SBI Life Saral Pension Plan: हममें से ज्यादातर युवाओं की यही टेंशन रहती है की बुजुर्ग अवस्था में हमारे पास जब कमाई नहीं होगी तब हमारी जिंदगी कैसे चलेगी? अगर आपकी भी यही चिंता है तो आज हम आपकी यह चिंता दूर कर देते हैं। आज हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सरल पेंशन प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें इन्वेस्टमेंट करने से आपको बुढ़ापे में भी तनख्वाह मिलती रहेगी।
आज हम आपको बताएंगे कि आप SBI Life Saral Pension Policy कैसे खरीद सकते हैं और किस प्रकार से आपको इसमें लाभ मिलने वाले हैं। यह पॉलिसी आपको जीवनभर पेंशन प्रदान करने की गारंटी देती है, ऐसे में इस में इन्वेस्टमेंट आपके बुढ़ापे को आर्थिक रूप से मजबूत बना देगा। इस पॉलिसी और इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको आर्टिकल को अंत तक पढ़ना है।
SBI Life Saral Pension Plan Overview
Article Name | SBI Life Saral Pension Plan |
Type of Article | Education / Information |
Beneficiaries | All Indians |
Objectives | Retirement Scheme |
Full Information | Read the full Article… |
SBI Life Saral Pension Plan क्या है?
SBI Saral Pension Plan के माध्यम से आप रिटायरमेंट के बाद भी पेंशन की बड़ी राशि प्राप्त कर सकते हैं। State bank of India के द्वारा National Pension Scheme के माध्यम से कई प्रकार के विकल्प दिए जा रहे हैं जिसमें आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।
इस पेंशन प्लान की सबसे अच्छी बात यही है कि इसमें ₹5000000 का जीवन बीमा कवर भी जुड़ा रहता है। साथ ही आपको 5 साल के लिए बोनस की गारंटी की मिलती है। कभी ऐसा हो जाता है कि अचानक आपको पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो आप इस पॉलिसी में से पैसा निकाल भी सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको टैक्स चुकाना होगा।
Read Also –
- Pradhanmantri Aawas Yojana Apply 2023 – मिलेगा 1 लाख 20 हजार रुपया, फटाफट करें आवेदन
- Hero FinCorp Personal loan – घर बैठे ही मिलेगा पर्सनल लोन, जाने पात्रता और सम्पूर्ण आवेदन प्रकिया
Benefits of SBI Life Saral Pension Plan
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सरल पेंशन प्लान में आपको बेहतरीन पेंशन की सुविधा मिलती है।
- इस इन्वेस्टमेंट प्लान के अंदर आप एकमुश्त जमा की गई राशि में तिहाई राशि निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार से टैक्स का भुगतान नहीं करना होगा।
- यह पॉलिसी लेने पर आपको टैक्स में भी छूट मिलती है।
- अगर आपने इस पॉलिसी को बीच में ही बंद कर दिया तो आपको टैक्स बेनिफिट के लिए टैक्स की रकम को चुकाना होगा।
SBI Life Saral Pension Plan Eligibility Criteria
Details | Description |
---|---|
Entry Age Minimum | 18 Years |
Entry Age Maximum | Regular Premium- 60 Years, Single Premium- 65 Years |
Plan Type | Regular Premium/ Single Premium |
Policy Term Minimum | Regular Premium- 10 years, Single Premium- 5 Years |
Policy Term Maximum | 40 Years |
Basic Sum Assured | Minimum- Rs. 1,00,000, Maximum- No Limit |
Annualised Premium Amount | Rs. 7500, Maximum- No Limit |
Interest Rate of SBI Life Saral Pension Plan
SBI Saral Pension Yojana के अंतर्गत आपको 6% का पीपीएफ रिटर्न दिया जाता है। आप इस योजना के अंतर्गत एकमुश्त या फिर सालाना के हिसाब से पैसा जमा करवा सकते हैं। आप चाहें तो अपने म्यूचुअल फंड के माध्यम से अथवा फिक्स डिपाजिट के माध्यम से भी इस पेंशन योजना में पैसा जमा करवा सकते हैं।
इस योजना को ज्यादातर लोग 6% आकर्षक रिटर्न के रूप में देखते हैं। इसे नेशनल पेंशन स्कीम का ही दूसरा विकल्प माना जा रहा है। साथ ही इसमें लाइफ इंश्योरेंस का फायदा भी आपको मिलता है।
How to Buy or Apply SBI Life Saral Pension Plan
अगर आप इस पेंशन स्कीम में इन्वेस्टमेंट शुरू करना चाहते हैं तो आपको नजदीकी एसबीआई बैंक की ब्रांच में विजिट करना होगा। वहां पर जाकर आपको बताना होगा कि आप इस रिटायरमेंट पेंशन स्कीम प्लान में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं। वहां पर आपको इसका आवेदन फॉर्म दिया जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी भरकर सभी दस्तावेजों के साथ आपको वह बैंक में जमा करवा देना है।
सारांश
अगर आप एक युवा है तो अपनी बुजुर्ग अवस्था के लिए अभी से ही इस पेंशन प्लान में इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं। इससे आपको बुजुर्ग अवस्था में आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। हमने आपको एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसी प्रकार की उपयोगी जानकारी के लिए नियमित रूप से हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।
यह भी पढ़े