Pradhan Mantri DevINE Scheme 2023: केंद्र सरकार द्वारा देश के विकास के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जाती है. प्रधानमंत्री ने हाल ही में भारत के उत्तरी पूर्वी क्षेत्र के विकास और उसको आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से PM DevINE Scheme योजना की शुरुआत की है. इस योजना का पूरा नाम Prime Minister’s Development Initiative for North East Region उत्तर पूर्वी क्षेत्र में बहुत ही कम जनसंख्या निवास करती है जिसकी वजह से वहां पर ज्यादातर योजनाओं का फायदा नहीं मिल पाता है.
मोदी सरकार ने इस बार इस इलाके को महत्व देते हुए इसके लिए योजना शुरू की है. आज इस पोस्ट में हम आपको केंद्र सरकार की इस योजना के लाभ, इस में आवेदन करने की प्रक्रिया, महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
Pradhan Mantri DevINE Scheme 2023
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 2022-2023 से लेकर 2025-26 तक के 4 वर्षों के लिए भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास और आर्थिक सहायता के लिए इस योजना को मंजूरी दी है. इस योजना को पूरी तरीके से केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जाएगा. इसमें राज्य सरकार का किसी भी प्रकार का फंड नहीं लगने वाला है. इस योजना का संचालन Ministry of Development of North Eastern Region (DoNER) द्वारा किया जाएगा. इस योजना की शुरुआत में ही 1500 करोड रुपए का बजट आवंटित किया गया है जिससे नॉर्थईस्ट क्षेत्र का विकास हो सके.
Pradhan Mantri DevINE Scheme 2023 – एक नजर
योजना का नाम | Pradhan Mantri DevINE Scheme 2023 |
द्वारा शुरू | केंद्र सरकार |
लॉन्च डेट | अक्टूबर 2022 |
लाभार्थी | भारत का नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र |
उद्देश्य | पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकाश करना |
योजना बजट | 6,600 करोड़ रुपये |
आधिकारिक वेबसाइट | N/A |
Pradhan Mantri DevINE Scheme 2023 का उद्देश्य
पूर्वोत्तर क्षेत्र में प्रधानमंत्री को बुनियादी ढांचे और सामाजिक परियोजनाओं को लागू करने की जरूरत महसूस हुई क्योंकि इन क्षेत्रों में अक्सर ही विकास को नजरअंदाज कर दिया जाता है. ऐसे में केंद्र सरकार अब पूर्वोत्तर क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को डेवलप करके वहां पर लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. इसके साथ ही पूर्वोत्तर क्षेत्र में सामाजिक विकास परियोजनाओं को संचालित किया जाएगा. युवा और महिलाएं कई प्रकार की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे जिससे उनका विकास होगा.
Pradhan Mantri DevINE Scheme 2023 के लाभ
- सरकार Pradhan Mantri DevINE Scheme 2023 के तहत 4 सालों में कुल 6600 करोड रुपए खर्च करने वाली है.
- इस योजना के तहत पूर्वोत्तर क्षेत्र में कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे.
- इस योजना की वजह से पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास और डेवलपमेंट शुरू हो जाएगा.
- इस योजना के अंतर्गत जितना भी खर्चा होगा उसका संपूर्ण रूप से वहन केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा.
- नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र में जब यह योजना लागू होगी तो वहां पर रहने वाले लोगों को कई प्रकार के रोजगार के अवसर प्रदान होंगे.
- इस Pradhan Mantri DevINE Scheme 2023 का लाभ पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी राज्यों में निवास कर रहे युवाओं और महिलाओं को प्राप्त होगा.
Read Also –
- Sauchalay Online Registration 2023 : फ्री शौचालय योजना के लिए फिर शुरू हुआ आवेदन प्रक्रिया, सबको मिलेगा 12000 रुपया
- Paramparagat Krishi Vikas Yojana 2023: किसानो को हर साल मिलेंगे 50 हजार रूपये, सिर्फ करना होगा यह छोटा सा काम
- Saksham Suraksha Yojana 2023 – मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना, पहले जानें पात्रता, लाभ और आवेदन प्रक्रिया
PM-DevINE Initial Project List
इस Pradhan Mantri DevINE Scheme 2023 के तहत कई प्रकार के प्रोजेक्ट एक साथ शुरू किए जाएंगे जिनके बारे में जानकारी आपको नीचे टेबल में दी जा रही है.
S. No. | Name of the Project | Total Estimated Cost |
1 | Creation of Dedicated Services for the Management of Paediatric and Adult Haemotolymphoid Types of Cancers in North East India, Guwahati [Multi – State] | Rs. 129 Crores |
2 | North East Centre for Technology Application and Reach (NECTAR) Livelihood Improvement Project [Multi – State] | Rs. 67 Crores |
3 | Promoting Scientific Organic Agriculture in North East Indian [Multi – State] | Rs. 45 Crores |
4 | Construction of Aizawl Bypass on Western Side | Rs. 500 Crores |
5 | Gap funding for Passenger Ropeway system for Pelling to Sanga – Choeling in Western Sikkim | Rs. 64 Crores |
6 | Gap funding for Eco-friendly Ropeway (Cable Car) from Dhapper to Bhaleydhunga in South Sikkim | Rs. 58 Crores |
7 | Construction of Bamboo Link Road at Various Locations in Various Districts in the state of Mizoram as a Pilot Project | Rs. 100 Crores |
8 | Others (to be identified) | Rs. 537 Crores |
Total | Rs. 1,500 Crores |
आवश्यक दस्तावेज और पात्रता
- पूर्वोत्तर राज्यों में निवास करने वाले सभी नागरिक इस योजना के लिए पात्र हैं.
- आधार कार्ड
- पहचान प्रमाण
- निवास प्रमाण
- आय प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Pradhan Mantri DevINE Scheme 2023 में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
अगर आप पूर्वोत्तर राज्यों के रहने वाले हैं और इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे हमने आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है. उसे फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- उसके बाद आपको इस स्कीम वाली सेक्शन पर जाना होगा.
- यहां पर आपको कई प्रकार की योजनाओं का नाम नजर आएगा.
- आपको इस लिस्ट में से PM DevINE योजना पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको इस योजना से जुड़ी हुई जानकारी स्क्रीन पर नजर आएगी.
- जानकारी को पढ़ने के बाद आप आवेदन फॉर्म पर क्लिक करेंगे.
- आवेदन फॉर्म में आपसे कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी पूछी जाएंगी उसे ध्यान पूर्वक दर्ज करें.
- आवेदन फॉर्म पूर्ण भरा जाने के बाद में उसे ध्यानपूर्वक जरूर चेक करें कि कहीं कोई गलती तो नहीं हो गई है.
- अगर आपका आवेदन फॉर्म पूर्ण रुप से सही भरा गया है तो अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अगर आप ऑफलाइन आवेदन कर रहे हैं तो आवेदन फॉर्म को संबंधित विभाग में जमा करवा सकते हैं.
यदि आप योजना की गाइडलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
PM DevINE Scheme Guideline PDF – Download