Jharkhand Mukhyamantri Sarthi Yojana 2023: हमारे देश में कुछ मेधावी छात्र (brilliant students) हैं जो अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) की कोचिंग (coaching) नहीं कर पाते हैं। इन सभी छात्रों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर समय-समय पर कई तरह की योजनाएं शुरू करती हैं। ताकि उन्हें इन योजनाओं के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग की सुविधा प्रदान की जा सके। हाल ही में झारखंड सरकार ने भी इसी तरह की योजना शुरू करने की घोषणा की है। जिसका नाम है झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना (Jharkhand Mukhyamantri Sarthi Yojana)।
इस योजना के माध्यम से प्रदेश के मेधावी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग प्रदान की जाएगी। अगर आप झारखंड के छात्र हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो हमारा यह लेख जरूर पढ़ें। क्योंकि आज हम आपको इस लेख के माध्यम से झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी देने वाले हैं।
Jharkhand Mukhyamantri Sarthi Yojana 2023
हाल ही में झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट की घोषणा की गई है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट की घोषणा करते हुए झारखंड सरकार ने झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना शुरू करने की भी घोषणा की है। इस योजना के माध्यम से डिग्री धारकों को रोजगार के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। यह तैयारी नि:शुल्क होगी। राज्य के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। वह अपने ही राज्य से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।
इसके अलावा प्रदेश का कोई भी विद्यार्थी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण कोचिंग से वंचित नहीं रहेगा। क्योंकि इस योजना के तहत सरकार की ओर से उन्हें कोचिंग मुहैया कराई जाएगी। यह योजना देश के छात्रों को सशक्त और स्वावलंबी बनाने में भी कारगर साबित होगी।
Update 29th March: मुख्यमंत्री सारथी योजना 1 अप्रैल से शुरू होगी
झारखंड सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भी रोजगार नहीं मिलने पर उन्हें बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय लिया है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा एक अप्रैल 2023 से मुख्यमंत्री सारथी योजना प्रारंभ की जाएगी। इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवाओं को घर से प्रशिक्षण केंद्र तक आने-जाने के लिए प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा बालिकाओं एवं विकलांगों को सरकार द्वारा 1500 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन भत्ता दिया जायेगा। यह राशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों को भेजी जाएगी। हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि अधिकतम 1 वर्ष की अवधि के लिए प्रदान की जाएगी। युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक प्रखंड में कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोले जायेंगे। इस योजना के तहत 2023-24 में 80 प्रखंडों में युवाओं के लिए स्किल ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे।
Jharkhand Mukhymantri Sarthi Yojana 2023 Overview
योजना का नाम | झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना |
किसने शुरू किया | झारखंड सरकार। |
लाभार्थी | राज्य के युवा। |
उद्देश्य | प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क (free) कोचिंग उपलब्ध करना। |
वर्ष | 2023 |
राज्य | झारखंड |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन। |
झारखण्ड सरकार आधिकारिक वेबसाइट | https://www.jharkhand.gov.in/ |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द लांच की जाएगी |
झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना क्या है ?
