विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Treatment & Disease list of Ayushman Bharat Yojana 2023 – आयुष्मान भारत योजना के तहत किन बीमारियों का इलाज किया जाता है?

Treatment & Disease list of Ayushman Bharat Yojana 2023: केंद्र सरकार द्वारा Ayushman Bharat Yojana को शुरू किया गया है. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक साल ₹500000 तक का मुफ्त में इलाज करवाया जा सकता है. इस योजना के अंतर्गत 1578 से भी ज्यादा बीमारियां और शारीरिक समस्याओं का इलाज किया जाता है. इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर के लाभार्थी फ्री में अपनी गंभीर बीमारी का इलाज करवा सकता है. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Ayushman Bharat Yojana के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.Treatment & Disease list of Ayushman Bharat Yojana 2023

Ayushman Bharat Yojana के तहत किन बीमारियों का इलाज किया जाएगा

Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत 1578 प्रकार की बीमारियों को शामिल किया गया है. सभी बीमारियों की सूची हम आपको नीचे टेबल में प्रदान करने जा रहे हैं.

क्रम स्वास्थ्य समस्या (speciality)
का प्रकार
स्पेशलिटी में शामिल
ट्रीटमेंट पैकेजों की संख्या
ट्रीटमेंट पैकेजों में शामिल
चिकित्सा प्रक्रियाओं की संख्या
1. Burns Management
(जलने-कटने या घाव संबंधी
शारीरकि समस्याओं का इलाज)
6 20
2. Cardiology
(हृदय रोग से जुड़े इलाज)
20 26
3. Cardiothoracic & Vascular surgery
(हृदय-छाती और वाहिकाओं से जुड़े इलाज )
34 113
4. Emergency Room Packages
(आपातकालीन रूम पैकेज)
(जिनमें 12 घंटे से कम भर्ती की जरूरत हो)
3 4
5. General Medicine
(सामान्य चिकित्सा से जुड़े इलाज )
76 98
6. General Surgery
(सामान्य आॉपरेशन वाले इलाज)
98 152
7. Interventional Neuroradiology
(आंतरिक तंत्रिका विकिरण
संबंधी इलाज)
10 15
8. Medical Oncology
(कैंसर से जुड़े इलाज)
71 263
9. Mental Disorders
(मानसिक विकारों से जुड़े इलाज)
10 10
10. Neo-natal care Packages
(नवजात शिशुओं से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
10 10
11. Neurosurgery
(मस्तिष्क व तंत्रिका तंत्र से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
54 82
12. Obstetrics & Gynecology
(प्रसूति/प्रजनन अंगों से जुड़ी
समस्याओं का इलाज )
59 77
13. Ophthalmology
(आंखों से जुड़ी समस्याओं
का इलाज)
40 53
14. Oral and Maxillofacial Surgery
(मुख, जबड़े, चेहरे से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
7 9
15. Orthopaedics
(विकलांगता से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
71 132
16. Otorhinolaryngology
(कान, नाक और गले से
संबंधित समस्याओं का इलाज)
35 78
17. Pediatric Medical management
(छोटे बच्चों से जुड़े इलाज )
46 65
18. Pediatric surgery
(छोटे बच्चों का ऑपरेशन)
19 35
19. Plastic & Reconstructive Surgery
(प्लास्टिक सर्जरी और अंग सुधार
संबंधी सर्जरी वाले इलाज)
8 12
20. Polytrauma
(गंभीर चोटों के कारण शरीर में
पैदा हुईं समस्याओं का इलाज)
10 21
21. Radiation Oncology
(कैंसर का रेडिएशन थेरेपी से इलाज)
14 35
22. Surgical Oncology
(कैंसर का ऑपरेशन)
76 120
23. Urology
(मूत्र रोग से जुड़े इलाज)
94 143
24. Unspecified Surgical Package
(अन्य कोई रोग जो ऊपर बताई गई
Specialities में शामिल नहीं है)
1 1
योग (Total) 24 872 1574

इस योजना के अंतर्गत कौन से खर्चो को चिकित्सा व्यय माना जाएगा?

  • दवाओं पर हुआ खर्च
  • जांच पर हुआ कर्ज
  • परामर्श पर हुआ खर्च
  • इलाज पर हुआ खर्च
  • नर्सिंग होम में ठहरने का खर्च
  • भोजन पर हुआ खर्च

Read Also-

HBP 1.0 और HBP 2.0 क्या हैं?

HBP 1.0- जब भारत सरकार द्वारा Ayushman Bharat Yojana की शुरुआत की गई थी तो इस योजना के अंतर्गत कुल 1393 तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज किया जाता था. इनमें से 1,083 पैकेज सर्जिकल + 309 पैकेज मेडिकल + 1 पैकेज अन्य बीमारियों के लिए थे. पहली बार जारी की गई सूची को HBP 1.0 का नाम दिया गया.

HBP 2.0- इस योजना के अंतर्गत पहली सूची में सुधार करके दूसरी सूची को तैयार किया गया. इसके अंतर्गत कुल 1574 प्रकार के उपचार पर के शामिल किए गए हैं. इसमें 872 उपचार पैकेज में से 612 पैकेज सर्जरी और 260 पैकेट चिकित्सा से संबंधित शामिल किए गए हैं. इस दूसरी लिस्ट को HBP 2.0 का नाम दिया गया.

Ayushman Bharat Yojana के तहत कौन फ्री में इलाज करवा सकता है?

SECC सूचीबद्ध नागरिक- गरीब और वंचित श्रेणी से संबंधित लोगों की योजना में आवेदन करके फ्री में इलाज करवा सकते हैं. जिनके नाम 2011 की SECC लिस्ट में दिखाई देते हैं उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा. इस लिस्ट में लगभग 10.4 करोड़ परिवार शामिल हैं. इसके अंतर्गत लगभग 50 करोड़ लोग आते हैं.

ESIC लाभार्थी- ESIC के तहत उपचार का लाभ पाने वाले कर्मचारी भी इस योजना में आवेदन करके फ्री में इलाज करवा सकते हैं. इसके अंदर 113 जिलों के 1.35 करोड़ लाभार्थी शामिल है.

सुरक्षा कर्मी- इस योजना के अंतर्गत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मचारी फ्री में इलाज करवा सकते हैं.

Ayushman Bharat Yojana लिस्ट में अपना नाम देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.

Disease list of Ayushman Bharat Yojana

  • होम पेज पर आपको Am I Eligible के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा जिसमें आपको लॉगइन बॉक्स दिखाई देगा.
  • लॉगइन बॉक्स में मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करके Generate OTP के बटन पर क्लिक करें.

Disease list of Ayushman Bharat Yojana

  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे बॉक्स में दर्ज करके सही का निशान लगाएं.
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक सर्च बॉक्स खुलेगा.
  • इसमें आपको सिलेक्ट स्टेट और सिलेक्ट कैटेगरी का विकल्प दिखाई देगा.
  • सिलेक्ट स्टेट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद राज्यों के नामों की लिस्ट मिल जाएगी.
  • इसमें अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको आयुष्मान योजना की लिस्ट चेक करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप आसानी से किसी भी विकल्प का चयन करके Ayushman Bharat Yojana List देख सकते हैं.

सारांश

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Ayushman Bharat Yojana List चेक करने के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है. हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल की जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी. इस आर्टिकल को लाइक, शेयर और कमेंट करना ना भूले और हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे.

Important Links

Official Website Click Here
Download List PDF Click Here
Check Name in List Click Here

Leave a Comment

Scroll to Top