IDFC FIRST Bank Credit Card: नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में IDFC FIRST Bank Credit Card के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. आज हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार आईडीएफसी बैंक से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड आपको अनेक प्रकार के ऑफर प्रदान करता है. क्रेडिट कार्ड से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं. क्रेडिट कार्ड का सही उपयोग में लेने से इसके बहुत फायदे होते हैं. IDFC FIRST Bank Credit Card के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
IDFC FIRST Bank Credit Card क्या है?
क्रेडिट कार्ड में आपको भुगतान के बिना ट्रांजैक्शन की परमिशन दी जाती है. क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप ऑनलाइन शॉपिंग, रेस्टोरेंट का बिल, भोजन का बिल इत्यादि का भुगतान कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड में आपको ट्रांजैक्शन करने के लिए एक लिमिट दी जाती है. आप इस लिमिट के अंतर्गत ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. लिमिट पूरी होने के बाद आप ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे. क्रेडिट कार्ड की लिमिट ग्राहकों के सिबिल स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री, ग्राहक की आय, आदि कारको पर आधारित होती है.
इस बैंक से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और क्रेडिट कार्ड प्राप्त करके अनेक प्रकार के ऑफर और लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आईडीएफसी बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार अनेक प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और कार्ड का लाभ उठा सकते हैं. IDFC FIRST Bank Credit Card लाइफटाइम के लिए फ्री होते हैं. इसके लिए आपको किसी प्रकार की जॉइनिंग फीस या वार्षिक फीस नहीं देनी होती है.
HIGHLIGHTS of IDFC FIRST Bank Credit Card
कार्ड का नाम | IDFC FIRST Bank Credit Card |
बैंक | आईडीएफसी बैंक |
ब्याज दर | मासिक दर – 0.75% – 3.5% वार्षिक दर – 9% – 42% |
चार्जेज | अलग अलग कार्ड के लिए अलग अलग |
देर से भुगतान शुल्क | कुल देय राशि का 15% (न्यूनतम 100 रु. और अधिकतम 1250 रु.) |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.idfcfirstbank.com |
Benefits of IDFC FIRST Bank Credit Card
- IDFC FIRST Bank Credit Card के लिए आपको वार्षिक शुल्क नहीं देना होता है यह लाइफ टाइम के लिए फ्री क्रेडिट कार्ड हैं.
- यदि आप कार्ड बनने के 90 दिन के अंदर ₹15000 या इससे अधिक खर्च करते हैं तो आपको ₹500 का वेलकम वाउचर प्राप्त होगा.
- 90 दिन के अंदर यदि आप पहली ईएमआई का लेनदेन करते हैं तो आपको 5% कैशबैक प्राप्त होगा.
- इसमें आपको असीमित रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं जो कभी खत्म नहीं होते.
- आप रिवॉर्ड पॉइंट का ऑनलाइन या इन-स्टोर खरीदारी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
- 10 लाख रुपए तक का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर
- आप ₹2500 से अधिक के लेनदेन को ईएमआई में बदल सकते हैं.
- अन्य क्रेडिट कार्ड से बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा प्राप्त करें.
- ₹1399 की Complimentary Roadside Assistance
- ओवीएल शुल्क – 500 रु. के न्यूनतम शुल्क के अधीन ओवर-लिमिट राशि का 2.5%
- देर से भुगतान शुल्क – कुल देय राशि का 15%
- घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नकद अग्रिम पर आपको ₹250 का शुल्क देना होगा
- इस कार्ड का उपयोग करके आप 48 दिनों तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एटीएम से बिना ब्याज के कैश निकाल सकते हैं.
