विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Check Bank Balance by Aadhaar Number 2023 | अब आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें मोबाइल से

Check Bank Balance by Aadhaar Number: आधार कार्ड (Aadhaar card) अब किसी भी प्रकार के सरकारी कार्य के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज (mandatory document) बन गया है। यहां तक कि मोबाइल सिम बनवाने, बैंक खाता खुलवाने या पैन कार्ड (PAN card) बनवाने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत होती है। अगर आपका आधार नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है, तो आप अपने आधार कार्ड नंबर की मदद से भी बैंक खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं।

Check Bank Balance by Aadhaar Number

इसके लिए आपको बैंक शाखा (bank branch) या एटीएम मशीन (ATM machine) पर जाने की जरूरत नहीं है, न ही आपको स्मार्ट फोन या इंटरनेट की जरूरत है। केवल एक साधारण फीचर फोन (a phone with a keypad) से आप बैंक खाते की शेष राशि सेकंडों में जान सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आधार कार्ड नंबर की मदद से बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?(how to check bank account balance with the help of Aadhaar card number?) इसके बाद हम यह भी जानेंगे कि आधार कार्ड नंबर को अपने बैंक खाते से कैसे लिंक किया जाए?

Short details of How to Check Bank Balance by Aadhaar Number

Article का नाम How to Check Bank Balance by Aadhaar Number
लाभार्थी Every bank account holder
उद्देश्य Bank account check/money transfer/Money withdrawal via Aadhar card

आधार कार्ड की मदद से अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) का बैलेंस कैसे चेक करें
(How to Check Bank Balance by Aadhaar Number)

Check Bank Balance by Aadhaar Number: अपना कीपैड फोन (keypad phone)/स्मार्ट फ़ोन लें और अपना आधार कार्ड लें और अपने सामने रखें। उस मोबाइल में आपके पास वो सिम होना चाहिए जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड हो।

  • स्टेप 1: अपने मोबाइल से *99*99*1# डायल करें
  • स्टेप 2: दिखाई देने वाले निर्देशों को पढ़ने के बाद अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर (Aadhaar card numbe) दर्ज करें।
  • स्टेप 3: अपने आधार नंबर (Aadhaar card numbe) को फिर से वेरिफाई (re-verify) करने के लिए 12 अंकों का आधार नंबर एक बार फिर से दर्ज करें।
  • स्टेप 4: मोबाइल स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा, जिसमें आपके बैंक खाते में मौजूदा बैलेंस (current balance) शामिल होगा।

Check Bank Balance by Aadhaar Number

आधार कार्ड नंबर (Aadhar card number) से बैंक अकाउंट (bank account) का बैलेंस क्यों पता चल जाता है?

आधार कार्ड एक सरकारी दस्तावेज (overnment document) है जिसमें आपका 12 अंकों का आधार नंबर, आपका नाम, फोटो, जन्मतिथि, पता, लिंग आदि होता है और उन्हें शारीरिक विशेषताओं जैसे अंगूठे और उंगलियों के निशान और आंख की पुतली (thumb and fingerprints and iris) से जोड़ा जाता है। सरकारी और निजी कार्यों में इसे ज्यादातर वैध पहचान प्रमाण (valid identity proof) और पता प्रमाण (address proof) के रूप में स्वीकार किया जाता है।

बैंक खाता (bank account) खोलते समय, या बाद में जब आप अपने खाते में अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करते हैं, तो बैंक खाते से संबंधित सभी विवरण आपके आधार विवरण के साथ जुड़ जाते हैं। इससे आप अपने आधार नंबर की मदद से कभी भी अपने बैंक खाते से पैसा निकाल सकते हैं, पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं या बैलेंस चेक कर सकते हैं।

बैंक मित्र की मदद से भी आप आधार कार्ड से भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

यदि आप ऊपर बताए गए तरीकों से अपने बैंक खाते की शेष राशि की जांच नहीं कर पा रहे हैं, तो आप अपने बैंक के अधिकृत कियोस्क (authorized kiosk) पर जाकर भी आधार कार्ड की मदद से अपना शेष राशि की जांच कर सकते हैं। वहां मौजूद व्यक्ति (business representative or bank friend) को अपना आधार नंबर बताना होगा।

वह बायोमेट्रिक स्कैनर (biometric scanner) की मदद से आपके आधार नंबर को आपके अंगूठे और उंगली के निशान (thumb and finger impression) से सत्यापित (verify) करेंगे। बायोमेट्रिक पहचान सत्यापित होने के बाद, आपको उस बैंक खाते की शेष राशि का पता चल जाएगा। आप चाहें तो आधार कार्ड नंबर की मदद से भी अपने बैंक खाते से पैसा निकाल सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया बैंक शाखा की तरह ही बैंक मित्र के साथ निःशुल्क है।

CSC Centre पर भी मिल जाती है यह सुविधा

बैंक कियोस्क (Bank Mitras) के अलावा, CSC केंद्रों और कंप्यूटर केंद्रों पर Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) की सुविधा भी उपलब्ध है। वे फिंगरप्रिंट स्कैनर (fingerprint scanner) और आपके आधार नंबर की मदद से पैसे निकालने, पैसे ट्रांसफर (withdraw money) करने और आपके बैंक खाते से बैंक बैलेंस की जांच करने की सुविधा भी प्रदान करते हैं। लेकिन, ये बैंक खाते से जुड़ी कोई भी सुविधा देने के लिए शुल्क भी लेते हैं। आमतौर पर वे 1000 रुपये या उससे कम निकालने पर 10 रुपये कमीशन लेते हैं।

कुछ दुकानों या कियोस्क पर भी यह सुविधा मिल सकती है।

कई प्राइवेट पेमेंट बैंकों के एजेंट आधार कार्ड की मदद से पैसा निकालने और बैलेंस चेक करने की सुविधा भी देते हैं। कई दुकानदार ऐसी कंपनियों के एजेंट का काम भी करते हैं। आप इनसे किसी भी बैंक खाते का बैलेंस भी जान सकते हैं।

लेकिन, निजी एजेंट या व्यक्ति किसी के बैंक खाते को संभालने के लिए भी शुल्क लेते हैं। वे आमतौर पर 1000 रुपये या उससे कम की निकासी के लिए 10 रुपये का कमीशन भी लेते हैं।

बैंक अकाउंट (Bank Account) से आधार कार्ड लिंक है या नहीं कैसे पता करें?

