विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

RBL Credit Card – आरबीएल क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें,जाने पूरी जानकारी

RBL Credit Card: यदि आप आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आरबीएल बैंक द्वारा ग्राहकों को अनेक प्रकार के क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है. आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से ट्रांजैक्शन करके इसका लाभ उठा सकते हैं.RBL Credit Card

यदि आप आरबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड प्राप्त करते हैं तो इसमें आपको अनेक प्रकार की सुविधाएं देखने को मिलेगी. आप अन्य क्रेडिट कार्ड की तुलना में RBL Credit Card के विकल्प का चुनाव कर सकते हैं. आज हम आपको आरबीएल क्रेडिट कार्ड के प्रकार, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे. इसी के साथ आपको आर्टिकल के अंत में कुछ क्विक लिंक्स भी शेयर किए जाएंगे जिनसे आपको आरबीएल क्रेडिट कार्ड हेतु अप्लाई करने में आसानी होगी.

RBL Credit Card क्या है?

RBL Credit Card दिखने में तो एटीएम कार्ड की तरह ही होता है. लेकिन इसका उपयोग बिलकुल अलग होता है. आरबीएल के क्रेडिट कार्ड में ग्राहक के सिबिल स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री और उसकी आय के आधार पर लिमिट दी जाती है. इस लिमिट के अंदर आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. लिमिट पूरी हो जाने के पश्चात आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे.

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आरबीएल क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी आपको इस आर्टिकल में शेयर की जाएगी. इसलिए इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें.

Overview of RBL Credit Card

कार्ड का नाम RBL Credit Card
कार्ड प्रदाता आरबीएल बैंक
आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष
शुल्क अलग अलग कार्ड के लिए अलग अलग
आवेदन मोड ऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट www.rblbank.com

Types of RBL Credit Card

आपको बताना चाहेंगे कि आरबीएल बैंक द्वारा ग्राहकों को अनेक प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जाते हैं. आप अपनी सुविधानुसार आरबीएल के किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अप्लाई कर सकते हैं. सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आपको नीचे टेबल में दी जा रही है.

आपको बताना चाहेंगे कि आरबीएल के सभी क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं अलग-अलग प्रकार से है जिसकी विस्तृत जानकारी आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके प्राप्त कर सकते हैं.

शॉपराइट क्रेडिट कार्ड (ShopRite Credit Card)
प्लेटिनम मैक्सिमा प्लस कार्ड (Platinum Maxima Plus Card)
कुकीज़ क्रेडिट कार्ड ( Cookies Credit Card)
पॉपकॉर्न क्रेडिट कार्ड ( Popcorn Credit Card)
मंथली ट्रीटस क्रेडिट कार्ड ( Monthly Treats Credit Card)
वर्ल्ड सफारी क्रेडिट कार्ड ( World Safari Credit Card)
एडिशन ब्लैक क्रेडिट कार्ड ( Edition Black Credit Card)
एडिशन क्लासिक क्रेडिट कार्ड ( Edition Classic Credit Card)
प्लेटिनम मैक्सिमा कार्ड ( Platinum Maxima Card)
आइकन कार्ड ( Icon Card)
मूवीज और मोर कार्ड ( Movies And More Card)
ब्लॉकबस्टर क्रेडिट कार्ड ( Blockbuster Credit Card)
इन्सिग्निया प्रेफर्ड बैंकिंग कार्ड ( Insignia Preferred Banking Card)
प्लेटिनम डिलाइट कार्ड ( Platinum Delight Card)
टाइटेनियम डिलाइट कार्ड ( Titanium Delight Card)
बैंकबाजार सेवमैक्स क्रेडिट कार्ड ( Bankbazaar Savemax Credit Card)
मनीटैप ब्लैक कार्ड ( Moneytap Black Card)
मनीटैप कार्ड ( Moneytap Card)
एटमनी लोनपास ( Etmoney Loanpass)
पैसाबाजार डुएट कार्ड ( Paisabazaar Duet Card)
वीकार्ड (RBL Bank Vcard)
फन+ क्रेडिट कार्ड ( Fun+ Credit Card)
मोकैश क्रेडिट कार्ड ( Mocash Credit Card)
क्लासिक प्लेटिनम कार्ड ( Classic Platinum Card)
बिंग सुपरकार्ड ( Binge Supercard)
प्लेटिनम शॉपगेन सुपरकार्ड ( Platinum Shopgain Supercard)
फ्रीडम सुपरकार्ड ( Freedom Supercard)
प्लेटिनम शॉपडेली सुपरकार्ड ( Platinum Shopdaily Supercard)
प्लेटिनम लाइफईज़ी सुपरकार्ड ( Platinum Lifeeasy Supercard)
सीए सुपरकार्ड ( CA Supercard)
प्लेटिनम एडवांटेज सुपरकार्ड ( Platinum Advantage Supercard)
प्लैटिनम बोनस सुपरकार्ड ( Platinum Bonus Supercard)
प्लेटिनम शॉपस्मार्ट सुपरकार्ड ( Platinum Shopsmart Supercard)
प्लेटिनम ट्रैवेलसी सुपरकार्ड ( Platinum Traveleasy Supercard)
प्लेटिनम वैल्यूप्लस सुपरकार्ड ( Platinum Valueplus Supercard)
डॉक्टर्स सुपरकार्ड ( Doctors Supercard)
वर्ल्ड प्राइम सुपरकार्ड ( World Prime Supercard)
वर्ल्ड प्लस सुपरकार्ड ( World Plus Supercard)
प्लेटिनम चॉइस सुपरकार्ड ( Platinum Choice Supercard)
प्लेटिनम प्लस सुपरकार्ड ( Platinum Plus Supercard)
प्लेटिनम एज सुपरकार्ड ( Platinum Edge Supercard)
प्लेटिनम प्राइम सुपरकार्ड ( Platinum Prime Supercard)
प्लेटिनम मैक्स सुपरकार्ड ( Platinum Max Supercard)
प्लेटिनम क्लासिक सुपरकार्ड ( Platinum Classic Supercard)
वर्ल्ड मैक्स सुपरकार्ड ( World Max Supercard)

