विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2023: एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन, योग्यता, डाक्यूमेंट्स

Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2023: बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा की गई है। राज्य सरकार ने इस योजना को राज्य के किसानों के लिए शुरू किया है। क्‍योंकि कई बार अत्‍यधिक वर्षा से, तूफान से, अत्‍यधिक गर्मी से, या फसल पकने के समय कभी वर्षा ही नहीं होती, या जंगल में आग लगने से, या बाढ़ जैसी किसी प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती हैं। इसलिए किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। फसल के लिए खेत जोतने से लेकर कीटनाशक (pesticides), खाद, पानी, बीज और बहुत सी चीजों में धन की हानि होती है।

Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2023
Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2023

जब इस तरह की आपदाओं से फसल खराब हो जाती है तो सरकार किसानों को इस नुकसान से राहत दिलाने के लिए आर्थिक सहायता देती है। इस बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 (Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2023) के अंतर्गत जिन किसानों की फसल खराब हो जाती है उन्हें अधिकतम 13500 रुपये प्रति हेक्टेयर की आर्थिक/आर्थिक सहायता दी जाती है।

Bihar Krishi Input Subsidy Scheme 2023

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना (Bihar Krishi Input Subsidy Scheme 2023) में राज्य के जिन किसानों की फसल किसी भी प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सूखा, आग, ओलावृष्टि से खराब हो जाती है, उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चाहे आर्थिक समस्या हो या कोई और, केवल खेती करने वाले परिवारों के पास खेती और फसल के अलावा आय का कोई दूसरा स्रोत नहीं है।

फसलों के खराब होने से किसानों की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है, ऐसे में वे नई फसल नहीं बो सकते हैं। ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसी आर्थिक सहायता के लिए सरकार द्वारा यह बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना प्रारंभ की गई है। जिसके तहत राज्य के किसानों को यह लाभ उपलब्ध कराया जा सकता है।

यह वित्तीय सहायता राज्य सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदाओं एवं स्थानीय आपदाओं के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानदण्ड के आधार पर दी जायेगी। साथ ही योजनान्तर्गत कृषकों को तीन भागों/श्रेणी में रखा गया है-
1. स्वयं भूस्वामी, 2. वास्तविक कृषक, 3. स्वयं भूस्वामी+वास्तविक कृषक।

इन तीन श्रेणियों में से आवेदक कृषक किसी एक वर्ग के अंतर्गत आवेदन कर सकता है। जिन किसानों की फसल अतिवृष्टि या बाढ़ के कारण खराब हुई है। उन किसानों को असिंचित फसल क्षेत्र के लिए रु. 6,800 प्रति हेक्टेयर और सिंचित फसल विफलता के लिए रु. 13,500 प्रति हेक्टेयर दिया जाता है। तथा कृषि योग्य भूमि में, जहाँ गाद/बालू का जमाव (3 इंच से अधिक) हो, इस भूमि पर 12,200 रुपये प्रति हेक्टेयर का अनुदान प्रदान किया जाता है।

Short Details of Krishi Input Anudan Yojana 2023

आर्टिकल का नाम बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023
राज्य बिहार
योजना का नाम कृषि इनपुट अनुदान योजना
के द्वारा बिहार सरकार द्वारा
लाभ लेने वाले राज्य के किसान
योजना का उद्देश्य राज्य के किसानों को फसलों की बर्बादी के लिए मदद राशि प्रदान करना
प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
साल 2023
ऑफिसियल वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in

कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 का उद्देश्य

जैसा कि आप जानते हैं कि राज्य में कई ऐसे लोग हैं जो कृषि करते हैं और किसानों की फसलों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ता है। जिसके कारण बहुत से किसान आत्महत्या कर लेते हैं, इन सभी समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार ने कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 की शुरुआत की है। इस योजना के तहत बारिश, तूफान और ओलावृष्टि से फसल क्षति के लिए किसानों को अधिकतम 13,500 रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा। कृषि इनपुट सब्सिडी योजना (Krishi Input Subsidy Scheme)के माध्यम से किसानों को प्राकृतिक आपदा (natural calamity) से हुए नुकसान की भरपाई बिहार सरकार द्वारा की जाएगी।

