विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Best Journalism Colleges in India for UG and PG| जाने पत्रकारिता तथा जनसंचार में पढाई के लिए सबसे बेहतरीन संस्थान

Best Journalism Colleges in India: प्रजातंत्र मे पत्रकारिता को चौथा स्तंभ कहा गया हैं | इसीलिए यह जरुरी हैं है के देश के सबसे अच्छे और  ईमानदार लोग इस स्तंभ को संभाले | अगर आप भी समाज मे भागीदारी के साथ साथ एक सुरक्षित भविष्य बनाना चाहते हैं तो पत्रकरिता आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं | हाल के वर्षों मे पत्रकरिता के तौर तरीके काफी बदल गये हैं और अब आप चाहे तो अकेले भी इन्टरनेट के माध्यम से लोगो तक बड़ी आसानी से सुचना पंहुचा सकते हैं |Best Journalism Colleges in India for UG and PG

हम आपको बता देना चाहते हैं कि भारत में Journalism and Mass Communication के अनेक कोर्स उपलब्ध हैं | आप उनमे से कोई भी एक चुन कर उसमे दाखिला ले सकते हैं | Journalism and Mass Communication मे करिअर बनाने के अवसर अनके जगह हैं जैसे प्रचार करने वाली संस्थाओ मे, फिल्मो में तथा अखबार और चैंनलों में | ये अवसर अनके तरह के होते हैं जैसे खेल पत्रकारिता, मनोरंजन पत्रकारिता, इत्यादि |

Best Journalism Colleges in India after 12th

College Name Courses Offered City in which College is Located
Lady Shri Ram College for Women BA in Mass Media New Delhi
Xavier’s College BA in Mass Media Mumbai
Kamla Nehru College, BA in Mass Media New Delhi
Calcutta University BA in Journalism and Communication Studies Kolkata
Banasthali Vidyapeeth BA in Journalism and Communication Studies Jaipur
St. Xavier’s College BA in Journalism Kolkata
Chennai Christ University BA in Journalism Banglore
Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication BJMC Bhopal
Jamia Millia Islamia University BA in Mass Media(Hindi) New Delhi
National Institute of Mass Communication and Journalism (NIMCJ) BJMC Ahmedabad

 

Best Colleges for Journalism and Mass Communication in India

1. Indian Institute of Mass Communication (IIMC), New Delhi:

विशेषज्ञता में पत्रकारिता, रेडियो और टीवी पत्रकारिता, विज्ञापन और जनसंपर्क और हिंदी पत्रकारिता शामिल हैं। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स के लिए औसत फीस लगभग 1 लाख रुपये प्रति वर्ष है। प्रवेश परीक्षा IIMC द्वारा ही आयोजित की जाती है। संस्थान द्वारा पेश किए गए पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में छात्रों की कुल संख्या लगभग 350 है।

2. Xavier Institute of Communications (XIC), Mumbai:

यह विश्वविद्यालय अपने पिछले छात्रों की उपलब्धियों के लिए प्रसिद्ध है। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स की औसत फीस लगभग 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष है। प्रवेश परीक्षा XIC द्वारा ही आयोजित की जाती है। संस्थान द्वारा पेश किए जाने वाले पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में छात्रों की कुल संख्या लगभग 800 है।

3. Symbiosis Centre for Media and Communication:

विशेषज्ञता में पत्रकारिता, जनसंचार, श्रव्य-दृश्य संचार और संचार डिजाइन शामिल हैं। तीन साल के कोर्स के लिए बैचलर डिग्री कोर्स की औसत फीस लगभग 6.5 लाख रुपये है। प्रवेश परीक्षा सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी द्वारा ही आयोजित की जाती है। संस्थान द्वारा प्रदान किए जाने वाले स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम में छात्रों की कुल संख्या लगभग 140 है।

4. Delhi College of Arts and Commerce:

इसमें मास कम्युनिकेशन के बेहतरीन कोर्स हैं। बैचलर डिग्री कोर्स के लिए औसत फीस लगभग 18,500 रुपये प्रति वर्ष है। प्रवेश दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (DUET) के माध्यम से योग्यता आधारित है। संस्थान द्वारा प्रदान किए जाने वाले स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम में छात्रों की कुल संख्या लगभग 60 है।

5. Lady Shri Ram College for Women:

पत्रकारिता और जनसंचार में प्लेसमेंट के लिए इसका शानदार रिकॉर्ड है। बैचलर डिग्री कोर्स के लिए औसत फीस लगभग 16,000 रुपये प्रति वर्ष है। प्रवेश केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET के माध्यम से योग्यता आधारित है। संस्थान द्वारा पेश किए जाने वाले स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम में छात्रों की कुल संख्या लगभग 80 है।

6. Christ University, Bangalore:

यह उच्च स्तर की प्रतियोगिता के लिए प्रसिद्ध देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक है। बैचलर डिग्री कोर्स के लिए इस संस्थान की औसत फीस लगभग 1,50,000 रुपये प्रति वर्ष है। यहां प्रवेश बीए पत्रकारिता के लिए क्राइस्ट यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) या Merit के माध्यम से होता है। संस्थान द्वारा प्रदान किए जाने वाले स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम में छात्रों की कुल संख्या लगभग 350 है।

7. St. Xavier’s College, Mumbai:

भारत की आर्थिक राजधानी में यह कॉलेज अपने पारंपरिक बुनियादी ढांचे के लिए प्रसिद्ध है। बैचलर डिग्री कोर्स के लिए औसत फीस लगभग 36,000 रुपये प्रति वर्ष है। प्रवेश कॉलेज द्वारा आयोजित एप्टीट्यूड टेस्ट के माध्यम से होता है। संस्थान द्वारा प्रदान किए जाने वाले स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम में छात्रों की कुल संख्या लगभग 50 है।

8. Lady Brabourne College, Kolkata:

इसकी विशेषज्ञता में मास कम्युनिकेशन और वीडियोग्राफी शामिल है। बैचलर डिग्री कोर्स के लिए औसत फीस लगभग 10,000 रुपये प्रति वर्ष है। प्रवेश योग्यता के आधार पर पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) के माध्यम से होता है। संस्थान द्वारा पेश किए जाने वाले स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम में छात्रों की कुल संख्या लगभग 20 है।

9. Madras Christian College (MCC), Chennai:

इसमें महान शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों के साथ विशाल परिसर है। स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम के लिए औसत शुल्क लगभग 42,000 रुपये प्रति वर्ष है। प्रवेश MCC कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से होता है। संस्थान द्वारा प्रदान किए जाने वाले स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम में छात्रों की कुल संख्या लगभग 100 है।

10. Amity School of Communication, Noida

इसकी विशेषज्ञता में पत्रकारिता और जनसंचार शामिल हैं। बैचलर डिग्री कोर्स के लिए औसत फीस लगभग 4 लाख रुपये प्रति वर्ष है। प्रवेश एमिटी प्रवेश परीक्षा (AET) के माध्यम से होता है। संस्थान द्वारा प्रदान किए जाने वाले स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम में छात्रों की कुल संख्या लगभग 600 है।

Mass Communication

Top Government Journalism Colleges in India

Name of the College Entrance Exams
Indian Institute of Mass Communication (IIMC) IIMC Entrance Exam
Jamia Millia Islamia CUET
Delhi University (DU) CUET
Banaras Hindu University (BHU) CUET
University of Calcutta  Calcutta University Entrance Exam
Department of Communication and Journalism, University of Mumbai MU Entrance Test
Aligarh Muslim University (AMU) CUET
Bangalore University Merit List
DAVV – Devi Ahilya Vishwavidyalaya, Indore CUET
Lady Shri Ram College for Women CUET

Best Journalism Courses in India

Journalism and Mass Communication Courses after 12th

  • Bachelor in Journalism and Mass Communication
  • Bachelor of Journalism
  • BA in Mass Media
  • BA in Journalism
  • BA Journalism & Communication Studies
  • BA Journalism & Mass Communication

Journalism and Mass Communication Courses after Graduation

  • MA in Mass Communication and Journalism
  • Masters in Journalism
  • Masters in Photojournalism
  • PG Diploma in JMC
  • MA in Multimedia
  • PG Diploma in Radio and TV Production
  • MA in Communication
  • MA in Visual Effects and Animation
  • Master of Science (MS) in Communication

Summary

कृपया ध्यान दें कि ऊपर उल्लिखित पाठ्यक्रम साल-दर-साल भिन्न हो सकते हैं और प्रवेश प्रक्रिया और योग्यता मानदंड कॉलेज से कॉलेज में भिन्न हो सकते हैं। इसलिए, अपने कार्यक्रमों और प्रवेश प्रक्रियाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए अलग-अलग कॉलेजों और उनकी आधिकारिक वेबसाइटों से जांच करना हमेशा सर्वोत्तम होता है।

FAQs

Which is the best college for Journalism in India ?

IIMC Delhi is considered as the best college in India for Journalism and Mass Communication in India. IIMC offers PG and PG Diploma offers through conducted by IIMC itself.

Which is the best course in Mass Communication after 12th?

It depends upon the interests of the students. Some of the most popular and available courses in India are- BJMC, BMC, BMM, and BA JMC or BA in Mass Media.

 

Leave a Comment

Scroll to Top