Udyog Lagao Aay Badhao Yojana 2023: भारत सरकार द्वारा देश के किसानों को खेती के कार्यों के साथ ही उनकी आय बढ़ाने की भी अनेक मौके प्रदान किए जाते हैं. इसके लिए सरकार कई प्रकार की योजनाओं का संचालन करती रहती है. राजस्थान राज्य की सरकार ने भी किसानों के लिए एक ऐसी ही योजना का शुभारंभ किया है जिसका नाम उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना (Udyog Lagao Aay Badhao Yojana) है.
इस योजना के माध्यम से कृषि व्यवसाय के तहत किसानों को आगे बढ़ाने का मौका दिया जाएगा. किसान इस योजना के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं. अगर आप एक किसान हैं और इस योजना में आवेदन करने की इच्छा रखते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.
Udyog Lagao Aay Badhao Yojana क्या है?
राजस्थान सरकार द्वारा संचालित योजना 2019 में शुरू हुई थी. इस योजना का संचालन राजस्थान कृषि प्रसंस्करण कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के तहत किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज, चिलिंग मिल्क प्लांट आदि किसान लगाकर सरकार से 50% की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना के तहत एग्री फूड प्रोसेसिंग बिजनेस का सेटअप सरकार द्वारा लगाया जाएगा. सरकार आपको इसके लिए 10000000 रुपए तक का अनुदान भी देती है. राजस्थान राज्य का कोई भी किसान इस योजना का लाभ उठा सकता है.
Udyog Lagao Aay Badhao Yojana – एक नजर
योजना का नाम | Udyog Lagao Aay Badhao Yojana |
आरम्भ की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | कृषि बिजनेस को बढ़ावा देने हेतु सब्सिडी प्रदान करना |
लाभ | कृषि बिजनेस को बढ़ावा देने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
श्रेणी | राजस्थान सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | https://rajkisan.rajasthan.gov.in |
Udyog Lagao Aay Badhao Yojana के उद्देश्य
राजस्थान सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि बिजनेस करने हेतु प्रोत्साहित करना है. जिसके लिए सरकार एग्रो फूड प्रोसेसिंग बिजनेस सेटअप करने हेतु 50% तक की सब्सिडी किसानों को दे रही है. इस योजना के तहत आप अपने बिजनेस का सेटअप करने के लिए सरकार से 5 साल के लिए 6 पर्सेंट की ब्याज दर पर 10000000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं. अगर आप किसान है तो इस योजना के अंतर्गत इतनी बड़ी सब्सिडी लेकर अपनी इनकम बढ़ाने का प्रयास कर सकते हैं.
Udyog Lagao Aay Badhao Yojana में अनुदान राशि
अगर आप एक किसान है और एग्री फूड प्रोसेसिंग बिजनेस यूनिट सेट अप करना चाहते हैं तो सरकार की इस योजना के अंतर्गत आपको बहुत बड़ी अनुदान राशि मिलती है. इस योजना के तहत 228 किसानों द्वारा 307 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट करने पर सरकार द्वारा ₹900000000 के लगभग अनुदान दिया जाएगा. इसके अलावा 582 अन्य पात्र बिजनेसमैन को 1255 करोड़ों पर के निवेश पर ₹177 करोड़ की सब्सिडी मिलेगी. ऐसे में राजस्थान राज्य के किसान बिजनेस करने के लिए जागरूक होंगे.
कृषि उत्पादन प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने पर अनुदान
अगर और राजस्थान के किसान हैं और अपने जिले में कृषि उत्पादन प्रसंस्करण इकाई स्थापित करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताया अनुसार सब्सिडी मिलने वाली है.
- अगर आप राजस्थान के प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा और बारां जिले से आते हैं तो यहां पर लहसुन की प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने पर आपको सब्सिडी मिलेगी.
- अगर आप राजस्थान के बाड़मेर और जालौर जिले से आते हैं तो यहां पर अनार की प्रसंस्करण यूनिट लगाने पर आपको सब्सिडी मिलेगी.
- अगर आप झालावार और भीलवाड़ा जिले से आते हैं तो आपको संतरे की प्रसंस्करण यूनिट लगाने पर सब्सिडी मिलेगी.
