विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Ujjwala Yojana BPL New List हुई जारी | मिलेगी 200 रूपये सब्सिडी, देखे 35 राज्यों के लाभार्थियों की लिस्ट

Ujjwala Yojana के अंतर्गत महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन प्रदान किया जाता है ताकि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो और प्रदूषण से उनकी सुरक्षा हो सके. हाल ही में इस योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवारों को इसके लाभार्थियों की लिस्ट में जोड़ा गया है. आज इस लेख में हम आपको इस योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे है. कैसे आप इस योजना के अंतर्गत जारी नई बीपीएल लिस्ट में अपना नाम देख सकते है. सम्पूर्ण जानकारी पाने के लिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.

क्या है Ujjwala Yojana

इस योजना के अंतर्गत देश की सभी महिला ग्रहणीयों को मुफ्त में गैस सिलेंडर प्रदान किया जाता है, अब तक भारत के अंदर 8.3 करोड़ परिवारों को इस योजना का लाभ मिल चुका है. साल 2021 में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना के लिए बजट की घोषणा की थी और बताया था कि एक करोड़ अतिरिक्त लाभार्थियों को इस योजना का फायदा दिया जाएगा. यहां तक कि लॉकडाउन के दौरान भी इस योजना का फायदा लोगों को लगातार मिला है.

मिलेगी ₹200 सब्सिडी

इस योजना की शुरुआत देश में 5 करोड महिलाओं को फ्री में एलपीजी गैस कनेक्शन देने के उद्देश्य से की गई थी. अब तक 80000000 एलपीजी कनेक्शन इस योजना के अंतर्गत दिए जा चुके हैं. 21 मई 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने यह घोषणा की है कि इस योजना के अंतर्गत 9 करोड़ से अधिक लाभ लेने वाले परिवारों को प्रत्येक गैस सिलेंडर की बुकिंग पर ₹200 की सब्सिडी मिलेगी. लगातार बढ़ती गैस की कीमतों के अंदर यह सब्सिडी राहत का काम करेगी. यह सब्सिडी आपको 1 साल के अंदर 12 एलपीजी सिलेंडर बुक कराने तक मिलेगी.

Ujjwala Yojana BPL New List

Ujjwala Yojana – Overview

योजना का नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी पीएम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
विभाग पेट्रोलियम गैस मंत्रालय
लाभार्थी देश की गरीब वर्ग की महिलाये
उद्देश्य एलपीजी गैस सिलेंडर प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://pmuy.gov.in/

Ujjwala Yojana BPL New List 2022

इस योजना के अंतर्गत अब तक बहुत सारी परिवारों का नाम जुड़ चुका है. देश के प्रत्येक गरीब परिवार को इस योजना के अंतर्गत फ्री में एलपीजी कनेक्शन देने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्य बनाया था जो लगभग हासिल हो चुका है. हाल ही में बीपीएल परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं उनको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए कहा गया था. जिन्होंने आवेदन किया है उन सभी का नाम इस योजना के अंतर्गत शामिल कर लिया गया है. जिसके लिए लाभार्थियों की एक लिस्ट भी जारी की गई है जिसको हम ऑनलाइन देख सकते हैं और फ्री में अपना गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं.

Read Also –

योजना के अंतर्गत लाभार्थी

  • वह सभी लोग जो SECC 2011 के अंतर्गत लिस्टेड है.
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सभी एससी / एसटी परिवारों के लोग.
  • गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग.
  • अंत्योदय योजना के अंतर्गत आने वाले लोग.
  • वनवासी.
  • अधिकांश पिछड़ा वर्ग.
  • चाय और पूछ चाय बागान जनजाति.
  • द्वीप में रहने वाले लोग.
  • नदी के द्वीपों में रहने वाले लोग.

Ujjwala Yojana की पात्रता

  • आवेदक महिला होनी चाहिए.
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए.
  • इस योजना के तहत आवेदक गरीबी रेखा से नीचे होनी चाहिए.
  • आवेदक का बैंक में खाता होना चाहिए.
  • आवेदक के पास पहले से एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड
  • गरीबी रेखा से नीचे वाला राशन कार्ड
  • बीपीएल सर्टिफिकेट.

Ujjwala Yojana BPL New List 2022 ऑनलाइन कैसे देखे ?

अगर आप भी अपना नाम उज्जवला योजना की नई बीपीएल लिस्ट में देखना चाहते हैं तो नीचे हमने आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है.

