विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Aadhaar Supervisor Exam Online Apply : आधार कार्ड सुपरवाइजर बनने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Aadhaar Supervisor Exam Online Apply: आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से NSEIT Aadhaar Supervisor Operator Exam Registration के बारे में सभी जानकारी आपको देने वाले हैं. यदि आप अपना खुद का एक आधार सेंटर खोलना चाहते है तो आपके पास NSEIT Aadhaar Supervisor Operator का UIDAI Certificate का होना आवश्यक है. इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए आपको NSEIT Aadhaar Supervisor Operator का एग्जाम देना होता है. इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस एग्जाम का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं अप्लाई प्रोसेस आदि सबकी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जाएगी.Aadhaar Supervisor Exam Online Apply

Overview of Aadhaar Supervisor Exam Online Apply

परीक्षा का नाम Unique Identification Authority of India Exam
परिवर्णी शब्द UIDAI Certificate Exam
किसके द्वारा NSEIT
परीक्षा का स्तर राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा
परीक्षा का प्रकार ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित टेस्ट)
परीक्षा की भाषा अंग्रेजी और हिंदी (अन्य भाषाएं जोड़ी जाएंगी)
प्रश्नों के प्रकार बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू)

NSEIT Aadhaar Supervisor Operator क्या काम करता है?

आधार सेंटर में काम करने वाले ऑपरेटर या आधार सुपरवाइजर होते हैं. आधार सुपरवाइजर आधार सेंटर में आधार कार्ड बनाने का कार्य करता है. आधार सुपरवाइजर को आधार कार्ड बनाने का सारा ज्ञान एवं आधार कार्ड बनाने की प्रणाली पता होती है. वह आधार कार्ड बनाने की सभी प्रक्रिया से परिचित होता है. यदि आप भी एक सुपरवाइजर या ऑपरेटर बनना चाहते हैं तो आपको UIDAI EXAM देना होगा और इसका सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा. यह एग्जाम NSEIT द्वारा आयोजित किया जाता है. अगर आप Aadhaar Supervisor Operator का एग्जाम पास कर लेते हैं तो आपको अपने एग्जाम में आए नंबरों के आधार पर सुपरवाइजर ऑपरेटर का सर्टिफिकेट दिया जाता है.

Read Also-

Eligibility

यदि आप खुद का आधार सेंटर खोलकर अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको नीचे दी गयी पात्रताओ को पूरा करना होगा.

Operator/Supervisor/CELC Operator के लिए आवेदक को 12वीं पास होना अनिवार्य होगा.

आधार सुपरवाइजर हेतु आवेदन करने के लिये आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

Fees

Particulars Fee
Application Fee 470.82/- रूपये (Rs. 399 + 18 % GST)
Retest Fee 235.41/- रूपये (INR 199.50 + 18 % GST)

आवश्यक दस्तावेज

  • Aadhar Card
  • identity card
  • date of birth
  • Income proof
  • Mobile number
  • proof of Residence
  • Passport Size photo

Aadhaar Supervisor Exam में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • NSEIT UIDAI Certificate Exam में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहां पर आपके सामने लॉगइन पेज खुल जाएगा जिसके बाद आप Create New User पर क्लिक करें.

NSEIT Aadhaar Supervisor Operator Exam Registration Process

  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको आधार आधिकारिक वेबसाइट द्वारा प्राप्त आधार ई केवाईसी XML फ़ाइल और शेयर कोड को अपलोड करना होगा.
  • इसके बाद आपको Cancel बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको अपनी XMLफाइल की वेरिफिकेशन के बाद आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर ऐड है उस मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा.
  • आवेदक को उसकी पंजीकरण की पुष्टि करने के लिए और एनआईआईटी लिमिटेड उम्मीदवार की ऑफलाइन आधार सूचना का उपयोग करने के लिए सहमति प्रदान करने के लिए भेजा जाएगा.
  • सत्यापन के पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर आईडी, पासवर्ड भेजा जाएगा.
  • उस आईडी पासवर्ड को आपको लॉगइन कर लेना है.
  • न्यू यूजर अकाउंट बन जाने और लोगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
  • अब आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी उसमें दर्ज करें और परीक्षा सेंटर चुनकर रजिस्ट्रेशन करे.
  • इसके बाद एग्जाम फीस का पेमेंट करे.
  • अब आपका एनएसआईटी आधार सुपरवाइजर ऑपरेटर एग्जाम रजिस्ट्रेशन हो जाएगा जिससे आप एग्जाम दे सकते हैं.

NSEIT UIDAI Certificate Exam Center कैसे पता करे?

यदि आपने NSEIT आधार सुपरवाइजर ऑपरेटर एग्जाम के लिए अप्लाई कर दिया है और आप एग्जाम सेंटर का पता लगाना चाहते हैं. तो नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी सेंटर का पता लगा सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको NSEIT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Centre Details पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने Search Centre Details पेज खुल जाएगा.
  • अब आपको अपने राज्य और शहर का नाम चुनना है.
  • इसके बाद आपके सामने NSEIT UIDAI Certificate Exam Center List ओपन हो जाएगी.

Helpline Number

  • Toll free: 022-42706500
  • Timing : 9:30 AM – 6:00 PM (Monday – Saturday)
  • uidai_admin@nseit.com

NSEIT Aadhaar Supervisor Operator Exam Instructions

  • आवेदक को पंजीकरण करने के समय ऑपरेटर सुपरवाइजर या ऑपरेटर चाइल्ड एनरोलमेंट क्लाइंट के लिए यूआईडीएआई प्रमाणन के रूप में परीक्षा का स्तर, परीक्षा भूमिका का चयन करना होगा.
  • चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट ऑपरेटर के रूप में प्रमाणित उम्मीदवार केवल सीएलसी आवेदन पर काम करने के लिए सक्षम होंगे.
  • उम्मीदवारों को शिक्षा योग्यता, नामांकन एजेंसी कोड, परीक्षा भूमिका, परीक्षा भाषा, ईमेल आईडी और अपने पसंदीदा परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा और आवेदन पत्र जमा कराना होगा.
  • उम्मीदवार को सही चयन करना चाहिए क्योंकि आवेदन पत्र जमा किया जाने पर चयन को बदलने का कोई प्रावधान नहीं होता है.

सारांश

इस आर्टिकल में हमने आपको NSEIT Aadhaar Supervisor Operator Exam के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कि गई है. इस जानकारी को अपनाकर आप आवेदन कर पाएंगे और एग्जाम दे पाएंगे. यदि आप एग्जाम में पास हो जाते हैं तो आप अपना आधार सेंटर खोल सकते हैं. उम्मीद है कि हमारा यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा. इसलिए इसे लाइक कमेंट और शेयर कीजिए.

Important Links

Official Website Click Here

Leave a Comment

Scroll to Top