विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

NREGA Mistol 2023: नरेगा मिसटोल 2023 ऑनलाइन कैसे देखें? MGNREGA Muster roll and Payment Details

NREGA Mistol 2023: देश में नरेगा योजना (NREGA scheme) के तहत ग्रामीण परिवेश में रहने वाले सभी मजदूर और श्रमिक वर्ग के लोग जो अपनी ग्राम पंचायत के तहत काम करने के इच्छुक हैं, उन्हें इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा रोजगार गारंटी प्रदान की जाती है। जिससे उनकी रोजी-रोटी ठीक से चल सके। NREGA योजना को पारदर्शी (transparent) बनाने के लिए सरकार ने नागरिकों को डिजिटलीकरण के माध्यम से ऑनलाइन सुविधाएं भी प्रदान की हैं। जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन के माध्यम से भी नरेगा मिसटोल 2023 (NREGA Mistol 2023) चेक कर सकते हैं तो आज इस लेख के माध्यम से नरेगा मिसटोल ऑनलाइन कैसे चेक करें विस्तार से बताएंगे।

NREGA Mistol 2023
NREGA Mistol 2023

मनरेगा योजनान्तर्गत मनरेगा श्रमिकों को मस्टर रोल/मिस्टॉल के आधार पर राशि दी जाती है। इसलिए मनरेगा के तहत जो भी काम करता है उसे नरेगा मस्टर रोल (Nrega Muster Roll) के बारे में जरूर पता होना चाहिए। क्योंकि मनरेगा मिस्टल से ही उन्हें पता चल सकता है कि उनके बैंक खाते में कितना पैसा ट्रांसफर किया गया है।

मनरेगा योजना भारत के सभी राज्यों में लागू की गई है और मनरेगा मजदूरी नरेगा दर सूची के अनुसार तय की जाती है। मनरेगा मजदूर जो भी काम करते हैं उसे मस्टररोल कहते हैं और मस्टररोल के आधार पर मनरेगा मजदूरों का पैसा उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।

इसीलिए आज के इस लेख में हम यही जानने वाले हैं कि मनरेगा मजदूरों का ऑनलाइन मस्टररोल कैसे चेक करें? नरेगा मजदूरों को नरेगा मस्टर रोल पर कितना भुगतान किया जाता है, नरेगा मजदूरों की उपस्थिति कैसे चेक करें? इसीलिए इस article को पूरा पढे। इस लेख को पढ़कर आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से नरेगा में हुए कार्यों की हाजिरी चेक कर सकते हैं और पता कर सकते हैं कि आपके बैंक खाते में कितना पैसा आने वाला है।

Nrega Mistol 2023

नरेगा योजनान्तर्गत जब कोई ग्रामीण श्रमिक एवं शहरी श्रमिक अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत शासकीय कार्य करता है तो उसे दैनिक भत्ता (daily allowance) प्रदान किया जाता है तथा उसके परिवार का व्यवस्थित रूप से भरण-पोषण होता है।और इसके साथ ही सरकार उन सभी लोगों को ऑनलाइन माध्यम से कई तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध कराती है जिससे वो नरेगा मिसटोल 2023 (NREGA Mistol 2023) को भी आसानी से चेक कर सकते हैं।
तो आज इस लेख में हम आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नरेगा मिसटोल 2023 (NREGA Mistol 2023) ऑनलाइन कैसे चेक करें, इससे संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे।

Nrega Job Card List 2023

Short Details of Highlights of Nrega Mistol 2023

लेख Nrega Mistol 2023
योजना महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (NREGA)
संचालन भारत सरकार द्वारा
मंत्रालय ग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार
लाभार्थी राज्य के सभी श्रमिक एवम मजदूर वर्ग के लोग
उद्देश्य प्रदेश के श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना
Official Website nrega.nic.in

नरेगा मिसटोल 2023 का उद्देश्य

नरेगा योजना के माध्यम से भारत के ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नागरिकों को 100 दिनों के रोजगार की गारंटी प्रदान की जाती है। ऐसे में सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि उन कामकाजी परिवारों को बेहतर जीवन जीने के साधन उपलब्ध कराये जा सकें और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। नरेगा अधिनियम के तहत लाभार्थी को दिया जाने वाला दैनिक भत्ता सीधे उनके बैंक खाते (Bank Account) में स्थानांतरित किया जाता है। नरेगा मिसटोल (Nrega Mistol) के माध्यम से सभी प्रकार के विवरण भेजे और रखे जा सकते हैं, जिससे किसी भी जॉब कार्ड धारक का विवरण देखना आसान हो जाएगा।

Nrega Mistol 2022-23 का लाभ और विशेषताएं

  • नरेगा मिसटोल 2023 के तहत जॉब कार्ड धारकों को एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
  • Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MNREGA) केवल उन्हीं व्यक्तियों को दिया जाएगा जिनके पास नरेगा जॉब कार्ड होगा।
  • इस अधिनियम के तहत नरेगा मजदूरों के कार्य के फलस्वरूप जो राशि होगी, वह सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जायेगी।
  • मनरेगा या नरेगा मिसटोल 2023 से संबंधित कोई भी जानकारी ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।

Read Also – 

मनरेगा योजनान्तर्गत कौन से कार्य किए जाते हैं?

जो लोग मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य करते हैं, उनके द्वारा पंचायती क्षेत्र स्तर पर निम्न कार्य किये जाते हैं तथा कोई भी मनरेगा मजदूर नरेगा मिस्टल के माध्यम से इन कार्यों की उपस्थिति ऑनलाइन चेक कर सकता है। मनरेगा मस्टर रोल (Mgnrega Muster Roll) के माध्यम से पता कर सकता है कि मनरेगा के तहत उसके बैंक खाते में कितना पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है। मनरेगा के तहत निम्न कार्य किये जाते हैं।

  • सिंचाई का काम
  • टंकी निर्माण
  • वृक्षारोपण का काम
  • गौशाला निर्माण
  • आवास निर्माण
  • सड़क निर्माण
  • नाली और तालाब की मरम्मत
  • ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाने का काम

ऐसे और भी कई काम हैं, जो मनरेगा योजना के तहत नरेगा मजदूरों द्वारा किये जाते हैं। जिन लोगों के पास नरेगा जॉब कार्ड है, उन्हें ही पंचायत स्तर पर मनरेगा योजना के तहत 100 दिनों का रोजगार दिया जाता है। एवं उनकी रोजगार हाजिरी ऑनलाइन नरेगा मस्टर रोल (Online Nrega Muster roll) पर उपलब्ध है, जहां मनरेगा द्वारा किये गये कार्य की तिथि, स्थान, उपस्थिति आदि का पूरा विवरण उपलब्ध है।

नरेगा मिसटोल 2023 ऑनलाइन कैसे देखें ?

Step-1 नरेगा वेब पोर्टल को ओपन करें

नरेगा मिसटोल ऑनलाइन (NREGA Mistol online) चेक करने के लिए हमें ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development) भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in में जाना होगा। इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक (direct link) यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

Step-2 अपने राज्य का नाम चुनें

नरेगा वेब पोर्टल खुलने के बाद आपको भारत के सभी राज्यों का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहां आपको अपने राज्य का नाम चुनना है। उदाहरण के लिए अगर कोई राजस्थान से है तो यहां Bihar को सेलेक्ट करें। अगर आप किसी और राज्य से हैं तो यहां उस राज्य का नाम चुनें।

Step-3 अपने जिला का नाम चुनें

राज्य के नाम का चयन करने के बाद उस राज्य के अंतर्गत सभी जिलों की सूची खुल जाएगी। यहां आपको अपने जिले का नाम जैसे अलवर का चयन करना है। यदि आप किसी अन्य जिले से हैं तो उसका नाम यहाँ सेलेक्ट करें।

Step-4 अपने ब्लॉक का नाम चुनें

जिला सेलेक्ट करने के बाद उस जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट खुलेगा। यहाँ आपको अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करना है जैसे darbhanga। अगर आप अन्य किसी ब्लॉक से है तब उसका नाम चुनें।

Step-5 अपने ग्राम पंचायत का नाम चुनें

ब्लॉक का चयन करने के बाद उस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों की सूची खुल जाएगी। यहां आपको अपनी पंचायत का नाम उदहारण के लिए जैसे BIJULI सेलेक्ट करना है। यदि आप किसी अन्य पंचायत से संबंध रखते हैं तो उसका नाम चुनें।

Step-6 Consoliodate Report of Payment to Worker ऑप्शन को चुनें

अपनी ग्राम पंचायत का चयन करने के बाद आपको स्क्रीन पर अलग-अलग रिपोर्ट देखने का विकल्प दिखेगा। हमें नरेगा मिसटोल देखना है, इसलिए यहां हमें R3 Work वाले बॉक्स में जाना है और उसमें दिए गए Consoliodate Report of Payment to Worker ऑप्शन को चुनना है।

NREGA Mistol 2023
NREGA Mistol 2023

Step-7 नरेगा मिसटोल देखें

जैसे कि आप Consoliodate Report of Payment to Worker का चयन करेंगे, आपके ग्राम पंचायत की नरेगा मिसटोल खुल जाएगा। यहां आप सभी जॉब कार्ड धारकों का नाम, उनके द्वारा जारी किए गए कार्य के नाम के साथ अन्य विवरण चेक कर सकते हैं। आपने किस कार्य के लिए कितना खाता पाया है, ये चेक करने के लिए कार्य के नाम का चयन करें।

