विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

WCL Recruitment 2023 | वेस्टर्न कोलफील्डस द्वारा निकाली गई 2 अलग अलग ट्रेड के135 पदों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जल्द करे आवेदन |

WCL Recruitment 2023 : नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत आपके अपने हिंदी ब्लॉग रिक्रूटमेंट रिजल्ट में ! आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे WCL Recruitment 2023 के बारे में ! Western Coalfields Limited (WCL) के तरफ से बहुत हीं अच्छी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है | वेस्टर्न कोलफील्डस द्वारा यह भर्ती दो अलग लग पदों के लिए निकाली गई है | यह भर्ती Western Coalfields Limited के Mining Sirdar in Technical & Supervisory और Surveyor (Mining) in Technical & Supervisory के पदों के लिए निकाली गई है | वेस्टर्न कोलफील्डस के द्वारा यह भर्ती कुल 135 पदों के लिए निकाली गई है |

इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से मांगी गई है | WCLर्ती 2023 के इन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि विभाग के द्वारा जारी किया जा चूका है | इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है | इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 21 जनवरी 2023 से लेकर 10 फ़रवरी 2023 (आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं |

तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस भर्ती WCL Recruitment 2023 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जैसे _ पदों का विवरण, आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदक का आयु सीमा, आवेदक का शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन कैसे करें आदि पुरे विस्तार से नीचे बताई गई है | इस वेस्टर्न कोलफील्डस भर्ती 2023 से सम्बंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें |

WCL Recruitment 2023

WCL Recruitment 2023 : Overview

Article Name WCL Recruitment 2023 | वेस्टर्न कोलफील्डस द्वारा निकाली गई 2 अलग अलग ट्रेड के135 पदों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जल्द करे आवेदन |
Article Date 21-01-2023
Authority Western Coalfields Limited (WCL)
Category Recruitment
Post Name Mining Sirdar in Technical & Supervisory और Surveyor (Mining) in Technical & Supervisory
No. Of Post 135
Start Date Of Application 21 Jan 2023
Last Date Of Application 10 Feb 2023
Application Mode Online
Official Website Click Here

WCL Recruitment 2023 Post Details

Western Coalfields Limited (WCL) के तरफ से बहुत हीं अच्छी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है | वेस्टर्न कोलफील्डस द्वारा यह भर्ती दो अलग लग पदों के लिए निकाली गई है | यह भर्ती Western Coalfields Limited के Mining Sirdar in Technical & Supervisory और Surveyor (Mining) in Technical & Supervisory के पदों के लिए निकाली गई है | वेस्टर्न कोलफील्डस के द्वारा यह भर्ती कुल 135 पदों के लिए निकाली गई है |

  • Name Of  Post : Mining Sirdar in Technical & Supervisory और Surveyor (Mining) in Technical & Supervisory
  • Number Of Post : 135
Name Of  Post Number Of Post
Mining Sirdar in Technical & Supervisory Grade -C 107
Surveyor (Mining) in Technical & Supervisory Grade -B 28
Total Number Of Post 135

WCL Recruitment 2023 Important Date

Western Coalfields Limited (WCL) के तरफ से निकाली गई इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन की तिथि विभाग के द्वारा जारी कर दिया गया है | इन पदों पर आवेन ऑनलाइन के माध्यम से मांगी गई है | इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है | इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 21 जनवरी 2023 से लेकर 10 फ़रवरी 2023 (आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं |

  • Start Date Of Application Submission : 21 Jan 2023
  • Last Date Of Application Submission : 10 Feb 2023

WCL Recruitment 2023 Application Fee

Western Coalfields Limited (WCL) के तरफ से निकाली गई इन पदों पर आवेदन करने के लिए  Gen/ OBC/ EWS वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 1180/- रुपया रखा गया है | ST/ SC / PWD आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क कुछ भी नहीं रखा गया है यानि ये निशुल्क आवेदन कर सकते हैं | आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन DD (Demand Draft) के माध्यम से कर सकते है | आवेदन शुल्क की अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ें |

  • Gen/ OBC/ EWS : 1180/-
  • ST/ SC / PWD : 0/-

नोट : आवेदक आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (Demand Draft) के माध्यम से कर सकते है |

WCL Recruitment 2023 Age Limit

WCL भर्ती 2023 के तरफ से निकाली गई इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है | आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं |

  • Minimum Age Limit For Applicant : 18 Years
  • Maximum Age Limit For Applicant : 30 Years

ये भी पढ़ें :

WCL Recruitment 2023 Educational Qualification

Western Coalfields Limited (WCL) के अलग अलग पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग रखी गई है | जिसे नीचे विस्तार से बताया गया है | शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरुर पढ़ें |

Mining Sirdar in Technical & Supervisory Grade -C :

(a) Matriculation or equivalent from recognized board of examination.

(b) Valid Mining Sirdar Certificate of Competency Issued by director General of Mines Safety (DGMS)
OR
(i) Diploma in Mining Engineering
(ii) Valid overman Certificate of Competency issued by DGMS.
(c) Valid gas testing certificate issued by DGMS.
(d) Valid First Aid certificate.
Surveyor (Mining) in Technical & Supervisory Grade -B :

(i) Matriculation and (b) Surveyor’s Certificate of competency issued by DGMS.
OR (ii) (a) Diploma in mining & Mine Surveying and
(b) Surveyor’s Certificate of competency issued by DGMS.

WCL Recruitment 2023 Required Documents

वेस्टर्न कोलफील्डस भर्ती 2023 के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास नीचे दी गई दस्तावेजों का होना अनिवार्य हैं | जैसे _

  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट (पोस्ट के अनुसार)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • ईमेल Id (Email Id)
  • मोबाइल नंबर (Mobile No.)

How To Apply Online WCL Recruitment 2023

यदि आप भी Western Coalfields Limited (WCL) के तरफ से निकाली गई इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन कैसे करें की पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे पुरे विस्तार से बताई गई है | नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत हीं आसानी से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं |

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Western Coalfields Limited (WCL) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया हुआ है |

WCL Recruitment 2023

  • होम पेज पर आपको Career के सेक्शन में Recruitment पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने (Employment Notification for the post of Mining Sirdar in Technical & Supervisory Grade ‘C’ and Surveyor (Mining) in Technical & Supervisory Grade ‘B ( Click Here To Apply) पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करते हीं आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको New Registration पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |

Western Coalfields Limited (WCL)

  • आवेदन फॉर्म में पूछे गई सभी जानकारी को सही सही भरकर सबमिट कर देना है |
  • जिसके बाद आपके दिए गये मोबाइल नंबर पर एक Registration No. और Password प्राप्त होगा |
  • इसके मदद से आप इस पोर्टल को Login करना होगा |

  • फिर मांगे गये सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड कर देना है |
  • इसके बाद आपको अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और सबमिट कर देना है |
  • अंत में भविष्य में जरुरत के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं |
  • इस प्रकार आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जायेगा |

WCL Recruitment 2023 : Important Links

Online Apply New Registration  || Login
Download Notification Click Herehttps://recruitmentresult.com/
Home Page Click Here
Official Website Click Here

सारांश

मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस  like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |

 

Leave a Comment

Scroll to Top