CSC Certificate Download: CSC certificate किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक (common service center operator) की पहचान का सबसे आसान और सरल माध्यम है । यह सीएससी सर्टिफिकेट (CSC Certificate) प्रत्येक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को सीएससी आईडी और पासवर्ड (CSC ID and Password) प्राप्त करने के बाद प्रदान किया जाता है । जन सेवा केंद्र (CSC) के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया (online registration process) शुरू कर दी गई है। ऐसे कॉमन सर्विस सेंटर संचालक जिनके पास सीएससी रजिस्ट्रेशन (CSC registration) है और सीएससी आईडी (CSC ID) है, वह घर बैठे अपना सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड (CSC certificate download) कर सकते हैं।
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड (CSC certificate download) करने से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे। ताकि आप अपना सीएससी सर्टिफिकेट (CSC certificate) आसानी से डाउनलोड कर सकेंऔर इसके लिए आपको इस article को अंत तक विस्तार से पढ़ना होगा।
CSC Certificate Download 2023
CSC एक सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कंपनी (company) बन गई है जिसमें सभी लोग VLE के रूप में काम करते हैं। लोक सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से हर तरह के सरकारी पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है। सीएससी से आप पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बिजली बिल भुगतान, मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत कार्ड, बीमा कार्य, राशन कार्ड और मृत्यु प्रमाण पत्र आदि (Pan Card, Voter ID Card, Birth Certificate, Electricity Bill Payment, Death Certificate, Ayushman Bharat Card, Insurance Work, Ration Card and Death Certificate etc) जैसे विभिन्न काम कर सकते हैं।
कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center) सर्टिफिकेट (Certificate) दिखाकर अपनी अलग मान्यता रखता है। कि किसी भी तरह की दिक्कत आने पर आप यह साबित कर सकते हैं कि आप जो भी काम कर रहे हैं, वह सरकार से मिला है। सीएससी सर्टिफिकेट (CSC certificate) के जरिए आप तरह-तरह के काम कर सकते हैं। केवल वही लोग अपना सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड (download) कर सकते हैं जिनका सीएससी रजिस्ट्रेशन (CSC registration) हो गया है और उनका सीएससी सर्टिफिकेट CSC SPV द्वारा जारी किया गया है साथ ही उनके पास सीएससी आईडी और पासवर्ड (CSC ID and password) है ।
Short Details of CSC Certificate Download 2023
आर्टिकल का नाम | CSC Certificate Download 2023 |
किसने शुरू की | CSC SPV ने |
लाभार्थी | ग्राम स्तरीय उद्यमी (VLE) |
उद्देश्य | VLE लोगों को उनका CSC सर्टिफिकेट प्रदान करना |
लाभ | कॉमन सर्विस सेंटर को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://register.csc.gov.in/ |
साल | 2023 |
What Is CSC Certificate ?
