विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Bihar Home Department LDC Vacancy 2023 | बिहार गृह विभाग में निम्नवर्गीय लिपिक के पदों की भर्ती पर आवेदन शुरू |

 Bihar Home Department LDC Vacancy 2023 : नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत आपके अपने हिंदी ब्लॉग रिक्रूटमेंट रिजल्ट में ! आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे Bihar Home Department LDC Vacancy 2023 के बारे में ! बिहार राज्य में बिहार गृह विभाग के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती निकाली गई है | यह भर्ती निम्नवर्गीय लिपिक (Lower Division Clerk) के कुल 79 पदों के लिए निकाली गई है | यदि आप भी बिहार गृह विभाग में Lower Division Clerk (LDC) के पदों पर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है | Bihar LDC recruitment 2023 के तहत यह भर्ती अलग-अलग जिलों के लिए निकाली गई है |

इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से मांगी गई है | विभाग की तरफ से इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है | इच्छुक एवं योग्य आवेदक इन पदों के लिए आवेदन 7 फरवरी 2023 से लेकर 15 मार्च 2023 (आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं |

तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस बिहार गृह विभाग एलडीसी भर्ती 2023 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे- पदों का विवरण, आवेदन की तिथि, आवेदक का आयु सीमा, आवेदक का शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन कैसे करें आदि की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है | इस भर्ती से संबंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें |

Bihar Home Department LDC Vacancy 2023

Bihar Home Department LDC Vacancy 2023 : Overview

Article Name Bihar Home Department LDC Vacancy 2023
Authority Bihar Home Department
Article Date 07 Feb 2023
Category Recruitment
Name Of Post Lower Division Clerk (LDC)
No. Of Post 79
Start Date 07 Feb 2023
Last Date 15 March 2023
Application Mode Offline (Form Download)
Official Website Click Here

Bihar Home Department LDC Bharti Post Details

  • Name Of Post : निम्नवर्गीय लिपिक Lower Division Clerk (LDC)
  • Total No. Of Post : 79

Category Wise Post Details

Post Name UR EWS SC ST EBC BC BC Female Total Post
Lower Division Clerk (LDC) 34 08 13 01 14 07 02 79

Bihar Home Department LDC Vacancy Important Date

  • Notification Issued Date : 07 Feb 2023
  • Start Date for Application : 07 Feb 2023
  • Last Date for Application : 15 March 2023
  • Application Mode : Online

यह भी पढ़ें |

Lower Division Clerk Vacancy 2023 Age Limit

  • आवेदक की आयु विज्ञापन की अंतिम तिथि तक 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • इसमें आवेदक का चयन प्रथमता : दो वर्षो अथवा उक्त पद पर नियमित होने तक के लिए किया जायेगा |
  • अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष तक आवश्यकतानुसार एक -एक साल के लिए उनकी सेवा का विस्तार उनके कार्यों की समीक्षा के उपरांत किया जायेगा |

Educational Qualification for Bihar Home Department LDC Recruitment 

  • Bihar Clerk Bharti 2023 के पदों पर आवेदन करने के लिए यह भर्ती सेवानिवृत निम्नवर्गीय लिपिकों के लिए निकाली गई है |अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी अधिकारिक सुचना के लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं |

निम्नलिखित जिला / अनुमंडल अभियोजन कार्यालय में निम्नवर्गीय लिपिकों की रिक्तियाँ उपलब्ध है |

Bihar LDC Bharti (I)जिला अभियोजन कार्यालय

अररिया , आरा (भोजपुर) , अरवल , औरंगाबाद, बांका, बेगुसराय , बेतिया , भभुआ, भागलपुर, बक्सर, छपरा , दरभंगा , गया , गोपालगंज , जमुई, जहानाबाद , कटिहार , खगड़िया, किशनगंज , लखीसराय , मधेपुरा, मधुबनी , मोतिहारी , मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा (बिहारशरीफ) , नवादा, पटना, पूर्णियां , सहरसा , समस्तीपु, सासाराम (रोहतास) , शेखपुरा , शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल एवं वैशाली (हाजीपुर)

Bihar Clerk Vacancy (II) अनुमंडल अभियोजन कार्यालय

पीरो , जगदीशपुर, दाउदनगर , तेघड़ा , बखरी , मंझौल, बलिया , नरकटियागंज , बगहा, मोहनियां , कहलगांव , नवगछिया , डुमरांव , सोनपुर, बेनीपुर, बिरौल , शेरघाटी , बारसोई , गोगरी, उदाकिशुनगंज , झंझारपुर , बेनीपट्टी, अरेराज , रक्सौल , सिकरहना, मुजफ्फरपुर (प.) , हिलसा , दानापुर, बाढ़, पटनासिटी , मसौढ़ी, पालीगंज ,बनमन्खी , धमदाहा , वायसी , दलसिंहसराय , रोसड़ा. शाहपुरपटोरी , डेहरी -ऑनसोन , विक्रमगंज , पुपरी, बेलसंड एवं वीरपुर

Bihar Home Department LDC Vacancy 2023 Required Documents

  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)
  • पेंशन भुगतान आदेश (PPO) की अभिप्रमाणित छायाप्रति
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

How To Apply Bihar Home Department LDC Online

यदि आप भी Bihar Home Department LDC Vacancy 2023 के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑफलाइन के माध्यम से कर सकते हैं | ऑफलाइन आवेदन कैसे करे की पूरी प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप पुरे विस्तार से बताई गयी है | नीचे बताई गई एक एक स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत हीं आसानी से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं |

Bihar Home Department LDC Vacancy 2023

  • इसमें आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आवेदन फॉर्म को A4 साइज़ पेपर में सही प्रकार से प्रिंट करवाना होगा |
  • इसका आवेदन फॉर्म नीचे लिंक के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है |
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही सही भरना है |
  • उसके बाद इस आवेदन के साथ माँगी गयी सभी दस्तावेज का छाया प्रति को संलग्न करना है |
  • उसके बाद सभी को एक लिफाफे में डालकर चिपका देना है और नीचे दिए गये पते को इस लिफाफे पर सही से लिख कर उसी पते पर स्पीड पोस्ट कर देना है |
  • इस प्रकार से आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जायेगा |

आवेदन का पता :

  • दिनांक 15 मार्च 2023 के अपराहन 05 :00 बजे तक निबंधित डाक से या व्यक्तिगत रूप से अभियोजन निदेशालय, मुख्य सचिवालय परिसर स्थित ब्लॉक -02, पटना -15 के कार्यालय में प्राप्त किया जायेगा |

Bihar Home Department LDC Vacancy 2023 : Important Links

For Form Download Click HerePatna High Court Assistant Vacancy 2023
Download  Notification Click Here
Home Page Click Here
Official Website Click Here

सारांश

मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस  like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |

Leave a Comment

Scroll to Top