विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Agneepath Scheme 2023: अग्निपथ योजना जाने कौन कौन कर सकता है आवेदन

Agneepath Scheme 2023: तीनो सेनाओ मे सैनिकों की भर्ती के लिए शुरू की भारत सरकार की योजना। इस स्कीम के माध्यम से सरकार देश के हर युवा को सेना मे भेज के प्रशिक्षित करना चाहती है। इसे उन्हे प्रशिक्षण भी मिल जायेगा और जब चार साल पुरा हो जायेगा तो सरकार 10-12 लाख रुपये भी देगी ताकि वो अपना भविष्य का सोच सके। अपनी पढाई पूरी कर सके अगर व्यापार करना है तो वो भी कर सके। 

Agneepath Scheme 2023

उम्मीदवार का चयन होने के बाद उन्हे पहले 6 महीने सेना का प्रशिक्षण दिया जायेगा उसके बाद उन्हे अगले 3.5 साल नौकरी करनी होगी। आज हम Agneepath Scheme के बारे में बाते करेंगे। Scheme क्या है, इसका लाभ किसको मिलेगा, जरूरी दस्तावेज क्या चाहिये, योग्यता क्या होगी आदि सब के बारे में बात करेंगे। ताकि आपको भी Agneepath Scheme के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सके। 

Agneepath Scheme 2023: Key Point

Name of Scheme

Agneepath Scheme
Launched By

Department of Military Affairs

Area of Services

Indian Army, Navy, Air Force

Training Duration

4 Years
Age Limit

17.5-23 Years

Who can Apply

12th Pass Indian can Apply 

Salary

Rs. 30,000

Official website

Click her

Agneepath Scheme 2023

अग्निपथ स्कीम 16 June 2023 को सरकार ने इसकी घोषणा की थी। जिसके बाद इसे लेकर काफी दंगा फसाद भी था, कई लोग इसकी तारीफ भी कर रहे थे कई लोग इसकी आलोचना भी कर रहे थे। पर सरकार ने इसे चालू रखा और पहले साल में 46000 से ज्यादा उम्मीदवारों का चयन किया। जिन्हे सेना मे प्रशिक्षण देके उनको अगले चार साल तक देश सेवा मे देना होगा। चयन होने के बाद उन्हे शुरुआत मे 30,000 वेतन मिलेगा और चौथे साल से 40,000 तक मिलेगा। देश में बेरोजगारी घटेगी। युवाओं को रोजगार मिलेगा। 

Agneepath Scheme 2023

Read More

Agneepath Scheme 2023 Eligibility Criteria

  • जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है उनकी उम्र 17.5 से लेकर 23 वर्ष के बीच होनी चाहिये। 
  • आवेदक कम से कम 12वी पास होना चाहिये, उन्हे 12वी मे 50% अंक प्राप्त होना चाहिये। 
  • जिनका चयन हो जायेगा उन्हे 6 महीने की ट्रैनिंग मिलेगी उसके बाद उन्हे 3.5 साल के लिए नौकरी करनी होगी। 
  • बाकी Criteria जो होगी वो आपको आवेदन के समय पता चल जायेगा। 

Agneepath Scheme 2023

Agneepath Scheme 2023 Required Documents

  • Age Id Proof
  • 10/12th Mark sheet and Certificate
  • Passport Size Photo
  • Mobile Number
  • Signature
  • Caste Certificate
  • OBC Certificate
  • Medical Certificate
  • Other Required Documents

Salary 

जिनका चयन हो जायेगा उन्हे शुरुआत मे 30,000 वेतन मिलेगा और चौथे साल से 40,000 तक मिलेगा। सेवा निधि योजना के तहत सरकार सैलरी का 30 फीसदी हिस्सा सेविंग के रूप में जमा करेगी। चार साल बाद सैनिको को 10 लाख से 12 लाख रुपये दिया जायेगा। ये पैसा टैक्स फ्री होगा। जिनका चयन हो जायेगा उन्हे कश्मीर और देश के अलग अलग हिस्सों में तैनात किया जायेगा। 