आप अपने फीचर फोन से यह भी देख सकते हैं कि आपका आधार कार्ड नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है या नहीं। इसकी प्रक्रिया निम्न है-

  • अपने आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99*99*1# डायल करें।
  • 12 डिजिट का आधार नंबर डालें।
  • फिर से वही 12 अंकों का आधार नंबर डालें।

इससे आपके मोबाइल पर जानकारी आ जाती है कि आपका आधार कार्ड नंबर आपके बैंक खाते से लिंक है या नहीं।

Read Also – 

अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) से आधार कार्ड लिंक कैसे कराएं

अगर आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक नहीं है, तो आप नीचे बताए गए किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपने आधार को अपने बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं-

बैंक शाखा में जाकर KYC अपडेट करवा लें
  • अपनी बैंक पासबुक और आधार कार्ड के साथ बैंक शाखा पर जाएँ।
  • वहां ग्राहक सेवा डेस्क से आधार को लिंक करने के लिए एक फॉर्म मांगें।
  • फॉर्म में अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी डिटेल्स भरें और आधार नंबर भी डालें।
  • फॉर्म के साथ अपने आधार कार्ड की स्व-सत्यापित प्रति जमा करें। फॉर्म में खुद के हस्ताक्षर लगाकर सेल्फ अटेस्टेड।
  • उस भरे हुए फॉर्म को जमा करें। बैंक अधिकारी आपके आधार कार्ड की प्रति का मूल आधार कार्ड से मिलान कर आपके आवेदन पत्र को स्वीकृति देंगे।
  • अगले 24 घंटे के अंदर आपको आधार कार्ड लिंक की जानकारी एसएमएस के जरिए मिल जाएगी। कई बार इसमें 2 से 4 दिन का भी समय लग जाता है।
आप ATM मशीन पर भी आधार (Aadhaar) को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।
  • जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक के किसी भी ATM पर जाएं
  • अपना ATM कार्ड डालें और 4 अंकों वाला एटीएम पिन (ATM PIN) डालें।
  • ATM स्क्रीन पर उपलब्ध विकल्पों में से Aaadhar Registration का चयन करें।
  • एंटर आधार का ऑप्शन आता है, इसमें अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें।
  • री-एंटर आधार (Re-enter Aadhaar) में फिर से वही 12 अंकों का आधार नंबर डालकर कन्फर्म करें।
  • इसके बाद proceed के button पर क्लिक करें।
  • आपकी रिक्वेस्ट बैंक तक पहुंच जाएगी और एक-दो दिन में आधार कार्ड नंबर को आपके बैंक अकाउंट (bank account) से लिंक करने की जानकारी SMS के जरिए भेज दी जाएगी।

आधार कार्ड नंबर को बैंक खाते से लिंक करने के फायदे

  • सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पैसा सीधे आपके आधार से जुड़े बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
  • मनरेगा (MNREGA), प्रधानमंत्री आवास योजना(Pradhan Mantri Awas Yojana), शौचालय, गैस सब्सिडी, स्कूल स्कॉलरशिप (toilets, gas subsidy, school scholarship) सीधे आपके बैंक खाते (bank account) में पहुंचाई जाती है।
  • बैंक पासबुक (bank passbook) खो जाने या हस्ताक्षर भूल जाने की स्थिति में आधार कार्ड नंबर की मदद से सही खाताधारक की पहचान करना आसान है।
  • कोई दूसरा व्यक्ति आपके खाते से धोखे से पैसे नहीं निकाल सकता है।

तो दोस्तों ये था आधार कार्ड नंबर (aadhar card number) से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने का तरीका। धन संबंधित अन्य उपयोगी जानकारी के लिए देखें हमारे लेख-

Quick Links

Check Aadhaar Bank Seeding Status Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here

FAQs about Check Bank Balance by Aadhaar Number

क्या हम आधार कार्ड से बैंक डिटेल चेक कर सकते हैं?

आधार एक निश्चित सत्यापन प्रक्रिया के बाद भारत के निवासियों को UIDAI द्वारा प्रदान की जाने वाली 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है। आधार, एक 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या, अब आपको अपने बैंक खाते की शेष राशि की जांच करने की अनुमति दे सकती है।

आधार कार्ड से बिना फिंगरप्रिंट (fingerprint) के बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

अकाउंट के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99*99*1# डायल करें। अपने आधार कार्ड पर 12 अंकों की संख्या दर्ज करें। वेरिफिकेशन के लिए दोबारा नंबर डालें। इसके बाद Unique Identification Authority of India (UIDAI) आपको खाते में उपलब्ध शेष राशि का एक फ्लैश एसएमएस भेजेगा।

क्या कोई मेरा बैंक अकाउंट स्टेटमेंट देख सकता है?

नहीं, बैंक आपकी सहमति के बिना आपके बैंक विवरण के बारे में अज्ञात तृतीय पक्षों को तब तक जानकारी जारी नहीं करते जब तक आप अपना खाता नंबर प्रदान नहीं करते।

Leave a Comment

Scroll to Top