  • सबसे पहले आपको उज्जवला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा.
  • होम पेज पर आपको एक आवेदन फॉर्म नजर आएगा जिसमें आपको अपनी संपूर्ण जानकारी भरनी है.
  • उसके बाद आपको अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
  • ऐसा करने के बाद आपके सामने आपके शहर और गांव की इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी
  • इस लिस्ट में आपको अपना नाम सर्च करना है.
  • अगर आपका नाम इस लिस्ट में मिल जाता है तो आप इस योजना के अंतर्गत फ्री गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं.

Ujjwala Yojana Beneficiaries List – All State Direct Link

सीरियल नंबर राज्य लाभार्थी संख्या सूची
1. अरुणाचल प्रदेश 2,60,217 View List
2. असम 64,27,614 View List
3. आंध्रप्रदेश 1,22,70,164 View List
4. बिहार 2,00,74,242 View List
5. गोवा 3,02,950 View List
6. छत्तीसगढ़ 57,14,798 View List
7. हिमाचल प्रदेश 14,27,365 View List
8. गुजरात 1,16,29,409 View List
9. हरियाणा 46,30,959 View List
10. जम्मू कश्मीर 20,94,081 View List
11. झारखण्ड 60,41,931 View List
12. कर्नाटक 1,31,39,063 View List
13. केरला 76,98,556 View List
14. महाराष्ट्र 2,29,62,600 View List
15. मध्यप्रदेश 1,47,23,864 View List
16. मिजोरम 2,26,147 View List
17. मेघालय 5,54,131 View List
18. मणिपुर 5,78,939 View List
19. पंजाब 50,32,199 View List
20. नागालैंड 3,79,164 View List
21. उड़ीसा 99,42,101 View List
22. सिक्किम 1,20,014 View List
23. राजस्थान 1,31,36,591 View List
24. तमिल नाडु 1,75,21,956 View List
25. उत्तर प्रदेश 3,24,75,784 View List
26. उत्तराखंड 19,68,773 View List
27. त्रिपुरा 8,75,621 View List
28. पश्चिम बंगाल 2,03,67,144 View List
29. चंडीगढ़ 2,14,233 View List
30. अंडमान निकोबार 92,717 View List
31. दादर एंड नागर हवेली 66,571 View List
32. दिल्ली 33,91,313 View List
33. दमन द्वीप 44,968 View List
34. पुडुचेरी 2,79,857 View List
35. लक्षदीप 10,929 View List

Ujjwala Yojana में आवेदन कैसे करें

अगर आपने अभी तक उज्जवला योजना के अंतर्गत फ्री गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवेदन नहीं किया है तो नीचे दी गई जानकारी के अनुसार आप आवेदन कर सकते हैं.

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना होगा.

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2022

  • यहां पर आपके सामने इस वेबसाइट का ऑफिशियल होम पेज खुल जाएगा.
  • यहां पर आपको डाउनलोड फॉर्म का ऑप्शन नजर आएगा, इस पर क्लिक करके आपको इस योजना का फॉर्म डाउनलोड करना है.
  • डाउनलोड करने के बाद आप इस फॉर्म का प्रिंट ले सकते हैं.
  • इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है और संबंधित डाक्यूमेंट्स फॉर्म के साथ अटैच करने हैं.
  • सभी जानकारी भरने के बाद में आप फॉर्म को अपने नजदीकी एलपीजी केंद्र पर जमा करवा सकते हैं.
  • आपके द्वारा दी गई जानकारी को सत्यापित करने के बाद आपके लिए गैस कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा.

महत्वपूर्ण लिंक्स

Apply for Indane Gas Ujjawala yojana 2.0 New Connection : Click Here

Apply for Bharta Gas Ujjawala yojana 2.0 New Connection : Click Here

Apply for HP Gas Ujjawala yojana 2.0 New Connection : Click Here

Important Application Formats फॉर्म
Join Our Telegram Group Click Here
Help Line Number संपर्क करें
Official Website Click Here

हेल्पलाइन नंबर

हमने इस लेख में आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और इसके द्वारा जारी की गई नई लिस्ट के बारे में जानकारी दी है. इसके बाद भी अगर आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप इस योजना के ऑफिशियल टोल फ्री नंबर पर अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

  • 18002333555 or 1906

Leave a Comment

Scroll to Top