Years Monthly In Hand Agniveer Corpus Fund (30%) Salary Contribution
First Year 30,000 21000 9000
Second Year  33000 23100 9900
Third Year 36500 25500 10950
Forth Year 40000 28000 12000
Total Contribution 5.02 Lakh

Agneepath Scheme 2023 Benefits

  • सशस्त्र बलों की भर्ती नीति मे बदलाव होगा हर युवा को सेना मे जाने का मौका मिल सकता है। 
  • 17.5 से लेकर 23 वर्ष के युवा उम्मीदवार के लिए ये सुनहरा अवसर मिलेगा। 
  • ‘अग्निपथ’ योजना से पहले वर्ष मे सेना, नौसेना और वायु सेना ने 46,000 उम्मीदवारों सैनिको की भर्ती हो चुका है। 
  • युवाओं को चार साल मे सेना काम करने बॉर्डर पर जाने सब कुछ करना पड़ेगा जो एक सेना के जवान को करना होता है। 
  • 25% उम्मीदवारों को चार साल बाद भी रखा जायेगा, लाखों उम्मीदवारों को स्थाई रूप से नौकरी मिल जायेगा। 
  • जिन्हे चार साल बाद नहीं रखा जायेगा उन्हे सरकार 12 लाख रुपये देगी जब उनका चार साल पुरा हो जायेगा जिसे वो अपना खुद का व्यापार शुरू कर सकते है। 
  • उन 12 लाख रुपये से वो अपनी शिक्षा पूरी कर सकते है, खुद का कारोबार शुरू कर सकते है। 
  • महिला हो या पुरुष दोनों इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। 
  • अगर business करना चाहते है तो सरकार उन्हे Business लोन पाने में मदद करेगी। 
  • अगर वो इसी फील्ड मे कॅरिअर बनाना चाहते है तो CAPF, असम Rifles मे भी प्राथमिकता मिलेगी

Agneepath Scheme 2023 Objectives

  • अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा, देश के अधिक से अधिक युवा सैन्य अभ्यास मे सक्षम होंगे। 
  • युवा ससक्त और मजबूत बनेंगे, उन्हे काफी कुछ करने का अवसर मिलेगा। 
  • देश में बेरोजगारी कम होगी, लोगों को रोजगार मिलेगा उनके जीवन में अनुशासन आयेगा। 
  • Agneepath Scheme का उदेश्य सरकार हर युवा को सैन्य अभ्यास के लिए तैयार करना चाहती है। 
  • इस तरह से अगर कभी कोई के ऐसा समय आये तो देश का हर युवा अपना योगदान दे सके। 

How to Apply for an Agneepath Scheme?

  • भर्ती निकलने के बाद आपको सबसे पहले सेना, नौसेना और वायु सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • जहाँ आपको आवेदन से जुड़ी नोटिफिकेशन Apply लिंक सब मिल जायेगा। 
  • उसमे दी गई सारी प्रक्रिया को ध्यान से देख ले और पढ़ ले। 
  • फिर आप Registration Form भरना होगा, जिसके बाद आपको User Id और Password मिलेगा। 
  • उसके बाद आप दुबारा Login कर ले और Application Form भर ले।
  • जो भी Documents लगेंगे उसे स्कैंन करके Upload कर दे, Registration Fees भर दे और फॉर्म Submit कर दे।

निष्कर्ष

आज हमने बात की Agneepath Scheme के बारे में जो केंद्र सरकार लेकर आई है। हमने आपको बताया स्कीम क्या है, इसके लिए कौन कौन आवेदन कर सकते है, आवेदन कहाँ से करना है, क्या दस्तावेज चाहिये। आदि सब की जानकारी आपको दी हमने, ऐसी ही और योजना, नौकरी, परीक्षा या सरकार से जुड़ी और भी जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे और पढ़ते रहे हमारा Article

Leave a Comment

Scroll to Top