण के लिए फॉर्म 16, नवीनतम वेतन पर्ची, आयकर रिटर्न दस्तावेज आदि.
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- अन्य डॉक्यूमेंट
AU Bank Credit Card Charges
कार्ड का नाम | जोइनिंग/वार्षिक सदस्यता शुल्क प्रति वर्ष (जीएसटी को छोड़कर) | ब्याज शुल्क (जीएसटी को छोड़कर) |
---|---|---|
Altura | 199 रूपये | 3.49% प्रति माह (41.88% सालाना) |
Altura + | 499 रूपये | 3.49% प्रति माह (41.88% सालाना) |
Vetta | 2,999 रूपये | 3.49% प्रति माह (41.88% सालाना) |
Zenith | 7,999 रूपये | 1.99% प्रति माह (सालाना 23.88%) |
LIT | Lifetime Free | 3.49% प्रति माह (41.88% सालाना) |
Additional Card Fee | Lifetime Free (up to 4 per Credit Card account) |
Cash Advance Charges | Cash Advance Charges 2.5% of amount withdrawn, subject to a minimum of ₹ 100 |
Fuel Transaction Surcharge | (a) नीचे दिए गए कार्डों के लिए 400 से 5,000 के बीच लेनदेन के लिए 1% ईंधन सरचार्ज छुट: Altura: अधिकतम ₹ 100 प्रति स्टेटमेंट माह Altura Plus: अधिकतम ₹ 150 प्रति स्टेटमेंट माह Vetta: अधिकतम ₹ 250 प्रति स्टेटमेंट माह. (b) जेनिथ कार्ड के लिए – सभी लेनदेन के लिए 1% ईंधन अधिभार वापस किया गया. (c) एलआईटी क्रेडिट कार्ड पर ईंधन अधिभार छूट लागू नहीं |
रेलवे टिकट खरीद शुल्क | जैसा कि भारतीय रेलवे / आईआरसीटीसी द्वारा निर्धारित किया गया है |
ब्याज मुक्त अवधि | नकद निकासी के लिए 48 दिनों तक लागू नहीं |
ओवरलिमिट शुल्क | ओवरलिमिट राशि का 2.5%, न्यूनतम ₹500 |
Minimum Amount Due | पूर्ण ईएमआई और पिछले महीने की बकाया राशि सहित कुल देय राशि का 5% या न्यूनतम ₹100, |
बाहरी चेक प्रोसेसिंग शुल्क | 25 रूपये |
Late Payment Charges
कुल देय राशि/विवरण शेष | देर से भुगतान शुल्क |
---|---|
Less than or equal to ₹ 100 | Nil रूपये |
Above ₹ 100 and up to ₹ 500 | 100 रूपये |
Above ₹ 500 and up to ₹ 5,000 | 500 रूपये |
Above ₹ 5,000 and up to ₹ 10,000 | 700 रूपये |
Above ₹ 10,000 and up to ₹ 20,000 | 800 रूपये |
Above ₹ 20,000 and up to ₹ 50,000 | 900 रूपये |
Above ₹ 50,000 | 1,100 रूपये |
Apply Online for AU Bank Credit Card
- एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए सबसे पहले आपको एयू बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको Cards के ऑप्शन में क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एयू बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आ जाएगी.
- अब आपको जिस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना है उस पर क्लिक करें.
- आवेदन करने के लिए आपको Apply Now के ऑप्शन पर Click करना होगा.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक Form ओपन होगा.
- इस फॉर्म में आपको सभी जानकारी दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एयू बैंक के कर्मचारी द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा और आपके AU Bank Credit Card की प्रक्रिया को आगे जारी किया जाएगा.
Offline Process for AU Bank Credit Card
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको एयू बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा. वहां पर आपके दस्तावेजों को वेरीफाई किया जाएगा और आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी. इसके बाद आप आवेदन कर सकते हैं.
AU Bank Credit Card आवेदन की स्थिति को कैसे चेक करें?
- सबसे पहले एयू बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
- वेबसाइट के होम पेज पर Credit Card के ऑप्शन पर Click करें.
- अब Check Application Status के विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपने एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति सामने आ जाएगी.
AU Bank Credit Card Toll Free Number
- टोल फ्री नंबर: 1800 1200 1500
- नॉन-टोल फ्री नंबर: 0141-7141100 / 0141-4455000
Email ID:
- creditcard.support@aubank.in
- creditcard.priority@aubank.in (For Vetta and Zenith customers)
- customercare@rewardz.aubank.in (Reward Points related)
- corpcc.support@aubank.in (For Commercial Credit Cards customers)