New Update

गरमा 2023 की दलहन एवं तिलहन फसल का ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) दिनांक 04-01-2023 से 15-02-2023 तक समस्त जनपदों में किया जा रहा है।

Bihar Krishi Input Subsidy Scheme 2023 के लाभ

  • बिहार कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के तहत असिंचित क्षेत्र में फसल को 6800 रुपये प्रति हेक्टेयर और सिंचित क्षेत्र के किसान को 13500 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जाएगा।
  • बालू/गाद की सघनता 3 इंच से अधिक होने पर कृषि योग्य भूमि पर 12,200 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जायेगा।
  • एक किसान अधिकतम दो हेक्टेयर (2 hectares)तक अनुदान ले सकता है।
  • Bihar Krishi Input Subsidy Scheme 2023 के तहत प्रभावित किसान (affected farmer) को इस योजना में Minimum ₹1000 का अनुदान दिया जायेगा।
  • Bihar Krishi Input Subsidy Scheme के तहत सब्सिडी की राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाती है, ऐसी स्थिति में आपके खाते में आधार कार्ड के माध्यम से ही पैसा भेजा जाएगा।
  • राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहते है वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।
  • कृषि इनपुट सब्सिडी योजना 2023 का लाभ (Benefit) लेने के लिए सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित (Sure) करना होगा कि आपका जिला सूखा (drought) घोषित हुआ है या नहीं इसकी जानकारी आप अपने प्रखंड (block) में जाकर ले सकते हैं।

योजना में मिलने वाली अनुदान राशि

बिहार कृषि अनुदान योजना के तहत मिलने वाले अनुदान राशि कितनी होगी, इसकी जानकारी यहां इस टेबल पर दी गई है।

भूमि का प्रकार जमीन का क्षेत्रफल अनुदान राशि
शाश्वत भूमि पर प्रति हेक्टेयर 18,000
सिंचित भूमि पर प्रति हेक्टेयर 13,500
असिंचित भूमि पर प्रति हेक्टेयर 6,800

Krishi Input Anudan Yojana 2023 हेतु आवश्यक पात्रता

जो इच्छुक उम्मीदवार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 (Krishi Input Anudan Yojana 2023) के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें कुछ आवश्यक पात्रता पूरी करनी होगी जिसके बारे में हम आपको नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से बताने जा रहे हैं। यह योग्यता इस प्रकार है-

  • आवेदनकर्ता बिहार (Bihar) राज्य का मूल निवासी (Permanent Resident) होना चाहिए।
  • किसान के पास खेती योग्य जमीन होना अनिवार्य है।
  • अगर आपके पास जमीन के कागजात हैं तभी आप योजना के लिए पात्र माने जाएंगे।
  • यदि कृषक बटाईदार (साझेदारी कृषक) है तो उसमें खेतिहार (अन्य किसान) सम्मिलित होगा तथा यदि उसके पास स्वयं की भूमि है तो ऐसी स्थिति में उसके पास भूमि के कागजात तथा एक शपथ पत्र (जिसमें लिखा हो कि उसने कही से भी अनुदान नहीं लिया है) अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

Krishi Input Anudan Yojana 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदकों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिसके बारे में हम आपको नीचे दी गई टेबल के माध्यम से बताने जा रहे हैं। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आप योजना का आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • भूमि के कागजाद
  • बैंक खाता नंबर व IFSC कोड
  • रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पास बुक
  • मूलनिवास प्रमाण पत्र
  • घोषणा पत्र

READ ALSO:

उत्तर प्रदेश आपदा राहत सहायता योजना 2023 | ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म, लाभ, पात्रता

Bihar Krishi Input Anudan Yojana के तहत आवेदन कैसे करे?

