विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Sukanya Samriddhi Yojana 2022: मिलेगा 65 लाख रूपये फण्ड, जाने सम्पूर्ण योजना की डिटेल

Sukanya Samriddhi Yojana 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया गया हैं. इस योजना को मिडल क्लास परिवारों से संबंध रखने वाली बालिकाओं को भविष्य में होने वाली आर्थिक समस्याओं से बचाने के लिए शुरू किया गया है. इस योजना के तहत माता-पिता के द्वारा अपनी बालिका की 10 वर्ष की आयु पूरी हो जाने से पहले निवेश खाता खोला जाता है.

यह खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोला जाता है. इस खाते में बालिका के माता-पिता द्वारा ₹250 से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक प्रतिवर्ष निवेश के रूप में जमा किए जा सकते हैं, यदि आप इस योजना के तहत अपनी बालिका का निवेश खाता खोलना चाहते हैं, तो इस योजना की संपूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें. इस योजना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े.

Sukanya Samriddhi Yojana 2022 क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई सुकन्या समृद्धि योजना के तहत माता-पिता द्वारा अपनी बालिका की 10 वर्ष की आयु पूरी हो जाने से पहले निवेश खाता खोला जाता है. यह निवेश खाता उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए खोला जाता है. सुकन्या समृद्धि योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का ही एक भाग है. इस योजना के अंतर्गत निवेश खाता खोला जाता है, जो 21 साल या 18 साल की आयु के बाद बेटी की शादी तक संचालित किया जाता है.

लेकिन इस खाते में 15 साल तक निवेश करना आवश्यक है. इस योजना के तहत 2022-23 के लिए इस खाते पर निवेश की गई धनराशि पर 7.6% की दर से ब्याज प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही इस योजना के तहत 1 साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश करने पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स में भी छूट प्रदान की जाएगी.

Sukanya Samriddhi Yojana 2022

Sukanya Samriddhi Yojana 2022: एक नजर

योजना का नाम Sukanya Samriddhi Yojana 2022
शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश की 10 वर्ष की आयु से कम की बालिकाएं
उद्देश्य बालिकाओं को भविष्य मे होने वाले आर्थिक समस्या से बचाना
साल 2022

निर्धारित निवेश सीमा

इस योजना के तहत 1 साल में खाते में न्यूनतम ₹250 से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं. इस खाते में 15 साल तक निवेश करना जरूरी है. यदि आपकी बेटी 8 साल की है, तो आपको इस खाते में 23 साल तक न्यूनतम राशि का निवेश करना होगा. इसके बाद आपके निवेश की गई राशि पर परिपक्वता अवधि तक ब्याज मिलता रहेगा.

इस योजना के तहत 15 साल तक निवेश करना अनिवार्य है. लेकिन 18 साल की आयु पूर्ण हो जाने के बाद बालिका अपनी पढ़ाई करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना खाते से 50% धनराशि निकाल सकती है. इस योजना के तहत निवेश की गई धनराशि कन्या या माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा एक साथ या किस्तों में निकाली जा सकती है. लेकिन एक साल में केवल एक ही बार और अधिकतम 5 सालों तक किस्त में धनराशि निकाली जा सकती है.

टैक्स फ्री योजना

इस योजना को भारत सरकार द्वारा टैक्स फ्री रखा गया है. इस योजना के तहत आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक की निवेश राशि पर कोई टैक्स नहीं लिया जाता है. यह योजना खाताधारक की बचत को सुरक्षित रखने के साथ-साथ उन्हें टैक्स से भी बचाती है.

Read Also – 

सुकन्या समृद्धि योजना खाते पर 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज प्रदान किया जाता है

इस योजना के तहत खोले गए खाते में निवेश राशि पर पहले 8.4% की दर से ब्याज प्रदान किया जाता था, लेकिन अब इस ब्याज दर को 7.6% कर दिया गया है. और इसके साथ ही यह ब्याज की राशि कर मुक्त भी होती है. इस योजना के तहत खाताधारक के पैसे 9 वर्ष 4 माह में दोगुने हो जाते हैं. अगर खाताधारक इस योजना के तहत प्रतिदिन ₹100 के हिसाब से निवेश करता है, तो उसे परिपक्वता अवधी पर ₹1500000 का फंड प्राप्त होगा और यदि निवेशक ₹416 का निवेश प्रतिदिन करता है, तो उसे परिपक्वता अवधि पर ₹65000000 का फंड प्राप्त होगा.