यह झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जो मुख्य रूप से उन छात्रों और युवाओं के लिए शुरू की गई है जो आर्थिक रूप से कमजोर (economically weak) हैं। इस योजना के माध्यम से सभी पात्र युवाओं को अच्छे रोजगार की निःशुल्क तैयारी की जाएगी। मुख्यमंत्री सारथी योजना (Mukhyamantri Sarathi Yojana) के अंतर्गत सभी युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। जिससे उनका भविष्य सुरक्षित होगा। साथ ही उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।
इसका अधिक से अधिक लाभ उन युवाओं को मिलेगा जो गरीब हैं और जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। सभी युवाओं को आगे बढ़ने के लिए यह योजना काफी कारगर (very effective) साबित होगी।
READ ALSO:
उत्तर प्रदेश आपदा राहत सहायता योजना 2023 | ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म, लाभ, पात्रता
APSSB LDC Recruitment 2023 | एपीएसएसबी में जेएसए एवं एलडीसी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
मुख्यमंत्री सारथी योजना का उद्देश्य
सारथी योजना शुरू करने के पीछे राज्य सरकार की मंशा राज्य के युवाओं को बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराना है। इस योजना के द्वारा सरकार उन सभी युवाओं को कोचिंग करने के लिए मदद करेगी जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। ऐसे में सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के माध्यम से सभी गरीब छात्र भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री सारथी योजना के माध्यम से वे अपने घर के पास ही कोचिंग प्राप्त कर सकेंगे और साथ ही अन्य सभी युवाओं की तरह तैयारी करने के अवसर भी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही प्रदेश में अप्रत्यक्ष रूप से बेरोजगारी दर भी कम होगी।
झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना 2023: लाभ एवं विशेषताएं
- झारखण्ड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 के बजट की घोषणा के समय झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना (Jharkhand Mukhyamantri Sarathi Yojana) की भी घोषणा की गयी है।
- इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी डिग्री प्राप्त छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सरकार द्वारा कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के तहत सरकार द्वारा यह कोचिंग निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के शुरू होने से प्रदेश के किसी भी छात्र को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए किसी अन्य स्थान पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
- मुख्यमंत्री सारथी योजना के माध्यम से राज्य के सभी नागरिक अपने राज्य में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग कर सकेंगे।
- राज्य के ऐसे युवा जो अपनी आर्थिक तंगी के कारण कोचिंग नहीं कर पाते हैं अब इस योजना के माध्यम से कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं।
- मुख्यमंत्री सारथी योजना के माध्यम से राज्य के युवा कोचिंग प्राप्त करके प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। जिससे उन्हें रोजगार पाने में भी सुविधा होगी।
- इस योजना के शुरू होने से प्रदेश में बेरोजगारी की दर में कमी आएगी।
- झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना के माध्यम से अब राज्य के सभी नागरिक स्वावलम्बी एवं सशक्त बन सकेंगे।
मुख्यमंत्री सारथी योजना 2023 की पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज
राज्य के वे नागरिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं और इस योजना के लिए पात्र हैं तो उनके पास नीचे दिए गए कुछ दस्तावेजों (documents) का होना भी जरूरी है –
- आवेदक झारखंड का स्थाई निवासी (Permanent Resident) होना चाहिए।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी आदि।
Jharkhand Mukhyamantri Sarthi Yojana 2023 के लिए पात्रता
झारखण्ड राज्य के वे सभी नागरिक जो मुख्यमंत्री सारथी योजना (Mukhyamantri Sarathi Yojana) का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले नीचे दिए गए सभी पात्रता मानदंड पूरे करने होंगे, जो इस प्रकार हैं –
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को झारखण्ड राज्य का स्थाई निवासी (Permanent Resident) होना जरूरी है।
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाले नागरिक की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
- आवेदन करने के लिए आवेदक के पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना 2023: आवेदन प्रक्रिया
झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना 2023 (Jharkhand Mukhyamantri Sarathi Yojana 2023) के तहत आवेदन करने के इच्छुक इच्छुक छात्रों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि सरकार ने अभी इस योजना को शुरू करने का ऐलान किया है। जल्द ही सरकार द्वारा इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की जाएगी। जैसे सरकार झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट से संबंधित कोई भी सूचना सार्वजनिक करती है। तो हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए जानकारी देंगे। इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप हमारे इस आर्टिकल से जुड़े रहें।
सारांश :
तो दोस्तों, आपको यह जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट में बताना न भूलें और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों, अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और इसे दोस्तों के साथ शेयर भी करें।
Quick Links
Registration | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQs About Jharkhand Mukhyamantri Sarthi Yojana 2023
झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना 2023 क्या है ?
झारखण्ड सरकार द्वारा झारखण्ड के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग के लिये तैयार करने के लिये झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना 2022 प्रारम्भ की गयी है।
झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करे ?
मुख्यमंत्री सारथी योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ समय इंतजार करना होगा क्योंकि अभी केवल इस योजना की घोषणा की गई है, जैसे ही हमें इस योजना से संबंधित कोई आधिकारिक जानकारी मिलेगी हम आपको सूचित करेंगे।
झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना का उद्देश्य क्या है ?
इस योजना को शुरू करने का झारखंड सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के डिग्री धारकों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान करना है।
झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना 2023 आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?
मुख्यमंत्री सारथी योजना 2023 के लिए आवेदन पत्र सरकार द्वारा अभी तक जारी नहीं किया गया है, जैसे ही फॉर्म जारी होगा, हम अपनी वेबसाइट पर अधिसूचना जारी करेंगे, इसलिए हमारी वेबसाइट का पालन करें।