HSPC Medical Officers Recruitment 2023 : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आपके हिंदी ब्लॉग Recruitment Result में | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगें HSPC Medical Officers Recruitment 2023 के बारे में | Haryana Public Service Commission (HPSC) हरियाणा लोक सेवा आयोग के द्वारा बहुत हीं अच्छी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है | हरियाणा लोक सेवा आयोग के तरफ से यह भर्ती मेडिकल ऑफिसर्स (MO) के पदों के लिए निकाली गई है | यह भर्ती मेडिकल ऑफिसर्स (MO) के कुल 120 पदों के लिए निकाली गई है | वैसे अभ्यार्थी जो इन पदों के इंतज़ार कर रहें थें उनके लिए सुनहरा मौका है |
इन पदों के लिए आवेदक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि हरियाणा लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी कर दी गई है | एचएसपीसी मेडिकल ऑफिसर्स भर्ती 2023 के द्वारा निकाली गई इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी इन पदों पर 12 जनवरी 2023 से लेकर 01 फ़रवरी 2023 (आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं |
तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस HSPC Medical Officers Recruitment 2023 भर्ती से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जैसे _ पदों का विवरण, आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदन का आयु सीमा , आवेदक का शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन कैसे करें की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई गई है | इस एचएसपीसी मेडिकल ऑफिसर्स भर्ती 2023 से सम्बंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |
HSPC Medical Officers Recruitment 2023 : Overview
Article Name | HSPC Medical Officers Recruitment 2023 | हरियाणा में मेडिकल ऑफिसर्स के 120 पदों पर आवेदन शुरू, जल्द करें आवेदन | |
Authority | Haryana Public Service Commission (HPSC) |
Article Date | 22-01-2023 |
Post Type | Recruitment |
Post Name | Medical Officer(s) Group- A, (HCMS-I) |
Total Post | 120 |
Start Date | 12 Jan 2023 |
Last Date | 01 Feb 2023 |
Apply Mode | Online |
Official Website | Click Here |
HSPC Medical Officers Recruitment 2023 Post Details
Haryana Public Service Commission (HPSC) हरियाणा लोक सेवा आयोग के द्वारा बहुत हीं अच्छी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है | हरियाणा लोक सेवा आयोग के तरफ से यह भर्ती मेडिकल ऑफिसर्स (MO) के पदों के लिए निकाली गई है | यह भर्ती मेडिकल ऑफिसर्स (MO) के कुल 120 पदों के लिए निकाली गई है |
- Post Name : Medical Officer(s) Group- A, (HCMS-I)
- No. Of Post : 120
HSPC Medical Officers Recruitment 2023 Important Date
हरियाणा लोक सेवा आयोग के द्वारा निकाली गई इस भर्ती के इन पदों के लिए आवेदक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि हरियाणा लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी कर दी गई है | एचएसपीसी मेडिकल ऑफिसर्स भर्ती 2023 के द्वारा निकाली गई इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी इन पदों पर 12 जनवरी 2023 से लेकर 01 फ़रवरी 2023 (आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं |
- Start Date Of Application Submission : 12 Jan 2023
- Last Date Of Application Submission : 01 Feb 2023
HSPC Medical Officers Recruitment 2023 Application Fee
हरियाणा लोक सेवा आयोग के द्वारा निकाली गई इस भर्ती के इन पदों के लिए आवेदन हेतु आवेदन शुल्क अलग अलग केटेगरी के अनुसार अलग अलग रखी गई गई | इन पदों पर आवेदन के लिए Gen/ OBC / EWS वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 1000/- रुपया रखा गया है जबकि ST/ SC/ PWD एवं सभी महिला आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 250/- रुपया रखी गई है |
- Gen/ OBC/ EWS : 1000/-
- ST/ SC / PWD : 250/-
- All Female Candidates : 250/-
- Payment Mode :- Online (Net Banking, Debit Card, Credit Card, UPI etc)
HSPC Medical Officers Recruitment 2023 Age Limit
हरियाणा लोक सेवा आयोग के इन पदों के लिए आवेदन हेतु आवेदक का न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष रखी गई है जबकि आवेदक की अधितम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है | आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छुट सरकारी नियमानुसार दिया जायेगा | आयु सीमा की गणना 01 फ़रवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी |
- Minimum Age Limit For Applicant : 22 Years
- Maximum Age Limit For Applicant : 35 Years
HSPC Medical Officers Recruitment 2023 Educational Qualification
Haryana Public Service Commission (HPSC) के इन पदों के लिए आवेदन हेतु आवेदक का शैक्षणिक योग्यता विभाग से द्वारा निर्धारित कर दी गई है | इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता नीचे विस्तार से बताई गई है |
- Graduate in Medicine and Surgery of a recognized University or any other University or Institution recognized by the Medical Council of India.
- Registered as Medical Practioner with Medical Council of India or Any other State medical Council in Indian Union.
- Preference shall be given tp candidate having MD/MS degree/PG Diploma recognized by MCI,
- Hindi/Sanskrit Upto Matric Standard or Higher Education.
HSPC Medical Officers Recruitment 2023 Selection Process
हरियाणा लोक सेवा आयोग के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, दस्तावेज का सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा |
- Written Exam
- Interview
- Documents Verification
- Medical Examination
HSPC Medical Officers Recruitment 2023 Required Documents
Haryana Public Service Commission (HPSC) के इन पदों के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास नीचे दिए गये सभी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है | जैसे _
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- पोस्ट सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- ईमेल Id (Email Id)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
How To Apply Online HSPC Medical Officers Recruitment 2023
यदि आप भी Haryana Public Service Commission (HPSC) के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन कैसे करें की पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई गई है | नीचे बताई गये एक एक स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत हीं आसानी से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं |
- इसके लिए सबसे पहले आपको Haryana Public Service Commission (HPSC) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया हुआ है |
- होम पेज पर आपको Apply Online (Click here to Apply online Application Form) के लिंक पर क्लिक करना है |
- क्लिक करते हीं आपके सामने खुले पेज पर आपको Advt No. 01 of 2023 – Medical Officer(s), Group-A (HCMS-I) in ESI Health Care, Labour Department, Haryana Click here to Apply पर क्लिक करना है |
- अब खुले पेज में आपको New Registration के विकल्प पर क्लिक करना है |
- क्लिक करते हीं आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
- आवेदन फॉर्म में पूछे गये सभी जानकारी को सही सही भरना है |
- उसके बाद आपको मांगी गई सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना है |
- फिर अपने केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट कर देना है |
- सबमिट करते हीं आपके दिए गये मोबाइल नंबर पर Registration No. और Password प्राप्त होगा |
- इस Registration No. और Password की मदद से इन पोर्टल को Login कर सकते हैं |
- अंत में भविष्य में जरुरत के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं |
- इस प्रकार आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जायेगा |
HSPC Medical Officers Recruitment 2023 : Important Links
For Online Apply | Registration || Login |
Download Notification | Click Here |
Home Page | Click Here |
Official Website | Click Here |
ये भी पढ़ें :
- LIC ADO Recruitment 2023: ( ADO ) पदों पर बंपर नई भर्ती, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन ?
- SSC MTS Recruitment 2023:- SSC MTS में हवलदार की 10,000 से अधिक भर्ती की नोटिफिकेशन हुई रिलीज, अभी जाने संपूर्ण जानकारी
- Yantra India Limited Apprentice Recruitment 2023 Notification – Apply for 5450 Vacancies
- LIC AAO Recruitment 2023: LIC में करियर बनाने का सुनहरा मौका, सहायक प्रशासनिक के पद बंपर भर्ती ।
सारांश
मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |