विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

PM Vishwakarma Yojana 2023: करीगरो के लिए केंद्र सरकार की योजना, आवेदन शुरू

PM Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना यानी की विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना जो की पारंपरिक करीगरो और शिल्पकरो के साथ बुनकरों सुनारों लोहारो आदि के लिए लांच किया है। पारंपरिक कारीगर और शिल्पकारों को मिलेगा को मुफ्त ट्रेनिंग देगी इसके बाद उन्हे आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।  PM Vishwakarma Yojana 2023

आज हम अपने अर्टिकल मे केंद्र सरकार की लाभकारी PM Vishwakarma Yojana के बारे में विस्तार से बात करेंगे, ताकि आपको भी योजना के आवेदन करने मे आसानी हो आपको भी इसका लाभ प्राप्त हो सके। और अंत तक आवेदन के लिए आपको जरूरी लिंक्स भी दिया है जिसे आपको आवेदन मे असानी होगी। 

PM Vishwakarma Yojana 2023: Highlights

योजना का नाम पीएम विश्वकर्मा योजना
किसने शुरू किया केंद्र सरकार जल्द शुरू करेगी
साल सेप्टेंबर 2023
उदेश्य पारंपरिक कारीगर और शिल्पकारों को ट्रेनिंग देना और उन्हे आर्थिक सहायता देना
लाभर्थि पारंपरिक कारीगर और शिल्पकारों को मिलेगा
आवेदन प्रक्रिया Online
कौन कर सकता है आवेदन?  पारंपरिक कारीगर और शिल्पकारों आवेदन कर सकते है
ऑफिशियल वेबसाइट जल्द लांच किया जाएगा 
प्रेस रिलीज़ यहाँ देखे

Read More

PM Vishwakarma Yojana 2023? 

केंद्र सरकार ने 16 August 2023 को विश्वकर्मा योजना के लिए बजट का जारी कर दिया है। योजना की शुरुआत 17 September 2023 को विश्वकर्मा पूजा के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी करेंगे। योजना का लाभ विशेष कर ओबीसी वर्ग पारंपरिक कारीगर और शिल्पकारों के लिये होगा।

PM Vishwakarma Yojana 2023

इस स्कीम के तहत पारंपरिक कारीगर और शिल्पकारों को पहली किस्त एक लाख रुपये और दूसरी किस्त मे दो लाख रुपये का लोन दिया जायेगा। ये राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जायेगी इसके लिए उनका बैंक एकाउंट होना जरूरी है आधार कार्ड से लिंक। 

Benefits of PM Vishwakarma Yojana 2023

  • PM Vishwakarma Yojana जिसकी शुरुआत 17 September 2023 को विश्वकर्मा पूजा के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी करेंगे। 
  • योजना का लाभ विशेष कर ओबीसी वर्ग पारंपरिक कारीगर और शिल्पकारों के लिये होगा। 
  • योजना के तहत 3 लाख तक का लोन दो किस्तो मे 5 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर पारंपरिक कारीगर और शिल्पकारों को दिया जायेगा। 
  • पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए 13000 करोड़ रुपये आवंटन किया है। 
  • सरकार 13 हजार करोड़ रुपये से लेकर 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से PM Vishwakarma Yojana की शुरुआत करने जा रही है। 
  • इस स्कीम के तहत पारंपरिक कारीगर और शिल्पकारों को पहली किस्त एक लाख रुपये और दूसरी किस्त मे दो लाख रुपये का लोन दिया जायेगा।
  • निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 मे पहली बार इसकी घोषणा की थी, शिल्पकार स्वतंत्र और आत्मनिर्भर भारत का प्रतिनिधव करेंगे। 

PM Vishwakarma Yojana 2023

PM Vishwakarma Yojana 2023 Objective

देश में पारंपरिक कारीगर और शिल्पकारों आर्थिक स्थिति अच्छी करने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत जल्द करेगी। इस योजना के जरिये सरकार पारंपरिक कारीगर और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। सरकार उन्हे 1 लाख से 2 लाख तक ऋण देगी जो उन्हे अपने कारोबार को आगे बढ़ाने में मदद करे। 

योजना का मुख्य उदेश्य देश मे कारीगरों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना ताकि उन्हे भी अपने काम को आगे बढ़ाने मे भी मदद मिलेगा। 

PM Vishwakarma Yojana उदेश्य देश के शहरी व बढ़ई (सुथार), नाव बनाने वाला, कवचधारी, लोहार (लोहार), हैमर और टूलकिट निर्माता, ताला बनाने वाला सुनार (सोनार) कुम्हार (कुम्हार), मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला) जैसे पारंपरिक करोबारी तथा हस्तशिल्प की कला करने वाले को प्रोत्साहित करना और आगे बढ़ाना। 

PM Vishwakarma Yojana 2023

प्रथम दृष्टया 18 पारंपरिक व्यापारों को शामिल किया जाएगा:

        1.बढ़ई (सुथार)

  1. नाव बनाने वाला
  2. कवचधारी
  3. लोहार (लोहार)
  4. हैमर और टूलकिट निर्माता
  5. ताला बनाने वाला
  6. सुनार (सोनार)
  7. कुम्हार (कुम्हार)
  8. मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला), पत्थर तोड़ने वाला
  9. मोची (चर्मकार)/जूता कारीगर/फुटवियर कारीगर
  10. मेसन (राजमिस्त्री)
  11. टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर
  12. गुड़िया और amp; खिलौना निर्माता (पारंपरिक)
  13. नाई (नाई)
  14. मालाकार (मालाकार)
  15. धोबी
  16. दर्जी (दारजी)
  17. मछली पकड़ने का जाल निर्माता

Eligibility Criteria for PM Vishwakarma Yojana 2023

  • इसके लिए कोई भी इच्छुक और योग्य भारतीय आवेदन कर सकते है। 
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से उपर होनी चाहिये। 
  • परिवार का एक सदस्य ही योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। 

How to Apply For PM Vishwakarma Yojana 2023

आवेदन की शुरुआत अभी नही हुई है अभी सिर्फ केंद्र सरकार ने इसकी घोषणा की योजना की शुरुआत सेप्टेंबर मे विश्वकर्मा पूजा के दिन होगी उसके बाद इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया सब बताई जायेगी, आवेदन की जानकारी शुरू होते ही हम आपको बतायेंगे ताकि आप भी आवेदन कर पाये उसके लिए आप जुड़े रहे हमारे साथ।

निष्कर्ष

आज हमने आपको PM Vishwakarma Yojana के बारे में ताकि आप भी आवेदन कर योजना का लाभ ले सके। हमने आपको बताया योजना क्या है, इसके लिए आवेदन कैसे करे, योग्यता क्या होंगी आदि सब बताया ताकि आप भी आवेदन कर ले और लाभ ले सके। और भी ऐसी जानकारी के लिए आप जुड़े रहे हमारे साथ और पढ़ते रहे हमारा Article

Leave a Comment

Scroll to Top