खाते की परिपक्वता अवधि

इस योजना के तहत खोले गए खाते की परिपक्वता अवधि बालिका की 18 साल या 21 साल की आयु के बाद उसकी शादी हो जाने तक होती है. लेकिन इस खाते में 15 साल तक की अवधि में निवेश किया जाना चाहिए. उसके बाद अकाउंट में परिपक्वता अवधि तक ब्याज मिलता रहेगा.

किन परिस्थितियों में परिपक्वता अवधि से पहले खाता बंद किया जा सकता है

18 साल की आयु हो जाने पर शादी के लिए: इस योजना के तहत बालिका की आयु 18 साल हो जाने के बाद उसकी शादी के खर्च के लिए परिपक्वता अवधि से पहले सुकन्या समृद्धि योजना खाते को बंद किया जा सकता है.

खाताधारक की आकस्मिक मृत्यु होने की स्थिति में: इस योजना के तहत यदि खाताधारक की अचानक मृत्यु हो जाती है, तो उस स्थिति में खाताधारक के माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा खाते से जमा राशि और उस पर अर्जित ब्याज प्राप्त किया जा सकता है. इसके लिए खाताधारक की मृत्यु हो जाने से संबंधित अधिकारी द्वारा वेरीफाई दस्तावेजों को जमा कराना होगा. इसके बाद खाताधारक के माता-पिता या कानूनी अभिभावक के खाते में यह बचत राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.

आर्थिक रूप से खाता जारी रखने में असमर्थ होने पर: इस योजना के तहत यदि बालिका के माता-पिता आर्थिक रूप से खाते को जारी रखने में असमर्थ होते हैं, तो उस स्थिति में उस खाते को बंद किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए उन्हें संबंधित अधिकारी से अनुमति लेनी पड़ेगी.

नोट – केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत ऐसे कोई भी निर्देश नहीं दिए गए हैं, कि यदि माता-पिता खाते में निवेश करने में असमर्थ है, तो खाते को समय से पहले बंद कर सकते हैं.

खाता ट्रांसफर करने की सुविधा

सुकन्या समृद्धि योजना 2022 के तहत खाताधारक को देश के किसी भी एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में या किसी एक बैंक से दूसरे बैंक में खाते को निशुल्क ट्रांसफर किया जा सकता है, लेकिन यह सुविधा तब प्रदान की जाएगी,

जब खाताधारक अपने मूल स्थान से कहीं और शिफ्ट हो रहा हो. इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए खाताधारक को किसी दूसरी जगह शिफ्ट होने का सबूत दिखाना होगा, यदि वह दूसरी जगह शिफ्ट होने का सबूत नहीं दिखाता है, तो उसे जहां खाता खुला हुआ है, वहां पर ₹100 का शुल्क भुगतान करना पड़ेगा.

sukanya samriddhi yojana

कौन-कौन से बैंक में सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खुलवा सकते हैं?

हमारे देश में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 28 बैंक अधिकृत है. लाभार्थी इन बैंकों से अपनी नजदीकी शाखा में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खुलवा सकता है. यह 28 बैंक निम्नलिखित है.-

  • बैंक ऑफ इंडिया
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • ऐक्सिस बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • इलाहाबाद बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • यूको बैंक
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • विजय बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • केनरा बैंक
  • देना बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
  • स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
  • आईडीबीआई बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर
  • स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर

एक परिवार की कितनी बालिकाओं को मिलेगा लाभ?

केंद्र सरकार द्वारा Sukanya Samriddhi Yojana 2022 के तहत परिवार की केवल दो बालिकाओं को ही निवेश खाता खोलने की अनुमति दी जाती है. लेकिन अगर जुड़वा बालिकाओं के जन्म से पहले एक बालिका का जन्म होता है या एक साथ 3 बच्चों का जन्म होता है, तो उस स्थिति में तीसरा खाता खोला जा सकता है. और यदि जुड़वा बालिका के जन्म के बाद एक और बालिका का जन्म होता है, तो बस जुड़वा बालिका का ही निवेश खाता खोला जाएगा, ना कि उनके बाद जन्म हुई बालिका का.

Sukanya Samriddhi Yojana 2022: उद्देश्य

सुकन्या समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को भविष्य में आने वाली आर्थिक समस्याओं से बचाना है, क्योंकि महंगाई के दौर में मिडिल क्लास परिवार की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कराने और उनकी शादी करते समय उनके परिवार वालों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है.

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया गया हैं. इस योजना के तहत कोई भी मिडिल क्लास परिवार अपनी बालिका का निवेश खाता खोल सकता है और उस खाते में हर साल न्यूनतम ₹250 तक निवेश किया जा सकता है. इस योजना के माध्यम से देश की बालिकाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगी. इसके साथ ही बालिका उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगी.

