Rajiv Gandhi Career Portal: शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कई प्रयत्न किए जाते हैं और अनेक प्रकार की योजनाओं को शुरू किया जाता है. जिनके माध्यम से शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाया जाता है. इसी दिशा में सरकार द्वारा राजीव गांधी करियर पोर्टल को शुरू किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से 9वीं से बारहवीं तक के बच्चों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा.
इस पोर्टल को 10 अप्रैल 2022 को लॉन्च किया गया था. यह पोर्टल भारत की पहली कैरियर गाइडलाइन पोर्टल है. यदि आप भी इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ना होगा. इस आर्टिकल में हम आपको Rajiv Gandhi Career Portal का उद्देश्य, लाभ, पात्रता और रजिस्ट्रेशन करने से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे.
Rajiv Gandhi Career Portal क्या है?
छात्रों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार ने Rajiv Gandhi Career Portal की शुरूआत की है. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके छात्र शिक्षा से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे. इस पोर्टल पर 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों को उनकी रूचि के अनुसार विषयों, कैरियर, परीक्षा, छात्रवृत्ति और अन्य शिक्षा से संबंधित उचित मार्गदर्शन किया जाएगा.
संयुक्त राष्ट्रीय बाल कोष यूनिसेफ के सहयोग से राजस्थान सरकार ने राजीव गांधी करियर पोर्टल को तैयार किया है. इस पोर्टल पर छात्रों को 237 से भी अधिक पेशेवर करियर और 200 से अधिक व्यवसायिक शिक्षा से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी. इस पोर्टल के माध्यम से छात्र लगभग 10,000 कॉलेज, 960 स्कॉलरशिप, 955 प्रतियोगिता परीक्षाएं और दो लाख से अधिक शैक्षणिक पाठ्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.
Overview of Rajiv Gandhi Career Portal
पोर्टल का नाम | Rajiv Gandhi Career Portal |
आरम्भ की गई | राज्य शिक्षा मंत्री माननीय गोविन्द सिंह डोटासरा जी द्वारा |
वर्ष | 2022 |
लाभार्थी | 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन मोड |
उद्देश्य | विद्यार्थियों को कॉउंसलिंग और करियर गाइडेंस प्रदान करना |
लाभ | करियर एवं रोजगार से संबंधित उचित मार्गदर्शन की सुविधा |
श्रेणी | राजस्थान सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | https://rajcareerportal.com/ |
Rajiv Gandhi Career Portal का उद्देश्य
राजीव गांधी करियर पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राज्य के छात्रों को उनके कैरियर से संबंधित उचित मार्गदर्शन प्रदान करना है. इस पोर्टल पर उनकी योग्यता के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में उचित कैरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा. कई बार छात्रों को उचित मार्गदर्शन और जानकारी प्राप्त नहीं होने के कारण उनकी योग्यता के अनुसार सही शैक्षिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश नहीं मिल पाता है. इससे उनका समय खराब हो जाता है और उनका कैरियर भी नहीं बन पाता है. इन्हीं बातों पर ध्यान देते हुए राजस्थान सरकार द्वारा राजीव गांधी करियर पोर्टल को शुरू किया गया है. इस पोर्टल पर छात्रों को उनके कैरियर से संबंधित उच्च मार्गदर्शन की जानकारी प्रदान की जाएगी.
Benefits and Features of Rajiv Gandhi Career Portal
- राजस्थान के शिक्षा मंत्री माननीय गोविंद सिंह डोटासरा जी द्वारा 10 अप्रैल 2022 को राजीव गांधी करियर पोर्टल का शुभारंभ किया गया है.
- यह भारत का पहला करियर गाइडलाइन पोर्टल है.
- इस पोर्टल के माध्यम से सरकार नौवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों की सहायता करेगी.
- इस पोर्टल को सरकार ने संयुक्त राष्ट्रीय बाल कोष यूनिसेफ के सहयोग से तैयार किया है.
- सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही इस पोर्टल का लाभ उठा पाएंगे.
- इस पोर्टल के माध्यम से छात्र अपनी आगे की शिक्षा के बारे में अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त कर पाएंगे.
- इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी अच्छी शिक्षा का मार्गदर्शन प्राप्त करके अच्छा रोजगार भी प्राप्त कर पाएंगे.
- इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों का आर्थिक स्तर मजबूत होगा.
- घर बैठे ही विद्यार्थी इस पोर्टल के माध्यम से 237 से अधिक पेशेवर करियर और 200 से भी अधिक व्यवसायिक कैरियर से संबंधित जानकारी हासिल कर पाएंगे.
- राजीव गांधी करियर पोर्टल के अंतर्गत विद्यार्थियों को एक विशिष्ट आईडी दी जाएगी. इस आईडी के माध्यम से विद्यार्थी इस पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे और संबंधित जानकारी हासिल कर पाएंगे.
- छात्रों की सुविधाओं के लिए इस पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की भाषाएं और वीडियो कॉल की सुविधाएं प्रदान की जाएगी.
- इस पोर्टल के माध्यम से छात्र विदेशी शिक्षा के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.
- इस पोर्टल पर छात्रों के लिए 2 लाख से अधिक शैक्षणिक पाठ्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध होगी. इसके साथ ही छात्र विभिन्न कॉलेज, छात्रवृत्ति, प्रतियोगिता परीक्षाओं आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Read Also-
- CSC Dak Mitra Portal 2023: सीएससी डाक सेवा से अब हर माह 10 से 20 हजार की कमाई करें। Apply Right Now
- Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal 2023 क्या है? जाने इसके लाभ, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
- Pradhanmantri Shramik Setu Portal 2023 क्या है? श्रमिक कैसे करेंगे इस पर रजिस्ट्रेशन, जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया
Eligibility of Rajiv Gandhi Career Portal
- केवल राजस्थान के मूलनिवासी ही राजीव गांधी करियर पोर्टल का लाभ उठा सकते हैं.
- इस पोर्टल का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थी नवी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा में से किसी एक में पढ़ रहा होना चाहिए.
- छात्र और छात्राओं दोनों को ही बिना भेदभाव के इस पोर्टल का लाभ दिया जाएगा.
- छात्र छात्राओं को इस पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए एक यूनिक आईडी नंबर और पासवर्ड दिया जाएगा. जो सभी छात्रों के अलग-अलग होंगे. इस आईडी और पासवर्ड के माध्यम से ही छात्र पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे और जानकारी हासिल कर पाएंगे.
Rajiv Gandhi Career Portal पर लॉगिन कैसे करें?
- लॉगइन करने के लिए सबसे पहले आपको राजीव गांधी करियर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज प्रदर्शित होगा.
- होम पेज पर आने के बाद आपको लॉगइन के सेक्शन में जाना होगा.
- लॉगइन के सेक्शन में जाकर आपको पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे यूनिक आईडी और पासवर्ड का विवरण दर्ज करना होगा.
- इसके पश्चात आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
- लॉग इन करने के बाद आप आसानी से राजीव गांधी करियर पोर्टल पर शिक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Important Links
Official Website | Click Here |