विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023: बिहार निजी नलकूप योजना सरकार देगी बोरिंग और समरसेबुल के लिए पैसा ऑनलाइन शुरू

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023: दोस्तों, जैसा की आप सभी को पता हैं की बिहार सरकार समय समय पर राज्य के किसानो के लिए अलग अलग प्रकार के योजना चलायी जाती है ऐसे में बिहार सरकार एक बार फिर राज्य के किसानो के हित में एक ऐसे ही योजना की शुरुआत की हैं जिसके तहत सरकार के तरफ से राज्य के किसानो को उनकी निजी जमीन पर नलकूप लगवाने के लिए अनुदान दिए जाते है | आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इस योजना के तहत राज्य के सभी किसानो को लाभ दिया जाता है | इस योजना के तहत इस बार राज्य के 90 हजार किसानो को लाभ दिया जायेगा |Bihar Niji Nalkup Yojana 2023

इस योजना के तहत लाभ के लिए किसानो को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है | जिसके बाद उन्हें सरकार के तरफ से इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है | तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से सम्बंधित सभी जानकारी नीचे पुरे विस्तार से बाया गया है, इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 Overview

Post name Bihar Niji Nalkup Yojana 2023
Post Date 28/05/2023
Post Type Sarkari Yojana , Online
Scheme Name Bihar Niji Nalkup Yojana
Who can apply राज्य के सभी किसान
Benefit 50 % to 80 % Subsidy
Official website https://dbtagriculture.bihar.gov.in/

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 क्या हैं |

दोस्तों, अगर आप बिहार राज्य के नागरिक हैं तो आप लोगो को पता ही होगा की बिहार सरकार राज्य के किसानो के हित में अनेक प्रकार की योजनाये चालती हैं जिससे की राज्य के किसान को फायदा हो सके | उसी प्रकार राज्य सरकार ने एक बार फिर राज्य के किसानो के हित में एक योजना की शुरुआत की हैं जिसका नाम Bihar Niji Nalkoop Yojana हैं जिसके तहत सरकार के तरफ से किसानो को निजी नलकूप लगवाने के लिएय अनुदान दिया जाता है | इस योजना के तहत किसानो को 50 % से 80 % तक अनुदान दिया जाता है जो उनके जाति के आधार पर बंटा गया है |

स योजना के तहत सरकार के तरफ से बोरिंग करवाने पर मीटर की हिसाब से पैसे दिए जाते है | इसके तहत किसानो को मोटर पम्प तथा समरसेबुल सेट पर भी अनुदान दिया जाता है | इस बार इस योजना के तहत राज्य के 90 हजार किसानो को निजी नलकूपों के अनुदान दिया जाएगा |

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023

इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

बिहार सरकार के द्वारा शुरू किये गए इस योजना में निजी नलकूप के लिए बोरिंग और मोटर पम्प सेट दोनों के लिए 50 फीसदी से 80 फीसदी का तक अनुदान दिया जाता है बोरिंग कराने की लागत 12000 रूपये प्रति मीटर सामान्य श्रेणी को 600 (50 फीसदी) रुपये, पिछड़ा , अति पिछड़ा वर्ग को 840 (70 फीसदी) जबकि एससी-एसटी वर्ग को यह 960 (80 प्रतिशत) रूपये प्रति मीटर अनुदान दिया जायेगा | 2 एचपी , 3 एचपी और 5 एचपी के मोटर पम्प तथा समरसेबुल सेट जिनकी लागत क्रमश : 20 हजार , 25 हजार और 30 हजार रूपये है , उसपर भी तीनो वर्ग के कृषको को कोटिवार 50 , 70 व 80 फीसदी अनुदान दिया जायेगा |

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 Important documents

  • भू-धारकता प्रमाण पत्र
  • प्लॉट पर पहले से कोई बोरिंग उपलब्ध नहीं है , से संबधित स्वघोषणा पत्र
  • आधार से लिंक आवेदक का बैंक खाता ,आईएफसी कोड के साथ
  • आरक्षित श्रेणी के कृषको को अनुमंडल पदाधिकारी से निर्गत जाति प्रमाण पत्र

How To Apply Bihar Niji Nalkup Yojana 2023

दोस्तों, अगर आप बिहार सरकार के द्वारा शुरू किये गए इस योजना के तहत अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है | ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया हैं | आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं |

  • इस योजना के तहत लाभ ऑनलाइन के माध्यम से लिए जाते है |
  • इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको इस योजना के लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ से आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है |

Note :- Bihar Niji Nalkoop Yojana जल्द ही इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू किये जायेगे | एनआईसी के द्वारा इसके लिए एक पोर्टल का निर्माण किया जायेगा | जैसे ही इसके लिए आवेदन शुरू किये जाते है आपको सबसे पहले हमारी वेबसाइट के माध्यम से इसकी जानकारी दी जाएगी | 

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 Important Links

Home Page Click Here
For online apply Click Here
Check paper notice Click Here
Official website Click Here

Read This

सारांश

मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस  like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |

धन्यवाद !!!

Leave a Comment

Scroll to Top