विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

FSSAI License Online Apply – Food Licence Online Registration 2023

FSSAI License Online Apply: भारत सरकार द्वारा एफएसएसएआई लाइसेंस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण लाइसेंस भारत में अपने खाद्य व्यापार संचालन के लिए निर्माता और विक्रेताओ, वितरकों, ट्रांसपोर्टरों को यह लाइसेंस प्रदान किया गया है. सभी खाद्य व्यापारियों के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एफएसएसएआई लाइसेंस को पूर्ण रूप से अनिवार्य कर दिया गया है.

भारत सरकार द्वारा इस लाइसेंस को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा की द्रष्टि से सभी खुदरा विक्रेताओं और निर्माताओं को प्रदान किया गया है. फूड लाइसेंस के लिए खाद्य उत्पादों को गुणवत्ता जांच से गुजरना पड़ता है. फूड लाइसेंस से कई लोगों को लाभ प्राप्त होगा. आप भी अगर इस लाइसेंस को बनाना चाहते हैं तो आपको फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन के लिए हमने इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी आपको प्रदान की है. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

FSSAI License Online Apply

Overview of FSSAI License Online Apply

आर्टिकल का नाम FSSAI License Online Apply
सम्बंधित विभाग भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI)
उद्देश्य मानव-उपभोग के लिये सुरक्षित तथा सम्पूर्ण आहार की उपलब्धि सुनिश्चित करना
लाभार्थी खाद्य पदार्थ संबंधी व्यापार करने वाले
वर्तमान वर्ष 2023
आधिकारिक वेबसाइट FSSAI Official website

Types of FSSAI License

एफएसएसएआई लाइसेंस तीन अलग-अलग प्रकार के होते हैं.

Basic FSSAI License

इस लाइसेंस का उपयोग क्षुद्र और लघु उद्योग के लिए किया जाता है. सामान्य तौर पर 5 साल के लिए आपको दिया जाएगा. इसके लिए आपकी वार्षिक आमदनी 12,00,000 रुपए से कम होनी चाहिए.

State FSSAI License

यह लाइसेंस मध्यमवर्गीय उत्पादकों और विक्रेताओं के लिए उपयोगी होता है. इनकी सालाना आमदनी 12 लाख से ज्यादा होती है और यह 1 साल से 5 साल के लिए दिया जाता है.

Central FSSAI License

यह लाइसेंस बड़े स्तर के व्यापारियों के लिए उपयोगी होता है. इन खाद्य व्यापारियों की सालाना आमदनी 20 करोड़ से ऊपर होती है.

FSSAI License Registration Fee

Basic FSSAI License Registration Fee

12 लाख से नीचे सालाना कारोबार – 100 / – प्रति वर्ष

State FSSAI License Registration Fee

2000 / – – वर्ष प्रति – या 5000/12 लाख से ऊपर और 20 करोड़ से नीचे सालाना कारोबार

Central FSSAI License Registration Fee

20 करोड़ से ऊपर सालाना कारोबार – 7500 / – प्रति वर्ष

Benefits of FSSAI License

  • एफएसएसएआई लाइसेंस बनवाने के कई लाभ है और अब इसकी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है. इसलिए आप घर बैठें आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
  • इस लाइसेंस को बनवाने से आप खाद्य व्यापार में कई कानूनी लाभ प्राप्त कर पाएंगे.
  • आप अपनी खाद्य सामग्री की शुद्धता को प्रमाणित करने के लिए एफएसएसएआई लाइसेंस उपयोग कर सकते हैं.
  • इसमें आप FSSAI Logo उपयोग कर सकते हैं जो ग्राहकों के लिए सद्भावना का निर्माण करता है.
  • वैज्ञानिक सिद्धांतों के आधार पर एफएसएसएआई लाइसेंस आपकी खाद्य सामग्री, विनियमित निर्माण, भंडारण, वितरण, बिक्री और भोजन के आयात लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है.
  • एफएसएसएआई लाइसेंस का उपयोग खाद्य सुरक्षा की पुष्टि और सुविधा के लिए किया जाता है.
  • इस लाइसेंस की मदद से उपभोक्ता जागरूक बनते हैं.
  • यह लाइसेंस अनुसंधान और विकास क्षेत्र से बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होता है.
  • इस लाइसेंस के माध्यम से नए दिशा निर्देशों का परिचय भी बताया जाता है जो अंतरराष्ट्रीय संगठन के साथ संगत रूप से कर रहे हैं.

आवश्यक दस्तावेज

इन तीनों प्रकार के लाइसेंस के डाक्यूमेंट्स आपको नीचे बताए गए हैं.

बेसिक एफएसएसएआई लाइसेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो Photograph
  • खाद्य व्यवसाय के स्वामी का फोटो प्रमाण
  • सदन के कब्जे का प्रमाण
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

स्टेट एफएसएसएआई लाइसेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • प्रस्ताविज स्थान का लेआउट
  • इक्विपमेंट और मशीनरी जो की जगह पर इनस्टॉल है उनकी लिस्ट
  • मैन्युफैक्चरर्स से एनओसी और लाइसेंस की कॉपी
  • नाम और एड्रेस के डिटेल्स के साथ ऑथॉराइजेशन लेटर

सेंट्रल एसएसएनआई लाइसेंस के आवश्यक दस्तावेज

  • गवर्नमेंट हेल्थ लेबोरेटरी से वाटर रिपोर्ट का एनालिसिस
  • आईईसी (इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कोड) जो कि डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ फॉरेन ट्रेड के द्वारा जारी किया गया हो
  • मिनरल या कार्बोनेटेड वाटर के कंस्ट्रक्शन में यूनिट्स के लिए वाटर पेस्टिसाइड रिसिडुए रिपोर्ट
  • मिल्क प्रोवाइडर का नाम या मिल्क का सोर्स
  • मीट के प्रोवाइडर्स या मीट प्रोसेसिंग की यूनिट

Documents Required Food Licence Registration

  • PAN Card
  • Email ID
  • Ration Card
  • Aadhaar Card
  • Driving Licence
  • Bank Passbook
  • Mobile Number
  • Passport Size Photographs
  • Proof of Possession of the House
  • Photo Proof Of Food Business Owne

FSSAI का काम क्या होता है?

