विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Bihar Government New Scheme 2023: बिहार सरकार की नई योजना फ्री ट्रेनिंग और 3000 स्कॉलरशिप ,जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन

Bihar Government New Scheme 2023: दोस्तों, जैसा की आप सभी को पता हैं की बिहार सरकार समय समय पर अलग अलग प्रकार की योजनायें की शुरुआत करते आ रही हैं | ऐसे में बिहार सरकार के तरफ से यह योजना उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसन्धान संस्थान के तरफ से चलाई गयी है | बिहार सरकार के द्वारा शुरू किये गए इस योजना के तहत राज्य के युवाओ को अलग-अलग प्रकार के शिल्प कलाओं में मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमे  इस योजना के तहत प्रति माह छात्रवृति के रूप में कुछ पैसे भी दिए जाते है | इसके आलावा भी इस योजना के तहत और भी बहुत सारे फायदे दिए जाते है | जिसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |Bihar Government New Scheme 2023

इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता बहुत कम रखी गयी है | अगर आप 7वीं पास है, तो आप इस योजना के तहत लाभ ले सकते है | तो आइये, इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे- इस योजना के तहत कौन से शिल्प कलाएं सिखाई जाती है इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे आदि नीचे पुरे विस्तार से बताया गया है, इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Bihar Government New Scheme 2023 Overview

Post Name Bihar Government New Scheme 2023
Post Date 28 May 2023
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name Bihar Government New Scheme
Apply Mode Online /Offline
Scholarship amount 3000/-
Education qualification 7th Pass
Age limit 16 – 40 years.
Official website https://umsas.org.in/

Bihar Government New Scheme 2023 Important dates

  • Start date for online apply :- Already Started
  • Last date for online apply :- 15/06/2023
  • Exam Date :- 21/06/2023
  • Apply Mode :- Online

Bihar Government New Scheme 2023

Bihar Government New Scheme 2023 Skill Course Name 

Sl.no. Skill Number of post
1 मधुबनी (मिथिला) पेंटिंग 50
2 टिकुली पेंटिंग 25
3 मंजुषा पेंटिंग 25
4 पेपरमैशी शिल्प 20
5 मृणमय (टेराकोटा) 20
6 एप्लिक/ कशीदाकारी 20
7 काष्ठ तक्षण / काष्ठ खिलौना 20
8 रंगाई छपाई (ब्लॉक प्रिंटिंग) 20
9 सुतबुनाई 20
10 पाषाण (स्टोन) शिल्प 20
11 मेटल क्राफ्ट 202
12 सिक्की कला
13 सेरामिक शाखा 20
14 वेणु शिल्प 20
15 गुड़िया शाखा 20
16 जूट शाखा 20
17 चर्म शिल्प 20
18 Total Number of post 400

Bihar Government New Scheme 2023 Application fee

  • General/OBC/EWS :– NA
  • SC/ST :- NA

Bihar Government New Scheme 2023 Benefits

बिहार सरकार के द्वारा शुरू किये गए इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 1000/- रूपये की छात्रवृति प्रदान की जाएगी जिसके तहत इस योजना के तहत पटना नगर निगम क्षेत्र के बाहर के 110 महिला प्रशिक्षार्थियो को छात्रावास आवंटित होने की स्थिति में भोजन एवं अल्पाहार हेतु प्रति माह 1500/- रूपये की राशी अलग से दी जाएगी | इस योजना के ठाट पटना नगर निगम क्षेत्र के भार के पुरुष प्रशिक्षार्थियो को आवासीय एवं भोजन हेतु प्रतिमाह 2000/- रूपये की राशी दी जाएगी | इस योजना के तहत प्रशिक्षण एवं निशुल्क प्रशिक्षण सामग्री दी जाएगी |

Bihar Government New Scheme 2023 Education qualification

बिहार सरकार के द्वारा शुरू किये गए इस योजना में आवेदन करने वाले आवेदक की शैक्षणिक योग्यता विभाग के तरफ से निर्धारित कर दी गयी हैं | अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने वाले आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 7वीं उत्तीर्ण होना चाहिए | इस योजना के तहत लाभ के लेने से पहेल आवेदक किसी भी संसथान में पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया हुआ होना चाहिए |

Bihar Government New Scheme 2023 Important documents

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • जन्म प्रमाण पत्र

Bihar Government New Scheme 2023 Age limit

  • Minimum age limit :- 16 years.
  • Maximum age limit :- 40 years.

How To Apply Bihar Government New Scheme 2023

दोस्तों, अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गयी हैं | आप नीचे बताई गयी स्टेप को फॉलो करके इस योजना में आवेदन कर सकते हैं |

ऑनलाईन आवेदन दिनांक 15.06.2023 तक स्वीकृत किया जायेगा। इसके लिए आवेदन करने का लिंक आपको निचे मिल जायेगा | जिसके माध्यम से आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है |
प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रायोगिक / योग्यता प्रमाण-पत्र की जाँच के आधार पर किया जायेगा। दिनांक 21.06.2023 को पूर्वाहन 10:30 बजे से संस्थान के संबंधित शाखाओं में आवेदक / आवेदिकाओं का प्रायोगिक / साक्षात्कार परीक्षा ली जायेगी, जिसमें सभी प्रमाण-पत्रों यथा आवासीय, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति की एक कॉपी के साथ उपस्थिति अनिवार्य है।

Bihar Government New Scheme 2023 Important Links

Home Page Click Here
For Online Apply  Click Here
Check Official Website  Click Here
Official Website  Click Here

Read This

सारांश

मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस  like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |

धन्यवाद !!!

Leave a Comment

Scroll to Top