सीएससी सर्टिफिकेट (CSC certificate) एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक (Common Service Center operator) की पहचान करने का सबसे आसान और सरल माध्यम है । प्रत्येक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक (CSC VLE) को CSC Id और Password प्राप्त करने के बाद CSC Certificate दिया जाता है । अर्थात ऐसे Common Service Center Operators (CSC VLEs) जिनके पास सीएससी रजिस्ट्रेशन (CSC registration) है और सीएससी आईडी (CSC ID) है, वह अपना सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड (CSC Certificate Download) कर सकते हैं।
CSC Certificate Download करने के फायदे
- जब आपके पास सीएससी सर्टिफिकेट (CSC certificate) होगा तो आपको किसी भी सरकारी अधिकारी या पुलिसकर्मी (government official or policeman) द्वारा किसी भी तरह की परेशानी नहीं दी जाएगी ।
- किसी भी समस्या की स्थिति में आप यह प्रमाण पत्र (certificate) दिखा सकते हैं कि आप जो कर रहे हैं उसे सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।
- यदि आप किसी बैंक (bank) से लोन (loan) के लिए आवेदन करते हैं तो आप सीएससी सर्टिफिकेट (CSC certificate) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सीएससी सर्टिफिकेट (CSC certificate) होने का सबसे बड़ा फायदा (advantage) यह है कि आप सबकी नजरों में एक ऑथराइज्ड सीएससी ऑपरेटर (authorized CSC operator) हैं।
- आप अपनी दुकान के माध्यम से CSC द्वारा प्रदान की जाने वाली हर सेवा को ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं।
- आपको अपना CSC certificate अपने कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center) के बाहर और अंदर जरूर रखना चाहिए।
CSC Certificate Download 2023 नई अपडेट
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) ने सीएससी प्रमाणपत्र डाउनलोड (CSC certificate download) करने के लिए कुछ नए अपडेट (new updates) जारी किए हैं, जो इस प्रकार हैं।
- केवल वे VLEs जिन्होंने आधिकारिक वेबसाइट पर अपने सीएससी खाते (CSC account) को फिर से पंजीकृत (re-registered) किया है, सीएससी प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
- केवल वे वीएलई जिन्होंने अपने खाते को सफलतापूर्वक क्यूसी सत्यापित किया है, सीएससी प्रमाणपत्र डाउनलोड (CSC certificate download) कर सकते हैं।
- QC verified उपयोगकर्ता CSC बैंकिंग पार्टनर (banking partner) के साथ चालू खाता खोल सकते हैं।
- सीएससी पंजीकृत उपयोगकर्ता (CSC registered user) के लिए जितनी जल्दी हो सके केवाईसी (KYC) पूरा करना अनिवार्य है।
CSC Id और Password कैसे प्राप्त करें?
सीएससी आईडी और पासवर्ड (CSC ID and Password) लेने के लिए सबसे पहले आपको सीएससी रजिस्ट्रेशन (CSC registration) करना होगा । सीएससी रजिस्ट्रेशन (CSC registration) हो जाने के बाद, आपको CSC SPV द्वारा सीएससी आईडी (CSC ID) स्वीकृत किया जाएगा। एक बार CSC ID स्वीकृत हो जाने के बाद आपको ईमेल पर CSC ID और Password भेजा जाएगा। इसके बाद आप सीएससी प्रमाणपत्र डाउनलोड (CSC certificate download) कर सकते हैं।
Read Also:
- Vridhjan Pension Yojana 2023 – वृद्धजन पेंशन योजना आवेदन कैसे करें
- HDFC Mudra Loan – मिनटों मे पाये HDFC Bank पर्सनल लोन, ऐसे करे अप्लाई
- SBI Mudra Loan – 5 मिनट में मिलेगा 50000 हजार तक का लोन, जल्द करें आवेदन
- Check Bank Balance by Aadhaar Number 2023 | अब आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें मोबाइल से
सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड (CSC Certificate Download) कैसे करे?