 

Charges of RBL Credit Card

Type of Credit Card 1st Year Fee 2nd Year Fee
इन्सिग्निया क्रेडिट कार्ड शून्य शून्य
आइकन कार्ड 5000 रु. 5000 रु.
वर्ल्ड सफारी / मनीटैप ब्लैक कार्ड / ब्लॉकबस्टर कार्ड 3000 रु. 3000 रु.
एडिशन ब्लैक 1499 रु. 1499 रु.
प्लेटिनम मैक्सिमा 2000 रु. 2000 रु.
प्लेटिनम मैक्सिमा प्लस 2500 रु. 2500 रु.
पॉपकॉर्न क्रेडिट कार्ड 1000 रु. 1000 रु.
मूवीज और मोर / प्लेटिनम डिलाइट कार्ड 1000 रु. 1000 रु.
टाइटेनियम डिलाइट कार्ड 750 रु. 750 रु.
कुकीज़/एडिशन क्लासिक क्रेडिट कार्ड 500 रु. 500 रु.
पैसाबाजार डुएट कार्ड शून्य शून्य
आरबीएल बैंक वीकार्ड शून्य 500 रु.
शॉपराइट क्रेडिट कार्ड 500 रु. 500 रु.
फन+ क्रेडिट कार्ड 499 रु. 499 रु.
मनीटैप कार्ड 499 रु. 499 रु.
एटमनी लोनपास शून्य 499 रु.

Eligibility of RBL Credit Card

यदि आप आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गई योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी.

  • RBL Credit Card के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • कोई भी वेतन भोगी या स्वरोजगार व्यक्ति आरबीएल के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • इसके लिए आपकी न्यूनतम वार्षिक आय ₹100000 से ₹300000 तक होनी चाहिए.
  • आपको बताना चाहेंगे कि आरबीएल क्रेडिट कार्ड के लिए आपका CIBIL Score 750 से अधिक होना चाहिए.

Read Also-

आवश्यक दस्तावेज

  • आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि
  • निवास प्रमाण के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, पैन कार्ड आदि
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • आय प्रमाण पत्र
  • वेतन भोगी व्यक्ति के लिए हाल की वेतन पर्ची
  • स्वरोजगार व्यक्ति के लिए व्यापार प्रमाण
  • अन्य दस्तावेज

How to Apply Online for RBL Credit Card?

यदि आप आरबीएल क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें.

  • RBL Credit Card हेतु ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको RBL Bank की Official Website पर विजिट करना है.
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज प्रदर्शित हो जाएगा.

  • इस के होम पेज पर आने के बाद आपको Credit Cards का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है.
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आरबीएल के क्रेडिट कार्ड की लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी.

  • अब आपको जिस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना है उस पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा.

  • इस फॉर्म के अंदर आपको मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी ध्यान से दर्ज करनी है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आरबीएल बैंक के कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे और आपके क्रेडिट कार्ड की प्रक्रिया को आगे जारी करेंगे.

उपरोक्त सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करके आप आसानी से आरबीएल क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे.

Offline Process of RBL Bank Credit Card

  • RBL Credit Card हेतु ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको आरबीएल बैंक की नजदीकी शाखा में विजिट करना है.
  • शाखा में विजिट करके आपको बैंक अधिकारी से संपर्क करना होगा और क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी हासिल करनी होगी.
  • इसके बाद आपको अपने दस्तावेजों को वेरीफाई करवाना होगा.
  • दस्तावेज वेरीफाई होने के बाद आपको क्रेडिट कार्ड के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म प्रदान किया जाएगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म में आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी वह आपको सही सही भरनी होगी.
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपने मांगे गए दस्तावेजों को अटैच करके बैंक में जमा करवा देना होगा.
  • इसके बाद यदि आपका एप्लीकेशन अप्रूवल हो जाता है तो आप का क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा जिसका आप लाभ उठा सकते हैं.

उपरोक्त सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करके आप आसानी से आरबीएल क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन अप्लाई कर पाएंगे और इसका लाभ उठा पाएंगे.

RBL Credit Card Customer Care Number

यदि आपको आरबीएल के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो आप नीचे बताएंगे कांटेक्ट नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

Credit Card Customer Care Number- +91 22 6232 7777
Email ID- cardservices@rblbank.com

सारांश

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से RBL Credit Card के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है. आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़कर और हमारे द्वारा प्रदान की गई प्रक्रिया को ध्यान से फॉलो करके आसानी से आरबीएल क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अप्लाई कर पाएंगे और इसका लाभ उठा पाएंगे. उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल की जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी जिसके लिए आप इसे लाइक, शेयर और कमेंट जरुर करें और हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे.

Important Links

Official Website Click Here
Direct Link to Apply Online Click Here

Leave a Comment

Scroll to Top