विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

MPESB Group 4 Recruitment 2023 | मध्य प्रदेश में ग्रुप- 4 के कुल 3047 पदों के भर्ती के लिए आवेदन 06 मार्च से शुरू |

MPESB Group 4 Recruitment 2023 : नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने हिंदी ब्लॉग Recruitmentresult.com पर | इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगें MPESB Group 4 Recruitment 2023 के बारे में | मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल के तरफ से बहुत हीं अच्छी भर्ती निकाली गयी हैं | MPESB के द्वारा यह भर्ती Group- 4, Assistant Grade- III And Other के कुल 3047 पदों के लिए निकाली गयी है | यदि आप भी Madhya Pradesh  Employee Selection Board (MPESB) में इन पदों पर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं या फिर नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा एक बार फिर से बहुत हीं सुनहरा अवसर दिया जा रहा है |

इन भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से माँगी गयी है | MPESB Group 4 Recruitment 2023 के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 06 मार्च 2023 से शुरू कर दी गयी है | इच्छुक एवं योग्य आवेदक इन पदों के लिए आवेदन 20 मार्च 2023 (आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं |

तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस मध्य प्रदेश ग्रुप- 4 भर्ती 2023 Apply से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे_ पदों का विवरण, आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदक का आयु सीमा, आवेदक का शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन कैसे करें आदि पूरे विस्तार से नीचे बताई गयी है | इस भर्ती से सम्बंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |

MPESB Group 4 Recruitment 2023

MPESB Group 4 Vacancy 2023 : Overview

Article Name MPESB Group 4 Recruitment 2023
Authority  Madhya Pradesh  Employee Selection Board (MPESB)
Article Date 06 Mar 2023
Post Type Recruitment
Post Name Group- 4, Assistant Grade- III, Stenotypist, Stenographer And Other
Total Post 3047
Job Location Madhya Pradesh
Start Date 06 Mar 2023
Last Date  20 Mar 2023
Apply Mode Online
Official Website Click Here

MPESB Group 4 Recruitment 2023 Post Details

  • Name Of Post : Group- 4, Assistant Grade- III, Stenotypist, Stenographer And Other
  • Total No. Of Post : 3047
Name Of Post No. Of Post
Personal Assistant / Steno typist / Stenographer (Hindi / English) 649
Assistant Grade III, Office Assistant, DEO, Computer Operator, Clerk, Record Clerk, Museum Keeper, Museum Assistant, Other Post 1982
Outreach Worker 75
Garden Supervisor 07
Deputy Sanitary Supervisor 25
Animal Feeder, Animal Care Taker 03
Junior Assistant / Assistant Village Industries Officer Technical 43
Laboratory Assistant Technician, Compounder, Diamond Connoisseur, Technical Assistant, Metoon, Laboratory Assistant, Laboratory Attendant, Molder 71
Librarian Lower Grade 73
Plumber 01
Assistant Photo Officer, Photography Teacher, Photographer, Cinema Operator 14
Horticulture Director 01
Accountant 16
Assistant Revenue Inspector 81
Teacher / Assistant Teacher 06
Total No. Of Post 3047

MPESB Group 4 Vacancy 2023 Important Date

  • Notification Released Date : 06 Feb 2023
  • Start Date for Application : 06 Mar 2023
  • Last Date for Application : 20 March 2023
  • Correction Last Date : 25 Mar 2023
  • Examination Date : 02 July 2023
  • Application Mode : Online

यह भी पढ़ें |

Application Fee For MPESB Group 4 Recruitment 2023

  • Gen/ OBC (NCL)/ EWS : 560/-
  • SC/ ST/  PwBD/  : 310/-
  • Portal Charge : 60/- (Included)
  • Payment Mode : Online (Net Banking, Debit Card, Credit Card And UPI)

आवेदन शुल्क की अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं |

MPESB Group 4 Vacancy 2023 Age Limit

  • Minimum Age Limit : 18 Years
  • Maximum Age Limit : 40 Years
  • Age As On : 01 Jan 2023

आरक्षित वर्ग के आवेदकों को आयु सीमा में छूट सरकारी नियमनुसार दी जाएगी | आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं |

Educational Qualification For MPESB Group 4 Recruitment 2023

  • 10+2 Intermediate Exam Pass / Bachelor Degree in any Recognized Board in India.
  • MP CPCT / ITI /Certificate / Diploma (Post wise)
  • For Post wise & Departmental wise Eligibility Details must read official notification.

MPESB Group 4 Vacancy 2023 Selection Process

  • Written Exam
  • Interview
  • Documents Verification
  • Medical Examination

Required Documents For MPESB Group 4 Recruitment 2023

  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • पोस्ट सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • ईमेल Id (Email Id)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

How To Apply MPESB Group 4 Vacancy 2023

यदि आप भी Madhya Pradesh  Employee Selection Board (MPESB) के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कैसे करें की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरे विस्तार से बताई गई है | नीचे बताई गई एक-एक स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत ही आसानी से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं |

  • इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वैसे ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक आपको नीचे दिया गया है |

MPESB Group 4 Recruitment 2023

  • इस के होम पेज पर आपको ONLINE FORM के टैब में क्लिक करना है |
  • क्लिक करते हीं आपके सामने एक पेज खुलेगा, जो कि इस प्रकार होगा |

  • अब आपको इसमें Group-4, Asstt. Grade -3 Stenotypist , Stenographer & Other Post Combined Recruitment Test – 2023 के पीडीएफ के बगल वाले सिंबॉल पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करते ही आपके सामने इस भर्ती के लिए डिक्लेरेशन फॉर्म आ जाएंगे, जिसमें टिक लगाकर Continue पर क्लिक कर देना है |
  • क्लिक करते ही आपके सामने खुले पेज में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है |

MPESB Group 4 Vacancy 2023

  • जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड को दर्ज कर Get OTP पर क्लिक करना है |
  • प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर सबमिट करते हीं आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा |
  • जिससे इसके पोर्टल को Login कर लेना है |

  • लॉगइन होते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा |
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भरना है |
  • और फिर मांगी गई सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड कर देना है |
  • इसके बाद भरे गए आवेदन फॉर्म को शुरू से अंत तक एक बार चेक कर लेना है |
  • और फिर अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  • भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं |
  • इस प्रकार से आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा |

MPESB Group 4 Recruitment 2023 : Important Links

For Online Apply Click Here Patna High Court Assistant Vacancy 2023
Check Official Notification Click HereIOCL Non Executive Vacancy 2023
Home Page Click Here
Official Website Click Here

सारांश

मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस  like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |

Also Read :

Leave a Comment

Scroll to Top