राज्य के जो इच्छुक Farmers, Bihar Krishi Input Subsidy Scheme 2023 के तहत Apply करना चाहते हैं तो वह नीचे दिए गए तरीके को अपनाएं।

  • सर्वप्रथम आवेदक को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, कृषि विभाग, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।

  • इस होम पेज पर आपको ऑनलाइन अप्लाई करने का विकल्प दिखाई देगा। इस ऑप्शन में से आपको कृषि इनपुट अनुदान का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इस पेज पर आपको किसान पंजीकरण संख्या भरनी होगी । पंजीकरण संख्या भरने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आगे बढ़ने से पहले, वे उसी पृष्ठ पर दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को अवश्य पढ़ें। Search बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर आवेदन पत्र (Application Form) खुल जाएगा।
  • आपको इस आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, आयु, पता, आधार संख्या, पंचायत, किसान की श्रेणी, जन्म तिथि, पिता का नाम आदि भरनी होगी।

पूरा आवेदन पत्र भाग 2

  • फार्म के दूसरे भाग में, किसानों को अपनी भूमि की जानकारी जैसे भूमि का क्षेत्रफल (दशमलव में अधिकतम 2 हेक्टेयर), किसान का प्रकार और फसल के नुकसान का कारण भरना चाहिए।
  • फार्म के तीसरे भाग में कृषकों को उपलब्ध करायी गयी जगह में कृषि योग्य भूमि का विवरण भरना होता है। इसके बाद उन्हें डिक्लेरेशन पार्ट भरना होगा और “OTP” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इस ओटीपी को आपको आवेदन फॉर्म में भरना होगा। किसानों को अब स्व-घोषणा फॉर्म का चयन करना होगा और जांच करनी होगी कि उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड किए हैं या नहीं।
  • इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करना होगा। और फिर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा, आपको इस नंबर को सुरक्षित रखना है।

Bihar Krishi Input Subsidy Scheme 2023 Registration Process

  • सबसे पहले आपको कृषि विभाग बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • इसके बाद Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2023

  • अब आपको Register के Option पर Click करना होगा।
  • इसके बाद आपको Authentication Type सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जायेगा।
  • आपको इस Page पर पूछी गई सभी Important Information जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी etc दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी जरूरी दस्तावेज (Important Documents) अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद आपको Register के Option पर Click करना होगा।
  • इस तरह से आप रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

आवेदन की स्थिति कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको योजना की बिहार कृषि की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको आवेदन की स्थिति/प्रिंट सेक्शन दिखाई देगा आपको इस सेक्शन पर क्लिक करना होगा और फिर इस सेक्शन से इनपुट सब्सिडी स्टेटस का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस पर Click करना है।
  • इस पेज पर आपको अपना एप्लिकेशन नंबर भरना होगा और फिर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति दिखाई देगी।

संपर्क विवरण

Email ID- dbtcellagri@gmail.com

Contact number- 0612-2233

संपर्क सूत्र PDF

Quick Links

Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here

FAQs about Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2023

बिहार कृषि अनुदान योजना किन किसानों के लिए प्रारंभ की गई है ?

यह बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना राज्य सरकार के द्वारा राज्य के उन किसानों के लिए शुरू की गई है जिनकी फसल किसी प्राकृतिक आपदा के कारण नष्ट हो जाती है। फसल खराब होने की स्थिति में सरकार किसानों को अनुदान देती है। योजना के तहत राज्य के वे किसान ही आवेदन कर सकते हैं जिनकी फसल नष्ट हो गई है।

बिहार कृषि अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करे ?

अगर आपको बिहार कृषि अनुदान योजना के तहत आवेदन करना है तो आप राज्य के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बिहार कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in है। यहां आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्र नागरिक कौन हैं?

केवल बिहार राज्य के मूल निवासी नागरिक ही इनपुट सब्सिडी योजना के तहत आवेदन करने के पात्र होंगे। कोई अन्य व्यक्ति योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकता है।

कृषि आदान योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ?

कृषि अनुदान योजना में आप बिहार कृषि विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस लेख में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया दी गई है। इसकी मदद से आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

Leave a Comment

Scroll to Top