- अगर आप भरतपुर, अलवर, करौली, धौलपुर अथवा सवाई माधोपुर से आते हैं तो सरसों के लिए प्रसंस्करण यूनिट लगाने पर आपको सब्सिडी मिलेगी.
- राजस्थान के इन सभी जिलों में अधिकतम 50% की सब्सिडी आपको मिलने वाली है अथवा अधिकतम ₹10000000 की सब्सिडी आपको मिल सकती है.
Udyog Lagao Aay Badhao Yojana में किसे मिलेगा अनुदान
- सहकारी समितियां
- स्वयं सहायता समूह
- किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ)
- राज्य का कोई भी व्यक्ति
- अन्य किसान आदि
Benefits of Udyog Lagao Aay Badhao Yojana
- कृषि के क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार ने उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना का शुभारंभ किया है.
- राज्य के किसानों को सरकार कृषि से संबंधित बिजनेस करने हेतु सब्सिडी प्रदान करेगी.
- अगर किसान एग्रो फूड प्रोसेसिंग बिजनेस यूनिट का सेटअप करते हैं तो 50% तक की सब्सिडी सरकार द्वारा मिलेगी.
- राजस्थान की सरकार किसानों को अधिकतम 10000000 रुपए तक की सब्सिडी इस प्रकार के बिजनेस की सेटअप हेतु करती है.
- सरकार इसके अलावा आपको 10000000 रुपए का लोन 6% की ब्याज दर पर 5 साल के लिए देती है.
- इस तरीके से आप सरकार से 2 करोड रुपए की सहायता अपने बिजनेस हेतु प्राप्त कर पाएंगे.
- अगर किसानों के अलावा अन्य कोई इस प्रकार के बिजनेस का सेट अप करना चाहता है तो सरकार द्वारा अधिकतम 25% की सब्सिडी मिलेगी जो अधिकतम ₹5000000 होती है.
- अगर किसानों के अलावा अन्य कोई व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत सरकार से लोन लेता है तो 5% की ब्याज दर पर अधिकतम 5 साल के लिए आप बैंक से राशि लोन ले सकते हैं.
- इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी की राशि सीधे ही आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी.
- इस राशि के माध्यम से कोई भी किसान यह व्यक्ति अपनी इनकम में बढ़ोतरी कर पाएंगे.
- आप ऑनलाइन आ तो ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं.
Eligibility Criteria of Udyog Lagao Aay Badhao Yojana
- इस योजना का लाभ राजस्थान के इच्छुक नागरिकों को ही मिलेगा.
- राजस्थान राज्य के किसान सहकारी समितियां किसान उत्पादक संगठन आदि इस योजना में पात्र हैं.
- किसानों के अलावा आम नागरिक भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
- अगर आपने कोई सहायता समूह बना रखा है तो आप इसमें आवेदन कर सकते हैं.
- राज्य सरकार द्वारा ऐसी योजना में आवेदन करने हेतु एज लिमिट का खुलासा नहीं किया गया है.
Documents Required for Udyog Lagao Aay Badhao Yojana
- आधार कार्ड
- जमीनी दस्तावेज
- बैंक पासबुक विवरण
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर आदि।
Apply Online Process for Udyog Lagao Aay Badhao Yojana
अगर आप राजस्थान सरकार की Udyog Lagao Aay Badhao Yojana में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे हमने स्टेप बाय स्टेप जानकारी आपको दी है, उसे ध्यान से अंत तक जरूर पढ़े.
- सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार की कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है.
- यहां पर आपके सामने योजना का होम पेज खुलेगा.
- यहां पर आपको किसान/नागरिक लॉग इन का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
- यहां पर आपको राजस्थान कृषि प्रसंस्करण के तहत सब्सिडी के लिए आवेदन करें का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपको अपने कुछ विकल्प का चुनाव करना है.
- उसके बाद आगे आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना है.
- उसके बाद आप के आधार पर जुड़े हुए मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा वह दर्ज करके वेरीफाई करे.
- उसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा उसमें जो भी जानकारी पूछी गई है वह ध्यान पूर्वक दर्ज करें.
- इस प्रकार से आप राजस्थान सरकार की इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे.
Read Also-