Axis Bank Credit Card: यदि आपको एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको बताएंगे कि आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए किस प्रकार से अप्लाई कर सकते हैं. आपको बताना चाहेंगे कि एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड भारत के टॉप क्रेडिट कार्ड में से एक है. एक्सिस बैंक ग्राहकों को उनकी जरूरतों के अनुसार अनेक प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है.
एक्सिस बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड में आपको अनेक प्रकार के फायदे और लाभ मिलते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार, क्रेडिट कार्ड चार्जेस, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे. इसी के साथ हम आपको इस आर्टिकल में कुछ क्विक लिंक भी शेयर करेंगे ताकि आप बिना किसी समस्या के एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर पाए.
Axis Bank Credit Card क्या है?
आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड भी दिखने में तो डेबिट कार्ड की तरह ही होता है. लेकिन इसका उपयोग डेबिट कार्ड से एकदम अलग होता है. डेबिट कार्ड के द्वारा ट्रांजैक्शन करने पर हमारे बैंक से पैसा कट जाता है. लेकिन क्रेडिट कार्ड में ऐसा नहीं होता है. इसके अंदर आपको एक लिमिट दी जाती है जिसमें आप ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट बैंक द्वारा तय की जाती है जो आपके सिबिल स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री और आय जैसे कारकों पर निर्धारित की जाती है. एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप अपने खर्चो की पूर्ति कर सकते हैं. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी आपको इस आर्टिकल में प्रदान की जाएगी. क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
Read Also-
Overview of Axis Bank Credit Card
कार्ड का नाम | Axis Bank Credit Card |
बैंक | एक्सिस बैंक |
आयु सीमा | 18 से 70 वर्ष |
लाभ | अलग अलग कार्ड में अलग अलग लाभ |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.axisbank.com |
Types of Axis Bank Credit Card
एक्सिस बैंक द्वारा ग्राहकों को उनकी जरूरतों के अनुसार अनेक प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जाते हैं जिसकी लिस्ट आपको नीचे दी जा रही है.
- Axis Bank Atlas Credit Card
- Axis Bank Select Credit Card
- Axis Bank Privilege Credit Card
- Airtel Axis Bank Credit Card
- SpiceJet Axis Bank Voyage Credit Card
- SpiceJet Axis Bank Voyage Black Credit Card
- Flipkart Axis Bank Credit Card
- Flipkart Axis Bank Super Elite Credit Card
- Axis Bank MY Zone Credit Card
- Axis Bank Neo Credit Card
- Axis Bank Magnus Credit Card
- IndianOil Axis Bank Credit Card
- Axis Bank Reserve Credit Card
- Axis Bank Vistara Credit Card
- Axis Bank Vistara Signature Credit Card
- Axis Bank Vistara Infinite Credit Card
- Miles and More Axis Bank Credit Card
- Axis Bank AURA Credit Card
- Axis Bank Freecharge Credit Card
- Axis Bank Freecharge Plus Credit Card
- Axis Bank ACE Credit Card
- Axis Bank Pride Platinum Credit Card
- Axis Bank Pride Signature Credit Card
- Axis Bank MY Zone Easy Credit Card
- Privilege Easy Credit Card
- Axis Bank Signature Credit Card with Lifestyle Benefits
- LIC Axis Bank Signature Credit Card
- LIC Axis Bank Platinum Credit Card
उपर बताये गये सभी क्रेडिट कार्ड की विशेषताए अलग अलग है जिसकी विस्तृत जानकारी आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगी.
Fees and Charges of Axis Bank Credit Card
Name of Card | Joining Fees | Annual Fees |
---|---|---|
एटलस क्रेडिट कार्ड | 5000 रु. | 5000 रु. |
सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड | 3000 रु. | 3000 रु. |
प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड | 1500 रु. | 1500 रु. |
एयरटेल क्रेडिट कार्ड | 500 रु. | 500 रु. |
स्पाइसजेट एक्सिस बैंक वॉयेज कार्ड | 750 रु. | 750 रु. |
स्पाइसजेट एक्सिस बैंक वॉयेज ब्लैक कार्ड | 2000 रु. | 2000 रु. |
फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड | 500 रु. | 500 रु. |
माय जोन क्रेडिट कार्ड | 500 रु. | 500 रु. |
नियो क्रेडिट कार्ड | 250 रु. | 250 रु. |
इंडियनऑयल क्रेडिट कार्ड | 500 रु. | 500 रु. |
विस्तारा क्रेडिट कार्ड | 1500 रूपये से 10,000 रूपये तक. | 1500 रूपये से 10,000 रूपये तक. |
विस्तारा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड | 1500 रूपये से 10,000 रूपये तक. | 1500 रूपये से 10,000 रूपये तक. |
विस्तारा इनफिनिट क्रेडिट कार्ड | 1500 रूपये से 10,000 रूपये तक. | 1500 रूपये से 10,000 रूपये तक. |
माइल्स एंड मोर क्रेडिट कार्ड | 3,500 रु + GST से 10,000 रु + GST | 3,500 रु + GST + 4,500 रु + GST |
ऑरा क्रेडिट कार्ड | 749 रु. | 749 रु. |
फ्रीचार्ज क्रेडिट कार्ड | 250 रुपए + लागू कर | 250 रुपए + लागू कर |
फ्रीचार्ज प्लस क्रेडिट कार्ड | 350 रूपये | 350 रूपये |
ऐस क्रेडिट कार्ड | 499 रूपये | 499 रूपये |
प्राइड प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड | शुन्य | दुसरे साल 250 रूपये |
प्राइड सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड | शून्य | 500 रूपये |
माय जोन इज़ी क्रेडिट कार्ड | 500 रूपये | शुन्य |
प्रिविलेज इज़ी क्रेडिट कार्ड | 1500 रु. | 1500 रु. |
सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड विथ लाइफस्टाइल बेनिफिट्स | 5000 रु | 3000 रु |
एलआईसी सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड | शून्य | शून्य |
एलआईसी प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड | शून्य | शून्य |
Eligibility of Axis Bank Credit Card
- एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कोई भी स्वरोजगार और वेतन भोगी व्यक्ति आवेदन कर सकता है
- आवेदन करने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का मूलनिवासी होना चाहिए
Documents Required
- निवास प्रमाण: पासपोर्ट / राशन कार्ड / बिजली बिल / लैंडलाइन टेलीफोन बिल आदि.
- पहचान का प्रमाण: आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / पेन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
- पैन कार्ड की फोटोकॉपी या फॉर्म 60
- आय प्रमाण: फॉर्म 16/नवीनतम पेस्लिप/आईटी रिटर्न कॉपी
How to Apply Online for Axis Bank Credit Card
- Axis Bank Credit Card हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की Official Website पर विजिट करना है.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का Home Page खुल जाएगा.
- होम पेज में आपको Credit Card का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आप को क्लिक करना है.
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर Axis Bank All Credit Card List खुल जाएगी.
- अब आपको उस पर क्लिक करना होगा जिस क्रेडिट कार्ड के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं.
- इसके बाद आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इस पर क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप एक्सिस बैंक के मौजूदा ग्राहक है या नहीं जिनमें से आपको किसी एक को सिलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करके Submit Button पर क्लिक करें.
- सबमिट करने के बाद एक्सिस बैंक के अधिकारी द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा और क्रेडिट कार्ड की प्रक्रिया को आगे जारी किया जाएगा.
उपरोक्त सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करके आप आसानी से एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर पाएंगे और इसका लाभ उठा पाएंगे.
Offline Process for Axis Bank Credit Card
- एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड हेतु ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक की नजदीकी शाखा में विजिट करना होगा.
- वहां जाकर आपको बैंक अधिकारी से संपर्क करना होगा और क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी हासिल करनी होगी.
- इसके बाद वहां पर आप के दस्तावेज वेरीफाई किए जाएंगे और आपको क्रेडिट कार्ड के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा.
- फॉर्म के अंदर आपसे जो भी जानकारी पूछी जाएगी वह आपको ध्यान से दर्ज करनी होगी.
- सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा.
- इसके बाद यदि आपका आवेदन अप्रूवल हो जाता है तो आपका क्रेडिट कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा.
उपरोक्त सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करके आप आसानी से एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कर पाएंगे.
Axis Bank Credit Card Customer Care Number
Customer Care Number- 1860 419 5555 & 1860 500 5555
सारांश
आज हमने आपको इस आर्टिकल में एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है. हमने आपको बताया है कि Axis Bank Credit Card Kaise Banaye. आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़कर और हमारे द्वारा प्रदान की गई प्रक्रिया को ध्यान से फॉलो करके आसानी से एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर पाएंगे. यदि आपको इस आर्टिकल की जानकारी बहुत पसंद आई है तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट जरुर करें और हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे.
Important Links
Official Website | Click Here |
Direct Link to Apply Online | Click Here |