- सबसे पहले आपको CSC Ministry of Electronics and Information Technology, India government की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज (home page) खुलकर आ जाएगा।
- होम पेज पर आपको My Account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन पेज (login page) खुल जायेगा।
- अब आपको इस पेज पर login करने के लिए अपनी सीएससी आईडी (CSC ID) दर्ज करनी होगी और कैप्चा कोड (captcha code) दिया होगा।
- इसके बाद आपको सबमिट (submit) कर देना है
- submit के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सीएससी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी (CSC registered email id) पर एक ओटीपी (OTP) आएगा।
- इस OTP को आपको दर्ज करना होगा और Validate के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको ब्राउज़र क्रोम (Chrome) का उपयोग करना होगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको अपने बायोमैट्रिक डिवाइस (Biometric device) को अपने सिस्टम से कनेक्ट रखना होगा।
- अब आपके biometric device की लाइट जलेगी।
- आपको अपनी उंगली उस पर रखनी है और उंगली के पकड़े जाने का इंतजार करना है।
- जैसे ही आपका बायोमेट्रिक सफलतापूर्वक कब्जा कर लिया जाता है। फिर आप अपने CSC अकाउंट के डैशबोर्ड (Dashboard) में लॉगिन हो जायेंगे।
- इसके बाद आपको सर्टिफिकेट (Certificate) का ऑप्शन दिखेगा। certificate के विकल्प पर क्लिक करते ही आपको नेक्स्ट (Next) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप Next के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड (CSC Certificate Download) हो जाएगा। जिसे आप save कर उसका प्रिंट आउट (print out) लेकर उपयोग कर सकते हैं।
CSC Certificate Download आवेदन की स्थिति ट्रैक
- अपने आवेदन की स्थिति पर नज़र रखने के लिए, आपको CEC e-Gov की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज से “Track Application” विकल्प पर जाएं
- “Click Here” विकल्प पर क्लिक करें और स्क्रीन पर एक नया वेब पेज दिखाई देगा
- स्क्रीन पर अपना “Application Reference Number” और कैप्चा कोड (captcha code) दर्ज करें
- अब “Submit” विकल्प पर क्लिक करना है।
- आपके आवेदन की स्थिति (application status) स्क्रीन पर दिखाई देगी
आपके क्रेडेंशियल को देखने की प्रक्रिया
- अपने आवेदन की स्थिति पर नज़र रखने के लिए, आपको CEC e-Gov की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- मुख पृष्ठ से “View Credentials” विकल्प चुनें
- इसके बाद “Click here to view your credentials” विकल्प पर क्लिक करें
- अब सीएससी आईडी और कैप्चा कोड दर्ज (CSC ID and captcha code) करें
- अब submit ऑप्शन पर क्लिक करें और आपका क्रेडेंशियल (credential) दिखाई देगा
हेल्पलाइन (Helpline)
- Email: care@csc.gov.in
- Phone no: 011 4975 4924
Quick Links
Log-in | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQs about CSC Certificate Download
मैं अपना CSC certificate कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
सीएससी सर्टिफिकेट (CSC certificate) प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपका रजिस्ट्रेशन CSC के तहत होना चाहिए। आपके पास सीएससी आईडी, पासवर्ड (CSC ID, Password) होना चाहिए और आपका सर्टिफिकेट सीएससी एसपीवी (CSC SPV) द्वारा अप्रूव्ड (approved) होना चाहिए तो आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर अपना सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
मैं अपना CSC ID and Password कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?
सीएससी आईडी और पासवर्ड (CSC ID and Password) पाने के लिए सबसे पहले आपको सीएससी रजिस्ट्रेशन (CSC registration) करना होगा। CSC Registration हो जाने के बाद आपकी CSC Id को CSC SPV द्वारा अप्रूव कर दिया जायेगा और आपके E-Mail पर Id And Password भेज दिया जायेगा।
क्या CSC certificate expire भी होता है?
सीएससी प्रमाणीकरण (CSC certification) तीन साल (3 years)के लिए वैध (valid) है। एक बार प्रमाणन प्राप्त हो जाने के बाद, प्रमाणपत्र धारक को प्रमाणपत्र जारी करने के समय प्रमाणन निकाय (CB) द्वारा बताए गए प्रदर्शन स्तर के साथ शेष अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए। प्रमाण पत्र तीन साल के बाद समाप्त हो जायेगा।
CSC certificate की fee कितनी होती है?
CSC certificate के आवेदन के लिए आपको 1479 रुपये की fee देनी होती है। जिसे आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड द्वारा भुगतान कर सकते हैं।
CSC के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है ?
(A) एक वैध आधार संख्या (valid Aadhaar number) होनी चाहिए। (B) वीएलई को 18 वर्ष से अधिक आयु का गांव का युवा होना चाहिए। (C) VLE को शैक्षिक योग्यता (educational qualification) के न्यूनतम स्तर के रूप में मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।