Citibank Home Loan: सिटी बैंक से आप 8% प्रतिवर्ष की ब्याज दर से होम लोन प्राप्त कर सकते हैं. Citibank Home Loan के द्वारा आप 10 करोड़ रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं और इस ऋण को चुकाने के लिए आपको सिटीबैंक द्वारा 25 वर्ष की समयावधि दी जाती है. होम लोन लेकर आप अपना स्वयं का घर बना सकते हैं. होम लोन लेने के लिए आपको सिटी बैंक में आवेदन करना होगा. यदि आप होम लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल में हम आपको सिटीबैंक से होम लोन लेने की संपूर्ण प्रक्रिया बताएंगे.
Citibank Home Loan in Hindi
किसी जमीन, संपत्ति या खुद का घर बनाने के लिए आप सिटी बैंक से होम लोन प्राप्त कर सकते हैं. सैलरीड पर्सन और स्व-रोजगार व्यक्ति होम लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकता है. यदि आप सिटी बैंक के मौजूदा कस्टमर है तो आपको इस बैंक द्वारा आकर्षक ऑफर प्रदान किए जाएंगे.
Overview of Citibank Home Loan
लोन का नाम | Citibank Home Loan |
लोन देने वाले बैंक का नाम | Citibank |
लोन की राशी | अधिकतम 10 करोड़ रूपये |
ब्याज दर | 8% प्रतिवर्ष से शुरू |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
लोन अवधि | 25 वर्ष |
आवेदन के लिए आयु | 21 से 65 वर्ष |
के लिए उपलब्ध गृह ऋण | निर्माणाधीन संपत्ति की खरीद के लिए तैयार संपत्ति की खरीद के लिए |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.online.citibank.co.in |
Interest Rate of Citibank Home Loan
आप सिटी बैंक से होम लोन लेने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या किसी नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस बैंक में होम लोन की ब्याज दर 8% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. यह दर समय-समय पर बदलती रहती है.
Citibank Home Loan के लाभ और विशेषताएं
- आप अपनी संपत्ति के मूल्य का 80% तक होम लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- सिटीबैंक अपने मौजूदा ग्राहकों को प्री अप्रूव्ड ऑफर भी प्रदान करता है.
- सिटी बैंक से आप आकर्षक ब्याज दरों पर होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- आप स्वयं का घर खरीदने या घर के नवीनीकरण के लिए होम लोन ले सकते हैं.
- सिटी बैंक के द्वारा आप किसी जमीन या संपत्ति को खरीदने के लिए होम लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- सिटी बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन में दी जाने वाली सुविधा प्रदान करती है. इस सुविधा में सिटी बैंक से होम लोन लेने के लिए किसी गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है. यह सिटीबैंक की खास बात है.
- सिटी बैंक होम लोन बैलेंस ट्रांसफर सुविधा भी प्रदान करता है.
- इसमें आप यह तय कर सकते हैं कि आप अपने ऋण पर कितना ब्याज दे रहे हैं. यह आपको होम क्रेडिट के विकल्पों माध्यम से अपने लोन को पावर पैक करने की पेशकश करता है.
सिटीबैंक आपको होम क्रेडिट लोन में दो ऑप्शन प्रदान करता है. इन ऑप्शन को आप अपनी आवश्यकता के अनुसार चुन सकते हैं.
होम क्रेडिट वेनिला विकल्प
इसमें आपके खाते पर ओवरड्राफ्ट लाइन सेट की जाती है और होम क्रेडिट सुविधा के माध्यम से होने वाली ब्याज बचत इस लाइन को बढ़ाने की ओर जाती है.
होम क्रेडिट फास्ट ट्रैक विकल्प
यह विकल्प आपको अपने होम लोन को तेजी से चुकाने का ऑप्शन प्रदान करता है. इसमें आपके ब्याज की बचत को बकाया ऋण को कम करने के लिए समायोजित किया जाता है. यह विकल्प आपके लोन की अवधि को कम करता है और आपके होम लोन को तेजी से बंद करने में मदद करता है.
Read Also –
- SBI Personal Loan 2023 | भारतीय स्टेट बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें, स्टेप बाय स्टेप जानें
- Bank Of Baroda E- Mudra Loan 2023 Apply : सिर्फ 5 मिनट में पाये बैंक ऑफ बड़ोदा से 50 हजार तक का लोन, ऐसे करे आवेदन |
- Bank of Baroda Home Loan 2023: घर बनाने के लिए मिलेगा 20 करोड़ तक का लोन, जाने ब्याज दर और आवेदन प्रक्रिया
Eligibility of Citibank Home Loan
- Citibank Home Loan के लिए आपको भारत का स्थाई निवासी होना आवश्यक है.
- citibank में होम लोन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष तक होनी चाहिए.
- सैलरीड पर्सन के लिए न्यूनतम 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए और स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए न्यूनतम 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए.
- सैलरीड पर्सन और स्व-नियोजित व्यक्ति ही होम लोन के लिए अप्लाई कर सकता है.
