विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023: बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023-24 के लिये Online आवेदन शुरू जाने पूरी प्रक्रिया

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023: यदि आप बिहार के निवासी है और आपका फसल भी 20% से ज्यादा फसल क्षतिग्रस्त हो चुकी है तो आपको सरकार देगी 7,500 से 10,000 का मुआवजा देगी। आज हम आपको विस्तार से Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana के बारे में बतायेंगे ताकि आप भी आवेदन कर जल्द से जल्द इसका लाभ ले सके। 

बिहार सरकार ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए Online आवेदन शुरू कर दिया है, 14 अगस्त 2023 को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया था और 15 अगस्त 2023 से आवेदन प्रक्रिया चालू कर दिया है जो 31 अगस्त 2023 तक चलेगी। आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके Online आवेदन कर सकते है और योजना का लाभ ले सकते है। 

अंत में हमने आपको आवेदन के लिए Important Link दिये है जो आपके आवेदन में काम आयेगी। 

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023: Highlights

Name of the Society Co-operative Societies Bihar
Who can Apply?  Only Eligible Farmers of Bihar State Can Apply
Mode and Application Online
Kharif Crops Name Paddy, Maize and Soybean
Compensation Amount 20% if Crops Damaged

  • Rs. 7,500

20% if More than Crops Damaged

  • 10,000 Per Hectare
Online Application Start 15th August 2023
State Bihar
Official website Click here
Toll free Number 1800 1800 110

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023: फसल क्षतिपूर्ति हेतु मिलेंगे पूरे 7,500 से लेकर 10,000 रूपये की मुआवजा राशि, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया

बिहार राज्य के जिन किसानों की फसल 20% से आधार क्षतिग्रस्त होने चुकी है उनको सरकार Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana के तहत 7,500 से लेकर 10,000 तक मुआवजा राशि प्रदान करेगी। आज हम आपको Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana के बारे में विस्तार से बतायेंगे ताकि आप भी जल्द से जल्द योजना में आवेदन कर उसका लाभ प्राप्त कर सके। 

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया Online चलेगी जिसकी पूरी जानकारी हमने आपको स्टेप बाय स्टेप दिया है जिसे आपको आवेदन मे आसानी हो और आप भी जल्द से जल्द आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सके। 

अंत में आपको आवेदन से जुड़ी Important Link दिया है जो आपके आवेदन मे काम आयेगा। 

Read More

महत्वपूर्ण तिथियाँ – Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023

Events Dates
Notification Release 14 August 2023
Online Application Process Started 15 August 2023
Last Date of Online Application 31 October 2023

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023 Benefits and Feature

  • बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत 20 प्रतिशत फसल क्षति होने पर किसानो को 7,500 रूपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा राशि प्रदान करेगी। 
  • यदि किसी किसान की फसल 20 प्रतिशत अधिक फसल क्षति होने पर किसानो को 10,000 रूपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा राशि प्रदान करेगी। 
  • योजना के तहत Paddy, Maize and Soybean( समस्तीपुर, खगरिया और बेगूसराय) को शामिल किया गया है। 
  • बिहार राज्य फसल सहायता योजना का लाभ सभी प्रकार के किसानो के लिए है जिनका फसल बर्बाद हो चुका है। 
  • योजना के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है ताकि किसानो पर कोई और बोझ ना पड़े। 

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023 Know These Guidelines

Before Applying

फसल सहायता योजना हेतु महत्वपूर्ण जानकारी
  1. पासपोर्ट साइज फोटो (50 kb )
  2. पहचान पत्र (400 kb pdf के रूप में )
  3. निवास प्रमाण पत्र (400 kb pdf के रूप में )
  4. बैंक पासबुक (400 kb pdf के रूप में )
  5. आवेदन के समय  फसल एँव बुआई की जानकारी देनी होगी| 
रैयत कृषक के लिए
1. भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (Land Possession Certificate) / जमीन का राजस्व रसीद 31-03-2022 के बाद का होना चाहिए |
2. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र |
फसल सहायता योजना प्रमाण पत्र की कॉपी download करे केवल रैयत कृषक के लिए
गैर रैयत कृषक के लिए
1. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र वार्ड सदस्य / किसान सलाहकार के द्वारा सत्यापित होना चाहिए|

फसल सहायता योजना प्रमाण पत्र की कॉपी download करे केवल रैयत कृषक के लिए

रैयत कृषक एवं गैर रैयत दोनों कृषक के लिए
1. भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (Land Possession Certificate) / जमीन का राजस्व रसीद 31-03-2022 के बाद का होना चाहिए|
2. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र वार्ड सदस्य / किसान सलाहकार के द्वारा सत्यापित होना चाहिए|
फसल सहायता योजना प्रमाण पत्र की कॉपी download करे केवल रैयत कृषक के लिए

How to Apply Online In Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023? 

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023

  • होम पेज खुलेगा उसमे आपको बिहार राज्य फसल सहायता योजना हेतु आवेदन का विकल्प मिलेगा उसपे क्लिक करे। 

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट खुलेगी। 

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023

  • अब Registration का विकल्प होगा उसपे क्लिक करे। 
  • इसके बाद आपका Registration Form खुलेगा जिसे अच्छे से पढ़ के भर दे और Submit कर दे। 
  • अंत मे आपको Login Id और Password मिलेगा जिसे आपको दुबारा Login करना है। 

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023

  • Registration होने के बाद आपको दुबारा से बिहार राज्य फसल सहायता योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब आपको आवेदन लिंक का Option मिलेगा उसपे क्लिक करे। 
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आप ध्यान से पढ़ के भरना होगा। 
  • अब मांगे हुए डॉक्यूमेंट को स्कैन करके Upload कर दे और अंत में Submit के विकल्प पर क्लिक करे। 
  • आवेदन रसीद मिलेगा उसे सुरक्षित रख ले। 

Conclusion

आज हम आपको Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana के बारे में बतायेंगे। इस योजना के लिए आवेदन आपको Online करनी होगी। हमने आपको आवेदन की पूरी प्रक्रिया हमने आपको बताई ताकि आप भी योजना के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर सके फसल की सहायता राशि ले सके और उसका लाभ उठा सके। आवेदन की पूरी प्रक्रिया आपको स्टेप बाय स्टेप बताई है ताकि आपको कोई समस्या ना हो आवेदन करते समय। हम उम्मीद करते है आपको हमारा Article पसंद आया होगा और ऐसी जानकारी के लिए जुड़ी रहे हमारे साथ। 

Important Link 

Official website Click Here
Quick Link Registration 

Agriculture Department

Registration Link Apply Now
Telegram Channel Join

FAQ

Who are eligible to get benefits under the Scheme?

All landholding farmers' families, which have cultivable landholding in their names are eligible to get benefit under the scheme.

Leave a Comment

Scroll to Top