NREGA Mistol 2023
NREGA Mistol 2023

Step-8 प्रतिदिन मजदूरी, कुल उपस्थिति एवं पेमेंट विवरण देखें

जैसे ही मनरेगा कार्य का चयन होगा स्क्रीन पर उसका पूरा विवरण खुल जाएगा। जैसे कि आपको उस काम के लिए प्रतिदिन कितनी मजदूरी मिली, आपकी कुल उपस्थिति कितनी है और कुल मिलाकर आपको कितना भुगतान मिला।

नरेगा मिसटोल 2023 चेक करने का राज्यवार लिंक

ऊपर हमने नरेगा मिसटोल 2023 में राजस्थान के एक राज्य का नाम देखने की जानकारी दी है। अन्य राज्यों को भी ठीक इसी प्रक्रिया का पालन करते हुए देखा जा सकता है। नीचे दी गई तालिका में, हमने राज्यवार नरेगा मिसटोल की जांच के लिए लिंक दिया है। अपने राज्य का नाम सर्च कर दिए गए लिंक को सेलेक्ट करें।

राज्य का नाम नरेगा मिसटोल देखें
आंध्र प्रदेश क्लिक करें
बिहार क्लिक करें
हरियाणा क्लिक करें
झारखंड क्लिक करें
मध्य प्रदेश क्लिक करें
मेघालय क्लिक करें
ओडिशा क्लिक करें
सिक्कीम क्लिक करें
उत्तर प्रदेश क्लिक करें
अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह क्लिक करें
गोवा क्लिक करें
चंडिगढ़ क्लिक करें
अरुणाचल प्रदेश क्लिक करें
छत्तीसगढ़ क्लिक करें
हिमाचल प्रदेश क्लिक करें
कर्नाटक क्लिक करें
महाराष्ट्र क्लिक करें
मिजोरम क्लिक करें
पंजाब क्लिक करें
तमिलनाडू क्लिक करें
उत्तराखंड क्लिक करें
दादरा और नागर हवेली क्लिक करें
लक्षद्वीप क्लिक करें
तेलांगना क्लिक करें
असम क्लिक करें
गुजरात क्लिक करें
जम्मू और कश्मीर क्लिक करें
केरल क्लिक करें
मणिपुर क्लिक करें
नगालैंड क्लिक करें
राजस्थान क्लिक करें
त्रिपुरा क्लिक करें
पश्चिम बंगाल क्लिक करें
दमन और दीव क्लिक करें
पुडुचेरी क्लिक करें
लद्दाख क्लिक करें

Helpline Number

यदि आप नरेगा मिस्टल लिस्ट (NREGA Mistol List) से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करना चाहते हैं या कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। इसके लिए सरकार की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 18001806127 शुरू किया गया है। जिसके द्वारा आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते है और नरेगा मिस्टल 2023 (NREGA Mistol 2023) से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तों, इस लेख में हमने Nrega Mistol 2023 में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करें, इसके बारे में पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है। इस लेख को पढ़कर आप आसानी से घर बैठे जॉब कार्ड मिसटोल और नरेगा मिसटोल से नाम कैसे देख सकते हैं और Nrega Mistol 2023 राजस्थान इत्यादि देख सकते हैं।

Quick Links

Nrega Job Card List Click Here
Check NREGA Mistol Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here

FAQs about NREGA Mistol 2023 and Payment Details

नरेगा मिसटोल में नाम कैसे देखे?

ऑनलाइन नरेगा मस्टर रोल लिस्ट में अपना नाम देखने की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में ऊपर दी गई है जिसे आप पढ़ सकते हैं।

जॉब कार्ड का नंबर कैसे देखें?

आप मनरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर MGNREGA Jov Card Number चेक कर सकते हैं।

क्या है मस्टर रोल का रिकॉर्ड?

मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में किये गये कार्य का भुगतान मस्टर रोल के अनुसार किया जाता है। किसी भी मनरेगा जॉब कार्ड धारक की उपस्थिति मनरेगा मस्टर रोल सूची में दर्ज की जाती है। जहां से वह देख सके कि उसकी कितनी हाजरी है और उसे कितने पैसे मिलेंगे।

नरेगा मस्टर रोल/नरेगा मिसटोल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

मनरेगा मस्टर रोल ऑनलाइन जांचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट: https://nrega.nic.in/Netnrega/stHome.aspx

मनरेगा योजना के उपयोग क्या हैं?

मनरेगा योजनान्तर्गत तालाब खुदाई, नहर खुदाई, बागवानी, जल संरक्षण, श्रमिक गृह निर्माण, सड़क निर्माण आदि कार्य किये जाते हैं।

Leave a Comment

Scroll to Top