विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Rail Coach Factory Vacancy 2023 | इंडियन रेलवे में रेल कोच फैक्ट्री भर्ती के 550 पदों पर आवेदन 3 फ़रवरी 2023 से शुरू, जल्द करें आवेदन |

Rail Coach Factory Vacancy 2023 : नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने हिंदी ब्लॉग Recruitmentresult.com पर | इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगें Rail Coach Factory Vacancy 2023 के बारे में | Indian Railway (भारतीय रेलवे) की तरफ से बहुत ही अच्छी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है | यह भर्ती भारतीय रेलवे के द्वारा रेल कोच फैक्ट्री के अपरेंटिस पद के लिए निकाली गई है | इंडियन रेलवे में यह भर्ती फिटर, बेल्डर, मशीनिस्ट, पेंटर, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन और मैकेनिक सहित विभिन्न अलग-अलग पदों पर कुल 550 सीटों पर भर्ती निकाली गई है |

यदि आप भी इंडियन रेलवे के इन पदों पर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बार फिर इंडियन रेलवे द्वारा एक सुनहरा मौका दिया जा रहा है | इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से मांगी गई है | इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी (पुरुष एवं महिला) इन पदों पर आवेदन 3 फरवरी 2023 से लेकर 4 मार्च 2023 (आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं |

तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस Rail Coach Factory Bharti 2023 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे_ पदों का विवरण, आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदक का आयु सीमा, आवेदक का शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पे ग्रेड, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन कैसे करें की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप पूरे विस्तार से नीचे बताई गई है | इस भर्ती से संबंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें |

Rail Coach Factory Vacancy 2023

Rail Coach Factory Vacancy 2023 : Overview

Article Name Rail Coach Factory Vacancy 2023
Authority  Indian Railway
Article Date 05-02-2023
Post Type Job Vacancy
Post Name Apprentices
Total Post 550
Start Date 03 Feb 2023
Last Date  04 Mar 2023
Apply Mode Online
Official Website Click Here

Rail Coach Factory Bharti 2023 Post Details

  • Name Of Post : Apprentices
  • Total No. Of Post : 550
Trade Name No. of Post
Fitter 185
Welder (G&E) 210
Machinist 30
Painter (G) 05
Carpenter 15
Mechanic Motor Vehicle 10
Electrician 65
Electronic Mechanic 15
MRAC 15
Total No. Of Post 550

Rail Coach Factory Bahali Important Date

  • Start Date for Application : 03 Feb 2023
  • Last Date for Application : 04 Mar 2023

Application Fee

  • Gen/ OBC/ EWS : 100/-
  • SC/ ST/ PwBD/ ExSM : Nil
  • All Female Candidates : Nil
  • Payment Mode : Online (Net, Banking, Debit Card, Credit Card And UPI)

यह भी पढ़ें :

Age Limit

Minimum Age Limit : 15 Years

Maximum Age Limit : 24 Years

Education Qualification For Rail Coach Factory Bharti 2023

  • इन पदों पर आवेदन हेतू आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से मैट्रिक पास होना अनिवार्य है |
  • इसके आलावा आवेदक के पास सम्बंधित ट्रेड से आईटीआई की डिग्री होना अनिवार्य है |
  • शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पाश सकते हैं |

Selection Process

  • Based On Merit List (10th Class Marks And ITI Marks)
  • Documents Verification
  • Medical Examination

How To Apply Rail Coach Factory Vacancy 2023

यदि आप भी Rail Coach Factory Bharti 2023 के अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं | ऑनलाइन के माध्यम से कैसे करें की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे पूरे विस्तार से बताई गई है | नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत ही आसानी से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

  • इसमें आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है |

 Rail Coach Factory Vacancy 2023

  • इसमें आवेदन करने से पहले आप इसके आधिकारिक सूचना को ध्यान से एक बार अवश्य पढ़ें |
  • इसके होम पेज पर आपको Online Application Link of Act Apprentice For Imparting Training Of the Year 2023-24 का लिंक दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना है |
  • क्लिक करते हीं आप इसके ऑनलाइन अप्लाई पोर्टल पर आ जायेंगे | अब आपको Rail Coach Factory पर क्लिक करना है |
  •  उसके बाद उसमें आवेदन के लिए एक आवेदन फॉर्म खुलकर सामने आएगा |
  • जिस में पूछे गए सभी जानकारी को आपको सही सही भरना होगा |
  • उसमें उसके बाद इसमें मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा |
  • इसके बाद आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार इसमें आवेदन शुल्क जमा करके इसे सबमिट कर देना है |
  • इसके बाद इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर इसे अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं |
  • इस प्रकार से आपका आवेदन रेल कोच भर्ती 2023 के लिए पूरा हो जाएगा |

 

Rail Coach Factory Bharti 2023 : Important Links

For Online Apply Registration || LoginPatna High Court Assistant Vacancy 2023
Download  Notification Click Here
Home Page Click Here
Official Website Click Here

सारांश

मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस  like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |

Rail Coach Factory Recruitment 2023 : FAQ

भारत के कुल कितने रेल फैक्ट्री है ?

वर्तमान में सवारी रेल डब्बा की आवश्यकता को पूरा करने के लिए 04 रेल कोच फैक्ट्री कार्यरत है | यह चारों फैक्ट्रीयां भारत के चार दिशाओं में स्थित है |

रेल कोच फैक्ट्री भर्ती 2023-24 की आवेदन की अंतिम तिथि कब तक है ?

रेल कोच फैक्ट्री भर्ती 2023-24 की आवेदन की अंतिम तिथि 04 फ़रवरी 2023 तक है |

रेलवे की सबसे पुराणी यूनिट कौन सी है ?

रेलवे की सबसे पुरानी यूनिट चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, चितरंजन, पश्चिम बंगाल (आसनसोल से 32 किलोमीटर दूर) स्थित है | 26 जनवरी 1950 से इस फैक्ट्री में उत्पादन शुरू कर दिया गया था और 1 नवंबर को चितरंजन लोकोमोटिव वर्ष कारखाने से पहला स्टीम लोकोमोटिव निकला |

Leave a Comment

Scroll to Top