Driving Licence Apply Online : नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत आपके अपने हिंदी ब्लॉग रिक्रूटमेंट रिजल्ट में ! आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे Driving Licence Apply Online के बारे में ! यदि आप दो या चार पहिया वाहन के चालक हैं, तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस का महत्व के बारे में पता हीं होगा | जैसा कि आपको पता होगा कि आजकल ट्रैफिक को लेकर सरकार कितना सख्त नियम और करवाई की हुई है | इसके अतिरिक्त यदि आप बिना ड्राइवरी लाइसेंस (Driving Licence) के पकड़े जाते हैं, तो आपके ऊपर अच्छा खासा जुर्माना भी लगाया जाता है |
मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार किसी भी राजमार्ग या अन्य सड़क पर वाहन चलाने वाले किसी भी व्यक्ति के पास भारत में ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है | ऐसे में वाहन चलाने के लिए आपके पास Driving Licence का होना बहुत ही जरूरी है | जिसकी मदद से आप अपने वाहन को बिना कहीं रुके कहीं भी ले जा सकते हैं और चला सकते हैं |यह ड्राइवर लाइसेंस आपको तब दिया जाता है, जब आप वाहन चलाने में पूरी अच्छे तरीके से सक्षम हो एवं आपकी आयु सीमा 18 वर्ष से ऊपर हो |
तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस Driving Licence Apply Online से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे_ ड्राइविंग लाइसेंस क्या है, ड्राइवरी लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्या शुल्क लगती है, इसके लिए आवश्यक पात्रता क्या-क्या है, इसके लिए महत्वपूर्ण आवश्यक दस्तावेज, ड्राइवर लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं और आवेदन कैसे करें आदि पूरे विस्तार से नीचे बताई गई है | ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |
Driving Licence Apply Online : Overview
Name Of Post | Driving Licence Apply Online |
Post Date | 11 Mar 2023 |
Post Type | Sarkari Yojana/ सरकारी योजना/ Govt Scheme |
Certificate Name | Driving Licence (ड्राइविंग लाइसेंस) |
Department | MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS |
Application Fee (Learning Licence) | Rs. 790 (For Two & Four Wheeler) |
Application Fee (Driving Licence) | Rs. 2350 (For Two & Four Wheeler) |
Apply Mode | Online |
Official Website | https://parivahan.gov.in/parivahan/ |
Driving Licence क्या होता है ?
ड्राइविंग लाइसेंस को भारत में एक आवश्यक दस्तावेजों में से एक माना जाता है | जो इसके धारक को राजमार्गों और अन्य सड़कों पर विभिन्न प्रकार के मोटर वाहनों के चलाने के लिए अधिकृत करता है | विभिन्न भारतीय राज्यों में, वे क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कार्यालय (आरटीए/ आरटीओ) द्वारा प्रशासित होते हैं | मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार किसी भी राजमार्ग या अन्य सड़क पर वाहन चलाने वाले सभी व्यक्ति के पास ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है | ऐसे में वाहन चलाने के लिए आपके पास Driving Licence का होना बहुत ही जरूरी है |
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क
For Learning License | For Driving License |
According To Service Rs. 790 | According To Service For MBWG LMV Rs. 2350 |
नोट : यह आवेदन शुल्क केवल दो और चार पहिया वाहन के लिए है | अलग अलग वर्गो के लिए आवेदन शुल्क अलग अलग रखी गयी है, जिसकी जानकारी आपको आवेदन करते समय मिल जाएगी |
Driving Licence के लिए पात्रता/ योग्यता
- आवेदक को भारत का स्थाई नागरिक होना अनिवार्य है |
- आवेदन करने वाले आवेदक का उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए (16 वर्षीय आवेदक बिना गियर वाले वाहन के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगे) |
- आवेदक मानसिक रूप से ठीक होना चाहिए |
- आवेदक के परिवार की सहमति होना अनिवार्य है |
- आवेदक को यातायात के नियमों और साइंस, सिग्नल के बारे में जानकारी होना जरूरी है |
ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार
ड्राइविंग लाइसेंस मुख्यता अनेक प्रकार के होते हैं, जिसे नीचे विस्तार से बताया गया है |
- लर्निंग लाइसेंस : यह लाइसेंस क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय RTO ऑफिस द्वारा जारी किया गया एक लाइसेंस है | जो शुरुआती ड्राइविंग लाइसेंस के रूप में काम करता है | लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए सभी यातायात नियमों के बारे में चालक को पता होना चाहिए और लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी लर्निंग लाइसेंस धारक को 3 महीने के बाद या 6 महीने के अंदर अस्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन दिया जाता है |
- स्थाई लाइसेंस : लर्निंग लाइसेंस की वैधता खत्म या आवेदक की ड्राइविंग सीख जाने के बाद स्थाई लाइसेंस जारी कर दिया जाता है |
