Linking Aadhaar Card to Bank Account: बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक करके नागरिक बहुत से लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना केंद्र सरकार ने बहुत जरूरी कर दिया है. सरकार द्वारा ऐसी बहुत सी सुविधाएं नागरिकों को दी जाती है जिसके लिए नागरिकों के बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक होना चाहिए .यदि कोई नागरिक अपने बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक नहीं करवाता है तो उसके खाते को बंद कर दिया जाएगा और वह अपने खाते का संचालन नहीं कर पाएगा.
आप अपने अब बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक नहीं करवा कर सरकारी सुविधाओं से वंचित रह सकते हैं. केंद्र सरकार ने बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया को अब ऑनलाइन कर दिया है. नागरिक अपने घर बैठे अपने बैंक अकाउंट में आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं. बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक करने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा. इस आर्टिकल में हमने बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की है.
बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?
बैंक अकाउंट में आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से सुविधा प्रदान की गई है. हमारे बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक होना आवश्यक है क्योंकि इसकी मदद से सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है. बैंक खाता धारक का अपने खाते में आधार कार्ड को लिंक करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन अथवा इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकता है. इसके लिए नागरिकों का बैंक में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. जो नागरिक अपने बैंक खाते में ऑफलाइन तरीके से आधार कार्ड को लिंक करना चाहते हैं उनको अपनी बैंक की शाखा में जाकर आवेदन करना होगा.
Overview of Linking Aadhaar Card to Bank Account
सुविधा का नाम | Linking Aadhaar Card to Bank Account |
आरम्भ की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
वर्ष | 2022 में |
लाभार्थी | सभी बैंक खाताधारक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
उद्देश्य | सभी सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान करना |
लाभ | बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक |
श्रेणी | केंद्र सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | www.onlinesbi.com |
एटीएम के माध्यम से बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?
- एटीएम के माध्यम से बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक शाखा के नजदीकी एटीएम में जाना होगा.
- एटीएम में जाने के बाद आपको एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड स्वाइप करना होगा.
- उसके बाद आपको अपना पिन नंबर दर्ज करना होगा और सर्विस रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको आधार रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको करंट या सेविंग अकाउंट में से अपने अकाउंट का प्रकार चुनना होगा.
- इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करके एक बार फिर आधार कार्ड नंबर कंफर्म करने के लिए दर्ज करना होगा.
- आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.
- इसके बाद आपको इस ओटीपी को दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपका बैंक इस आवेदन के लिए स्वीकृति देगा.
- इस प्रक्रिया के बाद आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक कर दिया जाएगा.
Read Also –
- Green Ration Card Yojana 2023: गरीबों के लिए शुरू हुई ग्रीन राशन कार्ड योजना, अब 1 रूपये किलो मिलेगी यह चीज
- e-Gram Swaraj Portal: ग्राम सभा में विकास का चयन कर सूची ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर करें अपलोड
- PFMS Payment Status – अब घर बैठे मिनटों में ऐसे करें चेक, अपना PFMS बैंक स्टेट्स
एसएमएस के द्वारा बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?
एसबीआई बैंक के खाताधारक एसएमएस के माध्यम से भी अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी वह घर बैठे अपने फोन के माध्यम से अपना आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उसी नंबर से मैसेज जाना चाहिए जो नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड हो. अन्य किसी नंबर से मैसेज करने पर आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं किया जाएगा. एसएमएस के माध्यम से बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- इसके लिए आपके पास एक फोन होना चाहिए.
- एसएमएस के माध्यम से बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाना होगा.
- मैसेज बॉक्स में आपको क्रिएट मैसेज में UID<space><Aadhar Number<Account Number> टाइप करना होगा फिर इसके बाद इस मैसेज को 567676 पर भेज देना होगा.
- इसके बाद आपके नंबर पर आधार कार्ड बैंक से लिंक होने का मैसेज आ जाएगा.
- यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक नहीं होगा तो इसके लिए आपको मैसेज द्वारा सूचित कर दिया जाएगा.
ऑफलाइन बोर्ड में बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी बैंक की शाखा में अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर जाना होगा.
- बैंक शाखा में आपको आधार कार्ड लिंक करने का फॉर्म लेना होगा.
- अब इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा और इस आवेदन फॉर्म के साथ आधार कार्ड की फोटोकॉपी को अटैच करना होगा.
- सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा करवा देना होगा.
- आधार वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते के साथ लिंक कर दिया जाएगा.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक द्वारा इसका मैसेज भेज दिया जाएगा.
ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा अपने अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?
- इसके लिए सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको आधार लिंकिंग के सेक्शन में जाकर अपडेट आधार विद बैंक अकाउंट के लिंक पर क्लिक कर देना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा इस पेज में आपको आपके अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड और आधार नंबर दर्ज करना होगा.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको कंफर्म के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद सभी दिशा निर्देश पढ़ने के बाद टिक करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रक्रिया को पूरा हो जाने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार लिंक होने का मैसेज प्राप्त हो जाएगा.
मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा.
- फिर आपको सर्च बार में SBI Anywhere Personal टाइप करके सर्च करना होगा.
- इसके बाद आपको इस ऐप को इंस्टॉल कर लेना होगा.
- इंस्टॉल होने के बाद ऐप को ओपन करना होगा.
- ऐप ओपन हो जाने के बाद आपको रिक्वेस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको आधार के विकल्प का चयन करना होगा.
- अब आपको आधार लिंकिंग के विकल्प को चुनना होगा और ड्रापडाउन मेन्यू पर जाकर सीआईएफ नंबर को चुनकर अपना आधार नंबर दर्ज कर देना होगा.
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा.
- इस पेज में सभी दिशानिर्देशों को पढ़कर टिक के निशान पर क्लिक कर देना होगा.
- फिर इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा.
- यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपके फोन पर एक मैसेज आएगा. इस मैसेज में आपको पता लग जाएगा कि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक कर दिया गया है.
कॉल करके बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें?
यदि आपके बैंक द्वारा कॉल करके आधार नंबर लिंक करने की सुविधा प्रदान की गई है तो आप अपने मोबाइल फोन से बैंक द्वारा दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल करके भी अपने बैंक अकाउंट में आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं.