विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Bank of Baroda Home Loan 2023: घर बनाने के लिए मिलेगा 20 करोड़ तक का लोन, जाने ब्याज दर और आवेदन प्रक्रिया

Bank of Baroda Home Loan 2023: अगर आप अपना सपनो का घर बनाना चाहते है और आपको होम लोन की जरूरत है और आप Bank of Baroda के customer है तो ये आपके लिए अच्छा मौका है. Bank of Baroda ग्राहकों को एक आकर्षक ब्याज दर और आसान document के साथ होम लोन की सुविधा दे रहा है. Bank of Baroda Home Loan से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे की पात्रता क्या है , ब्याज दर क्या है, डॉक्यूमेंट क्या लगता है , आवेदन प्रक्रिया क्या है आदि इस आर्टिकल में हम जानने वाले है. इसलिए आपको यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढना चाहिए.

Baroda Home Loan इंटरेस्ट रेट 8.60% प्रतिवर्ष से शुरूआत होती है. BOB से आप 20 करोड़ रुपए तक का home loan ले सकते है. इस लोन की अवधि 30 वर्ष तक की है. आप Bank of Baroda की official website पर जाकर online या नजदीकी Baroda Bank शाखा में जाकर offline इस home loan के लिए आवेदन कर सकते है.

Bank of Baroda Home Loan 2023

Bank of Baroda Home Loan 2023 – Overview

लोन का नाम बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन 2022
लोन देने वाले बैंक का नाम बैंक ऑफ बड़ौदा
लोन की राशी अधिकतम 20 करोड़ रुपए तक
ब्याज दर 8.60% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि 30 वर्ष
आवेदन करने की आयु 21 से 70 वर्ष
आवेदन मोड ऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in

Bank of Baroda Home Loan Interest Rate

अगर हम Bank of Baroda के होम लोन के इंटरेस्ट की बात करे तो इसका इंटरेस्ट रेट 8.60% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. अगर आप बैंक के सभी शर्तो को पूरा कर लेते है तो आप Low Interest rates पर home loan ले सकते है. Bank of Baroda के Home loan के साथ आप मुफ़्त में Credit Card और अगर आप Home Loan लेते है तो  कार लोन के ब्याज दर पर 0.25% की छूट दे रही है.

Type of Home Loan in Bank of Baroda

Bank of Baroda के द्वारा कई प्रकार के होम लोन ग्राहकों को दिया जाता है . प्रत्येक home loan में ऋण की राशी, पात्रता आदि अलग अलग प्रकार के हो ते है . नीचे सभी Bank off baroda loan scheme 2023 के बारे में जानकारी दी गई है

  • बड़ौदा पूर्व स्वीकृत गृह ऋण
  • गृह सुधार ऋण ( घर मरमत कराने के लिए )
  • शहरी गरीबों के आवास के लिए ब्याज सब्सिडी योजना (Interest Subsidy Scheme For Housing The Urban Poor)
  • Baroda Home Suvidha Personal Loan

ये सभी Baroda Bank द्वारा दिए जाने वाले Home Loan के प्रकार है.

Benefits of Bank of Baroda Home Loan 2023

कोई भी व्यक्ति अपने सपनो के घर का पूरा करने के लिए , और अपने घर की जरुरतो को पूरा करने के लिए इस home loan का लाभ ले सकता है.

  • इस होम लोन के अंतर्गत customer अधिकतम 20 करोड़ रूपये तक का Loan ले सकता है .
  • स्वीकृत होम Loan राशि आवेदक के आय और स्थान के आधार पर भिन्न होती है.
  • Bank of Baroda कई प्रकार के home loan प्रदान करता है जिनमे Loan की ब्याज दर, ऋण की राशी आदि अलग अलग प्रकार से होती है.
  • आकर्षक ब्याज दरें और कम processing शुल्क के साथ अधिकतम loan राशी का लाभ .
  • Home loan लेने पर मुफ़्त में Credit Card भी दिया जाता है.
  • कुछ चुनिन्दा ग्राहकों के लिए Baroda Pre-Approved Home Loan की सुविधा को देता है.
  • इस home loan पर Top Up Loan की सुविधा भी उपलब्ध है.
  • Customer यह Loan 30 वर्ष की Loan अवधि के लिए ले सकता है .
  • इसमें कोई hidden charge नहीं है.
  • कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं है.
  • ब्याज दर बैंक की बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (BELLE) से जुड़ी हुई है और मासिक रूप से रीसेट की जाती है.
  • रोज घटती शेष राशि पर Interest balance निर्धारित होती है.
  • यह Loan राशि के वितरण के बाद 36 महीने तक की अधिस्थगन अवधि की होती है.
  • आमतोर पर बैंक निर्मित या खरीदी गई संपत्ति को संपार्श्विक के रूप में स्वीकार करता है . .कुछ मामलो में बीमा policies, सरकारी वचन पत्रों, shares and debentures, gold jewelry और अन्य संपत्ती को स्वीकार किया जा सकता है .
  • Home loan. के लिए आवेदन करने से पहले आपको Bank of Baroda होम लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने जिर लोन को लेना चाहते हो उस लोन के EMI की गणना जरूर करे.