- डुप्लीकेट ड्राइविंग : यह लाइसेंस मूल ड्राइविंग लाइसेंस के खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में RTO द्वारा जारी किया जाता है |
- भारी मोटर वाहन : यह लाइसेंस भारी मोटर वाहनों /ढुलाई वाहनों के चालकों के लिए जारी किया जाता है |
- अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस : यह लाइसेंस उन चालकों के लिए जारी किया जाता है जो अपने निजी वाहन दूसरे देश में भी चलाते हैं |
- हल्के मोटर वाहन के लाइसेंस : इस प्रकार के वाहन LMV श्रेणी में आते हैं | LMV लाइसेंस धारक हल्के मोहन वाहन जैसे कार जीप आदि चला सकते हैं |
Driving Licence के लिए आवश्यक दस्तावेज
For Learning Licence :
- Age Proof
- Address Proof
- Form 1 Self Declaration
- Applicant Photo
- Applicant Signature
- Applicant Blood Group
- Application Medical Certificate
- Mobile Number
- Email Id
For Driving Licence :
- Applicant Learning Licence Number
- Applicant Date Of Birth
Driving Licence के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
For Learning Licence
यदि आप लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है |
- इसके ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- वैसे ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक आपको नीचे दिया गया है |
- इस के होम पेज पर आपको Apply For Learner Licence पर क्लिक करना है |
- क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें अपना स्टेट Select करना है |
- चयन करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें फिर से Apply For Learner Licence पर क्लिक करना है |
- इसके बाद Continue पर क्लिक करना है, क्लिक करते हैं आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा |
- जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरना होगा | जैसे_ आवेदक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, व्हीकल क्लास (अगर आप मोटरसाइकिल और कार यानी फोर व्हीलर का बनाना चाहते हैं, तो आपको MCWG LMV भी क्लास सिलेक्ट करना होगा ठीक वैसे ही आप जो भी भाई कल का बनवाना चाहते हैं उसमें कल क्लास को सिलेक्ट कर सकते हैं) |
- फिर मांगी गई सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना है |
- अब आवेदन फॉर्म को शुरू से अंत तक एक बार चेक कर लेना है |
- और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है |
- अब आपको भरे आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट निकाल कर अपने जिला के RTO ऑफिस जाना होगा |
- वहाँ आपका डाक्यूमेंट्स वेरीफाई किया जायेगा | डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपको एक Fee Receipt दोय जायेगा |
- जिसके माध्यम से आपसे ट्रैफिक सिग्नल और नियम की जानकारी से सम्बंधित कंप्यूटर के द्वारा एग्जाम होता है |
- इसके बाद आपसे आवेदन की गयी व्हीकल्स की ड्राइविंग टेस्ट ली जाती है | यदि आपके जिले में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी, तो ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट देना होगा | ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट सुविधा उपलब्ध ना होने की स्थिति में मैनुअल ड्राइविंग टेस्ट देना होगा |
- कंप्यूटर Exam और ड्राइविंग टेस्ट पास होने के बाद आपको DTO ऑफिस से लर्निंग लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा |
- जिसे आप चाहे तो ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं | लर्निंग लाइसेंस की वैधता 6 महीना का होता है |
For Driving Licence Licence
- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको लर्निंग लाइसेंस से 6 महीना के अंदर ऑनलाइन आवेदन करना होता है |
- उसके बाद अब दिए गए Apply For Driving Licence के ऑप्शन पर क्लिक कर अपना स्टेट को सेलेक्ट करना होगा |
- फिर आपको Apply For Driving Licence पर क्लिक करना होगा |
- फिर मांगे गए आवेदक का लर्निंग लाइसेंस नंबर के साथ जन्मतिथि डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा |
- आपके सामने आवेदक का सारा जानकारी आ जाएगा | अब ड्राइविंग लाइसेंस हेतु मांगे गए सभी जानकारी को भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करना है |
- फिर से दिए गए Receipt को लेकर अपने जिले के RTO ऑफिस में जाना होगा |
- उसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस जारी करके आपके द्वारा दिए गए पते पर पोस्ट ऑफिस के द्वारा भेज दिया जाएगा |
- ड्राइविंग लाइसेंस LMV MCWG की वैधता 20 साल का होता है | 20 साल के बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यूअल करना पड़ता है |
Driving Licence Apply Online : Important Links
For Online Apply | Learning || Driving |
Learning Download | Click Here |
Check Application Status | Click here |
Home Page | Click Here |
Official Website | Click Here |
सारांश
मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |