विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Bihar District Court PLV Vacancy 2023 : पारा विधिक स्वयं सेवक के 100 पदों के भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 10वीं पास अभ्यर्थी जल्द करें

Bihar District Court PLV Vacancy 2023 : नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने हिंदी ब्लॉग Recruitmentresult.com पर | इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगें Bihar District Court PLV Vacancy 2023 के बारे में | E- Court Mission Mode Project के तरफ से बहुत हीं अच्छी भर्ती निकाली गई है | यह भर्ती पटना एवं इसके अनुमंडल के लिए निकाली गई है | बिहार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पीएलबी वैकेंसी 2023 के तहत यह भर्ती Para Legal Volunteer (PLV) के कुल 100 पदों के लिए निकाली गई है | यदि आप भी Para Legal Volunteer के पदों पर अपना कैरियर बनाना चाहिए या फिर नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बहुत हीं सुनहरा अवसर दिया जा रहा है |Bihar District Court PLV Vacancy 2023

इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से मांगी गई है | Bihar District Court PLV Vacancy 2023 के इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया विभाग के द्वारा शुरू कर दी गई है | इन पदों के इच्छुक एवं योग्य आवेदक इस भर्ती के लिए आवेदन 05 अप्रैल 2023 (ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं |

तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस बिहार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पीएलबी भर्ती 2023 से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे_ पदों का विवरण, आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदक का आयु सीमा, आवेदक का शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन कैसे करें आदि की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है | इस भर्ती से सम्बंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |

Bihar District Court PLV Vacancy 2023 : Overview

Article Name Bihar District Court PLV Vacancy 2023
Authority  E- Court Mission Mode Project
Article Date 02 Apr 2023
Post Type Recruitment
Post Name Para Legal Volunteer (PLV)
Total Post 100
Start Date Already Started
Last Date  05 April 2023
Apply Mode Offline
Official Website Click Here

Bihar District Court PLV Recruitment 2023 Post Details

  • Name Of Post : Para Legal Volunteer (PLV)
  • Total No. Of Post : 100

यह भी पढ़ें |

Bihar Civil Court PLV Vacancy 2023 Important Date

  • Notification Released Date : 23 Mar 2023
  • Start Date for Application : Already Started
  • Last Date for Application : 05 April 2023
  • Application Mode : Offline

For Bihar District Court PLV Vacancy 2023 का काम क्या होता है ?

  • पारा विधिक स्वयंसेवकों को अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता रखना होता है |
  • पारा विधिक स्वयंसेवकों का कार्य विधि सहायता कई पीड़ितों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बीच सेतु का काम होता है |
  • प्राधिकार के प्रबंध कार्यालय एवं विधिक सहायता केंद्र में विधिक सेवा कार्य उन्हें प्रदान किया जाता है |
  • या फिर इसके अलावा अन्य कोई कार्य जो जिला विधिक सेवा प्राधिकार उन्हें शॉप पर यह सभी कार्य उन्हें ही करने होते हैं |

Bihar District Court PLV Recruitment 2023 Age Limit

  • Minimum Age Limit : 18 Years

Also Read :

Educational Qualification For Bihar Civil Court PLV Vacancy 2023

  • इन पदों के आवेदन हेतू आवेदन को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से मैट्रिक पास होना अनिवार्य है |
  • इन पदों पर भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का कोई आरक्षण नहीं दिया गया है क्यूंकि यह भर्ती कोई सरकारी नहीं है |
  • स्कीम के अनुरूप सभी वर्गों को तथा महिलाओं को प्रयाप्त प्रतिनिधित्व दिया जायेगा |
  • शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं |

Bihar District Court PLV Recruitment 2023 मानदेय

पी.एल.वी. के कार्य का कोई वेतन नहीं है | राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश के आलोक में वर्तमान में ₹500 प्रति माह मानदेय है | जो प्रत्येक कार्य दिवस हेतु देय होगा | यह मानदेय केवल उन विशेष दिनों के लिए देय होगा जिस दिन विधिक सेवा प्राधिकार उन्हें विशेष कार्य करने हेतु सौपती है या स्वयंसेवक ग्राम से किसी व्यक्ति को विधिक सेवा हेतु विधिक सेवा प्राधिकार या ए.डी.आर केंद्र में ले जाता है या विधिक सहायता हेतु आवेदन करने में सहायता करता है या अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाता है |

How To Apply Bihar Civil Court PLV Vacancy 2023

यदि आप भी Bihar District Court PLV Vacancy 2023 के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कैसे करें की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरे विस्तार से बताई गई है | नीचे बताई गई एक-एक स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत ही आसानी से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं |

  • इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा | वैसे ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है |

Bihar District Court PLV Vacancy 2023

  • इस के होम पेज पर आपको Latest Announcement के टैब में  Application for recruitment of Para Legal Volunteers in District Legal Services Authority, Patna and Taluka Legal Services Committee, Patna. विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करते ही आपके सामने इस भर्ती के सारे इंस्ट्रक्शन और आवेदन फॉर्म आपके सामने खुलकर आ जाएगा |
  • वैसे नीचे दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं |
  • जिससे कि आपका आवेदन फॉर्म आपके सामने आ जाएगा, जिसे डाउनलोड कर A4 साइज पेपर पर प्रिंट आउट निकाल लेना है |
  • फिर आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को सही-सही ध्यानपूर्वक भरना है |
  • और फिर मांगी गई सभी आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति को स्व- अभिप्रमाणित कर इसके साथ संलग्न कर देना |
  • फिर सभी दस्तावेज और आवश्यक फॉर्म को एक लिफाफे में रखकर चिपका लेना है |
  • और नीचे दिए गए पते को उस लिफाफे पर लिखकर उसी पते पर स्पीड पोस्ट के द्वारा भेज देना है |
  • इस प्रकार से आपका आवेदन Bihar District Court PLV Vacancy 2023 के लिए पूरा हो जाएगा |

आवेदन फॉर्म भेजने का पता : सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय पटना, पिन: 800004

Bihar District Court PLV Vacancy 2023 : Important Links

For Application Form
Click HereDelhi Cantt Assistant Teacher Vacancy 2023
Check Official  Notification Click HereSKNAU Vacancy 2023 Form Apply
Home Page Click Here
Official Website Click Here

सारांश

मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस  like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |

Also Read :

Leave a Comment

Scroll to Top