  • फूड फैक्ट्री और रेस्टोरेंट्स को लाइसेंस प्रदान करना
  • फूड की क्वालिटी को बरकरार रखना
  • रेस्टोरेंट और फूड फैक्ट्री का समय समय पर इंस्पेक्शन करना
  • फूड इंडस्ट्री में किसी भी अनहेल्थी फूड को नहीं आने देना
  • एफएसएसएआई द्वारा इंस्पेक्शन किया जाता है तब उनका नियमों का पालन हुआ दिखाई नहीं देता है तो वह उनसे पेनल्टी वसूली जाती है.

FSSAI कब अप्रूवल देता है?

यदि आप रेस्टोरेंट या खाने के उत्पाद बनाने का कोई व्यापार करते हैं तो आप भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. अप्रूवल पाने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी देनी होगी और फिर एफएसएसएआई के अधिकारी आपके सभी दस्तावेजों को चेक करेंगे. आप के रेस्टोरेंट के फूड सैंपल को भी वह चेक करेंगे. आपके रेस्टोरेंट या फैक्ट्री का इंस्पेक्शन किया जाएगा. उसके बाद सब कुछ उनके नियमों के अधीन हुआ तो आपको लाइसेंस मिल जाएगा. इस प्रक्रिया को पूरी होने में करीब 60 दिनों का समय लग सकता है.

FSSAI License Renewal

व्यापारियों को सुचारू संचालन के एफबीओ द्वारा निर्धारित समय के भीतर FSSAI License Renewal किया जाना चाहिए. एफएसएसएआई लाइसेंस के नियमों के अनुसार प्रति व्यवसाय को वर्तमान में एफएसएसएआई लाइसेंस प्रमाण पत्र की समाप्ति से 30 दिन पहले इस लाइसेंस का Renewal कराना पड़ता है. यदि आप FSSAI License Renewal नहीं करवाते हैं तो आपका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा. इसके नवीनीकरण के लिए कुछ फीस देनी पड़ती है जिसकी जानकारी आपको नीचे टेबल में दी गयी है.

Manufacturer/Miller Fees( Rs/Year)
Above 1MT per day Production Rs 5000
10,001 to 50,000 LPD of milk or 501 to 2500 MT of milk solids per annum Rs 5000
Below 1 MT of Production Rs.3000
501 to 10,000 LPD of milk or 2.5 MT to 500 MT of milk solids per annum Rs.3000
Hotels up to 4 Star Rs. 5000
All Food Service providers including restaurants/boarding houses, clubs, etc. serving food, Canteens (Schools, Colleges, Office, Institutions), Caterers, Banquet halls with food catering arrangements, food vendors like dabbawallas, etc & Other food Business Operator Rs. 2000

Online Apply Process for FSSAI License

  • एसएसएसएआई लाइसेंस हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिये सबसे पहले आपको FSSAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज प्रदर्शित होगा.

  • होम पेज के अंदर आपको Apply for New License/Registration की विकल्प पर क्लिक कर देना होगा.
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुल जाएगा जिसमें आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे.

  • इनमें से आपको अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक कर देना होगा.
  • उदाहरण के लिए हम General विकल्प पर क्लिक कर रहे हैं.

  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपना राज्य का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल जाएंगे.

  • इनमें से आपको अपने व्यापार की प्रकृति के अनुसार दिए गए विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको नीचे की तरफ Proceed बटन पर क्लिक कर देना होगा.
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको लाइसेंस कैटेगरी प्रदर्शित हो जाएगी.
  • इसके बाद आपको Click Here To Apply For State/ Central License For All Business के लिंक पर क्लिक कर देना होगा.
  • अब आपको अगले पेज पर Form “B” : Application for License / Renewal of license under Food Safety and Standards Act, 2006 दिखाई देगा.
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म को आपको पूरे 5 चरणों में भरना होगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करके आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें.
  • इसके बाद आपको पेमेंट करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा.
  • पेमेंट करने के बाद आपको इसकी रसीद प्राप्त हो जाएगी जिसे आप को सुरक्षित रख लेना होगा.

उपरोक्त सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करके आप आसानी से फूड लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.

FSSAI License Registration Status Check Online

  • रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले FSSAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
  • इसके बाद आपके सामने होमपेज प्रदर्शित होगा.

  • होम पेज के अंदर आपको Track Application का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर संबंधित जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी.

सारांश

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से FSSAI License रजिस्ट्रेशन की संपूर्ण जानकारी प्रदान की है. आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़कर और हमारे द्वारा प्रदान की गई प्रक्रिया को ध्यान से फॉलो करके आसानी से फूड लाइसेंस के लिए आवेदन कर पाएंगे और इसका लाभ उठा पाएंगे. उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल की जानकारी आपको बहुत पसंद आई है अगर ऐसा है तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट करना ना भूलें और हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे.

Food Licence Registration Helpline Number

1800112100
07:00 AM to 11:00 PM
helpdesk-foscos@fssai.gov.in

Important Links

Official Website Click Here

Leave a Comment

Scroll to Top