- इस बैंक से आप अधिकतम 10 करोड़ रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
आवश्यक दस्तावेज
सामान्य दस्तावेज | होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म पासपोर्ट साइज फोटो निवास प्रमाण जन्म प्रमाण पत्र की तारीख पहचान प्रमाण हस्ताक्षर सत्यापन प्रमाण बिजनेस एड्रेस प्रूफ साझेदारी फर्म/कंपनी के मामले में- सभी भागीदारों/निदेशकों से पहचान, निवास और पते का प्रमाण आवश्यक है। |
वेतनभोगी के लिए आय प्रमाण दस्तावेज | नवीनतम वेतन पर्ची- पिछले 2 महीने बैंक स्टेटमेंट- पिछले 3 महीने नवीनतम आईटीआर/ फॉर्म 16 पिछले 2 वर्षों का कार्य अनुभव प्रमाण |
स्वरोजगार के लिए आय प्रमाण दस्तावेज | आय की गणना आईटीआर सभी अनुसूचियों के साथ बैलेंस शीट और पी एंड एल खाता – सीए प्रमाणित पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट पिछले 3 वर्षों के लिए व्यापार निरंतरता प्रमाण बिजनेस एड्रेस प्रूफ कंपनियों के लिए: निगमन प्रमाणपत्र ज्ञापन और एसोसिएशन के लेख निदेशकों की सूची और शेयरधारकों की सूची के लिए सीए प्रमाणपत्र (शेयरधारिता पैटर्न के साथ) साझेदारी फर्मों के लिए नवीनतम साझेदारी विलेख लाभ विभाजन अनुपात वाले भागीदारों की सूची के लिए सीए प्रमाणपत्र |
संपत्ति दस्तावेज | बिक्री के लिए समझौता, टाइटल डीड, एन्कम्ब्रेन्स सर्टिफिकेट (फोटोकॉपी) सहकारी समिति या अपार्टमेंट मालिकों के संघ के आवंटन पत्र / उपनियम अधिकारियों से स्वीकृत योजनाएँ और निकासी प्रमाण पत्र |
Citibank Home Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको सिटीबैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Home Loans के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने अगले पेज पर होम लोन से जुड़ी सभी जानकारी आ जाएगी.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Apply Now का आप्शन दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज पर आपके सामने होम लोन का फॉर्म ओपन हो जाएगा.
- इस फॉर्म में आपसे पूछी गयी सभी जानकारी को सही सही दर्ज करना होगा . इसके आपको बाद फॉर्म को सबमिट कर देना होगा.
- सबमिट करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट बैंक के पास चली जाएगी और आपकी लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जाएगा.
Citibank Home Loan के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको सिटी बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा.
- बैंक की शाखा में आपको बैंक कर्मचारी से बात करनी होगी.
- बैंक का कर्मचारी आपको होम लोन से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करेगा.
- इसके बाद कर्मचारी द्वारा आपके डाक्यूमेंट्स वेरीफाई किए जाएंगे और आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाएगा.
- यदि आप सिटी बैंक की सभी शर्तों को पूरा करते हो तो आपके लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.
- आपका लोन अप्रूवल होते ही होम लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
Processing Fee and Other Charges of Citibank Home Loan
आवेदन शुल्क (non-refundable) | 5000 रूपये तक |
बुकिंग शुल्क (non-refundable) | स्वीकृत ऋण राशि का 0.40% तक |
आंशिक पूर्व भुगतान शुल्क (non-refundable) | फिक्स्ड रेट होम लोन: NIL परिवर्तनीय दर गृह ऋण/अर्द्ध निश्चित दर गृह ऋण: शून्य अर्ध निश्चित दर गृह ऋण (निश्चित दर अवधि के दौरान): – स्वीकृत ऋण राशि के 25% से कम (वर्ष में एक बार) आंशिक पूर्व भुगतान के लिए: शून्य – अगर पार्ट प्री-पेमेंट की तारीख से 1 साल के भीतर लोन बंद हो जाता है: पार्ट प्री-पेमेंट पर फोरक्लोज़र शुल्क भी लगेगा। – निर्धारित दर अवधि के दौरान एक वर्ष में 25% से अधिक पूर्व भुगतान के लिए: 2% |
फौजदारी शुल्क | परिवर्तनीय दर गृह ऋण/अर्द्ध निश्चित दर गृह ऋण: शून्य फिक्स्ड रेट होम लोन / सेमी फिक्स्ड रेट होम लोन: बकाया ऋण का 2% |
एनएसीएच/एसआई/चेक बाउंस के लिए शुल्क | 500 per instance |
दंडात्मक ब्याज | चूक अवधि के लिए बकाया ऋण राशि पर प्रचलित ब्याज दर का 2% |
पुन: मूल्य निर्धारण शुल्क | शून्य |
Citibank Home Loan कस्टमर केयर नंबर
Toll Free Number: 1860 210 2484