Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Rin Yojana 2022: सरकार लगातार रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करती रहती है और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए अनेकों योजनाएं लेकर आती है, जिसमें से कई योजनाएं रोजगार शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध कराती हैं, तो कई तरह की छूट और सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं. सरकार रोजगार देने के साथ-साथ देश के गरीब और पिछड़े लोगों के लिए भी कुछ योजनाएं लेकर आती है,
जिनसे इन पिछड़े और गरीब लोगों का भी विकास किया जा सके. भारत सरकार ही नहीं बल्कि सभी राज्यों की सरकारे भी अपने राज्य में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर अलग-अलग योजनाएं लेकर आती रहती हैं और उनके राज्य में रोजगार सृजन का कार्य करते हैं.
हाल ही में बिहार सरकार ने भी मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार योजना शुरू की है. आज हमारे इस आर्टिकल में हम इसी योजना की चर्चा करेंगे और इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको देने की कोशिश करेंगे. बिहार सरकार अपने अल्पसंख्यक वित्तीय निगम समिति द्वारा बिहार के उन अल्पसंख्यक समुदायों को 50 लाख तक का लोन उपलब्ध कराएगी जो कि अल्पसंख्यक समुदायों को रोजगार के अवसर सर्जन करने का मौका देगा.
Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Rin Yojana 2022 का उद्देश्य
जैसा कि भारत सरकार संपूर्ण देश में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए तथा बेरोजगार युवाओं और अल्पसंख्यक समुदायों के विकास के लिए अलग-अलग योजनाएं लेकर आती रहती है, उसी तरह से बिहार सरकार ने भी अपने राज्य के पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों के विकास तथा जरूरत को देखते हुए, लोगों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए यह योजना शुरू की गई है.
बिहार सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदायों की आर्थिक स्थिति में, इस योजना से सुधार आएगा तथा अल्पसंख्यक समुदाय आत्मनिर्भर बन सकेंगे. इस योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के लोग किसी भी बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं और अपना विकास कर सकते हैं.
बिहार सरकार की इस मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार योजना के तहत कुछ समुदायों को चयनित किया गया है. इन समुदायों में जैन, पारसी, बुद्धिस्ट, क्रिश्चियन, मुस्लिम तथा सिक्के जैसे समुदाय शामिल किए गए हैं, जिनको बिहार सरकार इस योजना के तहत लाभान्वित करेगी.
Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Rin Yojana 2022 – एक नजर
योजना का नाम | मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना |
मंत्रालय | बिहार सरकार |
लाभार्थी | बिहार के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग |
उद्देश्य | रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए ऋण प्रदान करना। |
आधिकारिक वेबसाइट | http://bsmfc.org/ |
साल | 2022 |
लोन की राशि | 5 लाख रुपए |
बजट | 100 करोड़ रुपए |
Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Rin Yojana 2022 की प्रमुख विशेषताएं तथा लाभ
- इस योजना के अंतर्गत 5 लाख तक की राशि का अधिकतम लोन उपलब्ध कराया जाएगा.
- बिहार सरकार की इस योजना से अल्पसंख्यक समुदायों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
- योजना का बजट सरकार ने 100 करोड रुपए प्रति वर्ष निर्धारित किया हैं.
- बिहार सरकार की इस अल्पसंख्यक रोजगार लोन योजना का लाभ, लाभार्थी के बैंक अकाउंट में सीधे पहुंचा दिया जाएगा.
- सरकार की अल्पसंख्यक रोजगार लोन योजना के तहत मिलने वाले ऋण पर मात्र 5 % की ब्याज निर्धारित किया गया है.
- इस योजना के तहत मिले ऋण का भुगतान यदि समय पर कर दिया जाता है, तो लाभार्थी को 0. 5 प्रतिशत की छूट सरकार द्वारा दी जाती है.
- इस योजना के तहत मिले हुए ऋण को 20 बराबर की त्रिमासिक किस्तों द्वारा चुकाया जा सकता है.
Read Also
- PM Swamitva Yojana 2022: ग्रामवासियों को इस योजना से मिलेगा अपनी जमीन का मालिकाना हक़, इस तरीके से करना होगा आवेदन
- Aatmnirbhar Bharat Rojgar Yojana 2022: बेरोजगारों को रोजगार दे रही भारत सरकार की यह योजना, जाने सम्पूर्ण आवेदन प्रक्रिया
- Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 2022: युवाओं को सरकार दे रही फ्री ट्रेनिंग, साथ में मिल रही जॉब, जाने सम्पूर्ण आवेदन प्रक्रिया
Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Rin Yojana 2022 के महत्वपूर्ण दस्तावेज
इस योजना में यदि आप अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है.
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Rin Yojana 2022 की पात्रता
बिहार सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के लिए सरकार ने कुछ सीमाएं तय की है, यदि आप इनको पूर्ण करते हैं तो आप इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्र माने जाएंगे.
- सरकार की इस योजना के तहत आवेदनकर्ता सरकार के किसी भी सरकारी या अर्ध सरकारी संस्था में काम ना करता हो.
- इस योजना में आवेदन करने वाला बिहार का नागरिक होना आवश्यक है.
- मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के अंतर्गत केवल बिहार के अल्पसंख्यक समुदाय ही आवेदन कर सकते हैं.
- अल्पसंख्यक रोजगार योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार की सालाना आय 4 लाख या फिर इससे कम होनी चाहिए.
Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Rin Yojana 2022 की आवेदन प्रक्रिया
- इस योजना में आवेदन करने के लिए कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नही है.
- यदि आप बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही इस मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के तहत अपना आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए
आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में पहुंचना होगा. - बैंक में जाने के पश्चात आपको वहां से इस योजना से जुड़ा आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा.
- प्राप्त आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी सावधानीपूर्वक भरें.
- जानकारी भरने के पश्चात आप इस आवेदन के साथ अपने सभी महत्वपूर्ण और जरूरी दस्तावेज अटैच कर दें.
- अपने दस्तावेज अटैच करने के बाद इसको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जमा करवा दें.
- इस तरह आप Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Rin Yojana के अंतर्गत अपना आवेदन कर सकते हैं.
Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Rin Yojana 2022 – हेल्पलाइन नंबर
वैसे तो हमारे इस आर्टिकल से हमने आपको इस योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है, यदि फिर भी आपको इस योजना से जुड़ी हुई किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Rin Yojana से जुड़े हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या मेल लिखकर आप अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर – 18003456123
ई -मेल – minocorpatna@gmail.com