योजना के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • इस योजना के तहत खोले गए निवेश खाते में ₹250 प्रति वर्ष जमा कराना आवश्यक है. यदि किसी कारणवश खाताधारक अपने खाते में ₹250 प्रतिवर्ष जमा नहीं करवाता, तो उसके खाते को डिफॉल्ट खाता कहा जाएगा. लेकिन डिफॉल्ट खाते पर भी खाताधारकों को परिपक्वता अवधि तक ब्याज प्राप्त होता रहेगा.
  • इस योजना के तहत बालिका 18 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के बाद अपने सुकन्या समृद्धि योजना खाते को खुद संचालित कर सकती है. इसके लिए उसे पोस्ट ऑफिस या जहां उसका खाता खुला हुआ है, वहां पर जाकर सभी आवश्यक दस्तावेजों को जमा कराना होगा.
  • इस योजना के तहत दसवीं कक्षा पास करने के बाद बालिका अपने खाते से 50% बचत राशि एक साथ या किस्तों में निकाल सकती है. यह राशि 1 साल में एक बार और अधिकतम 5 साल तक किस्तों में निकाली जा सकती है.
  • सुकन्या समृद्धि योजना खाते का मैच्योरिटी पीरियड 21 वर्ष है. लेकिन कुछ परिस्थितियों में जैसे 18 वर्ष की आयु के बाद शादी होने पर या खाताधारक की आकस्मिक मृत्यु के बाद खाते को संचालित करने में परेशानी आने पर खाते को बंद किया जा सकता है.
  • इस योजना के तहत खाताधारक अपने खाते को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस या एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकता है.

Sukanya Samriddhi Yojana 2022 के लाभ

  • इस योजना के तहत 10 साल की आयु से कम की बालिकाओं के भविष्य को आर्थिक तंगी से बचाने के लिए निवेश खाता खोला जाता है, जिससे वे भविष्य में आर्थिक तंगी से बच सकें.
  • इस योजना के अंतर्गत निवेश राशि पर 7.6% की दर से ब्याज प्रदान किया जाता है, जो टैक्स फ्री होता है.
    इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार अन्य योजनाओं की तुलना में निवेशकों को अधिक ब्याज दर पर गारंटी के साथ रिटर्न प्रदान करती है.
  • इस योजना के तहत निवेशक अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार हर साल ₹250 से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकता है.
  • इस योजना में आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत हर साल ₹500000 तक के कर में छूट प्रदान की जाती है.

पात्रता

  • Sukanya Samriddhi Yojana 2022 के तहत बालिका के माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा ही बालिका का सुकन्या समृद्धि खाता खोला जा सकता है.
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए भारत का स्थाई निवासी होना आवश्यक है.
  • 10 वर्ष से कम की बालिकाओं का ही इस योजना के तहत निवेश खाता खोला जा सकता है.
  • इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की केवल दो लड़कियों का ही खाता खोला जा सकता है.

आवश्यक दस्तावेज

  • जिनके द्वारा खाता संचालित किया जाता है, उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड या पहचान पत्र
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • बैंक या डाकघर द्वारा मांगे जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेज

Sukanya Samriddhi Yojana 2022: अकाउंट खोलने की प्रक्रिया

  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने के लिए बालिका के माता-पिता या कानूनी अभिभावक को इस योजना का आवेदन फॉर्म पोस्ट ऑफिस या नजदीकी बैंक से प्राप्त करना होगा.
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां ध्यानपूर्वक भरनी होगी.
  • उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों से अटैच करना होगा.
  • इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को उसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर जमा कराना होगा, जहां से आपने यह आवेदन फॉर्म प्राप्त किया था.
  • इस प्रकार आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपना आवेदन कर पाएंगे.

आप सीधे इस लिंक पर क्लिक करके सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

Sukanya Samriddhi Yojana 2022: खाते का बैलेंस कैसे चेक करें?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक से लॉगइन क्रैडेंशियल्स प्रदान करने का निवेदन करना होगा.
  • केवल कुछ विशेष बैंकों के द्वारा ही लॉगइन क्रैडेंशियल्स प्रदान किया जाता है.
  • लॉगइन क्रैडेंशियल्स प्राप्त करने के बाद आपको बैंक के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉगइन करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा.
  • अब आपको कंफर्म बैलेंस के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने सुकन्या समृद्धि योजना खाते की राशि आ जाएगी.
  • आप केवल इसी माध्यम से सुकन्या समृद्धि खाते की बचत राशि को चेक कर सकते हैं.

Leave a Comment

Scroll to Top