Read Also –

Documents Required for Bank of Baroda Home Loan

सभी दस्तावेज Applicant या co-applicant या गारंटर द्वारा स्व-सत्यापित होने जरुरी है. document के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी Baroda बैंक की शाखा में जाकर सम्पर्क कर सकते है. home loan के लिए क्या document चाहिए इसके बारे में यहाँ पर जानकारी दी गई है.

  • तीन Photo के साथ सही तरीके से भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • पहचान का प्रमाण – pan card (रु.10.00 लाख से ज्यादा ऋण आवेदन के लिए आवश्यक है,
  •  Passport
  • Aadhar Card
  • VoterID Card
  • driving license
  • निवास का प्रमाण भी चाहिए जिसमें driving license  Ration card / VoterID Card / Passport / Aadhaar Card /रेंट अग्रीमेंट ले सकते है.
  • यदि आपने कोई भी पिछला Loan लिया है तो स्वीकृति पत्र के साथ पिछले 1 वर्ष का Loan खाता विवरण.
  • LIC/NSC/KVP/MF/संपत्ति जैसी संपत्ति का प्रमाण पत्र भी जरूरी है.
  • संपत्ति और देयता विवरण चाहिए.
  • ITR Verification report भी काफी जरुरी है.

Apply Online for Bank of Baroda Home Loan

  • Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की official website पर जाना होगा.

  • Website के homepage पर Loans के आप्शन में home loan के option पर Click करे.
  • जैसे ही आप इस Link पर Click करते है आपके सामने सभी home loan योजनायें आ जाएगी.
  • आप जिस Loan के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर Click करे.
  • आपके सामने home loan से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
  • आवेदन करने के लिए Apply Online के option पर Click करे.
  • Click करने के बाद आपके सामने home loan application form open हो जायेगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और Submit पर Click करे.
  • आपके द्वारा form submit करने के बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और Loan की प्रक्रिया कोा आगे जारी किया जायेगा.
  • अगर आपका लोन Approval हो जाता है तो ऋण की राशी आपके bank accounts में transfer कर दी जाएगी.

Bank of Baroda Home Loan Offline Application

  • Offline Apply करने के लिए आपको अपने नजदीकी Bank of Baroda की शाखा में जाना होगा.
  • Bank के अधिकारी से सम्पर्क करे जो आपको होम लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेगा और आपके document verify करेगा.
  • फिर Bank से आपको Bank of Baroda Home loan application form लेना दिया जाएगा.
  • आपको एक भरना होगा और उसके साथ document attach करके इसे वहीँ Bank में जमा करवाना पड़ता है.
  • इस प्रकार से आपका Loan के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Bank of Baroda Home Loan Status Check

आप ऑनलाइन अपने होम लोन का स्टेटस चेक करना चाहते है तो नीचे पढ़े.

  • सबसे पहले आपको Bank की official website पर जाना पड़ेगा .
  • Website के homepage पर Loans के option में home loan के option पर Click करे.
  • Click करने के बाद अगले page पर आपको Track Loan Status का option दिखाई देगा इस पर Click करे.
  • आपके सामने login form open हो जायेगी.
  • आपको अपने mobile number या EmailID से इसे login कर लीजिए .
  • logIn करने के बाद आप अपने जिस Loan के लिएआवेदन किया है उसकी स्थिति को ट्रैक कर सकते है.I

Leave a Comment

Scroll to Top