- पुरे साल 300+ मर्चेंट ऑफ़र
- 1500+ रेस्तरां में 20% तक की छूट
- 3000+ हेल्थ एंड वेलनेस आउटलेट्स पर 15% तक की छूट
Read Also –
- Bank of Baroda Credit Card क्या है? कैसे करे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन, जाने सम्पूर्ण जानकारी
- SBI Credit Card: SBI दे रहा है पूरे 35 प्रकार के धमाकेदार Credit card को पाने का सुनहरा मौका
- Bandhan Bank Credit Card 2023: इस क्रेडिट कार्ड में मिलेगी 4 लाख रूपये की लिमिट, खर्च करने पर नहीं लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, अभी करे आवेदन
Charges of IDFC FIRST Bank Credit Card
ज्वाइनिंग शुल्क, वार्षिक शुल्क और ऐड-ऑन कार्ड शुल्क (सभी कार्ड के लिए) | शून्य |
खरीद, नकद अग्रिम और बकाया बकाया राशि पर ब्याज दर | मासिक दर – 0.75% – 3.5% वार्षिक दर – 9% – 42% |
बकाया ब्याज राशि | मासिक दर – 3.99% वार्षिक दर – 47.88% |
नकद अग्रिम – लेनदेन शुल्क | 250 रूपये |
देर से भुगतान शुल्क | कुल देय राशि का 15% (न्यूनतम 100 रु. और अधिकतम 1250 रु.) |
अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू नकद अग्रिम शुल्क | 250 रु. |
ओवीएल शुल्क | 500 रु. के न्यूनतम शुल्क के अधीन ओवर-लिमिट राशि का 2.5% |
एफएक्स मार्कअप (FX Markup) | 1.99% |
ओवर-लिमिट चार्जेज | ओवर-लिमिट अमाउंट का 2.5% (500 रु. के न्यूनतम शुल्क के अधीन) |
चेक की वापसी/ऑटो डेबिट/भुगतान वापसी | 250 रु. प्रति रिटर्न चेक/ऑटो डेबिट/भुगतान वापसी |
रिवॉर्ड रीडिम शुल्क | शून्य |
शाखाओं में नकद भुगतान पर शुल्क | शून्य |
बाहरी चेक प्रोसेसिंग शुल्क | शून्य |
डुप्लीकेट स्टेटमेंट अनुरोध | शून्य |
कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क | 100 रूपये से 4000 रूपये (अलग अलग कार्ड के लिए अलग अलग) |
चेक/नकद प्रसंस्करण शुल्क | शून्य |
चार्जस्लिप अनुरोध | शून्य |
विदेशी मुद्रा लेनदेन पर मार्कअप शुल्क | फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड, फर्स्ट क्लासिक क्रेडिट कार्ड – 3.5% फर्स्ट सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड, कर्मचारी क्रेडिट कार्ड चुनें – 1.99% फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड – 1.5% फर्स्ट वाओ क्रेडिट कार्ड, पहला निजी क्रेडिट कार्ड – शून्य |
ईएमआई शुल्क | लेन-देन मूल्य का 1% (न्यूनतम 99 रु.) |
IDFC FIRST Bank Credit Card के प्रकार
आईडीएफसी बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले क्रेडिट कार्ड के बारे में आपको नीचे जानकारी दी जा रही है.
- IDFC FIRST Millennia Credit Card
- IDFC FIRST Classic Credit Card
- IDFC FIRST Select Credit Card
- IDFC FIRST Wealth Credit Card
IDFC FIRST Millennia Credit Card
- हर महीने ₹20000 से अधिक खर्च करने पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ
- 200 रूपये प्रतिमाह तक के ईंधन सरचार्ज में 1% की छूट
- इस कार्ड में बैंक ग्राहकों को ₹200000 तक का व्यक्तिगत दुर्घटना खबर और ₹25000 का खोया हुआ कार्ड देयता कवर
- पेटीएम से ₹100 तक मूवी टिकट पर 25% छूट
- आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड के साथ प्रति तिमाही 4 मानार्थ रेलवे लाउंज का दौरा का लाभ प्राप्त करें.
IDFC FIRST Classic Credit Card
- ₹20000 से अधिक प्रतिमाह खर्च करने पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स
- ₹20000 प्रति माह शॉपिंग करने पर 6X और 3X रिवॉर्ड पॉइंट्स
- ₹200000 तक का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर और ₹25000 का खोया हुआ कार्ड देयता कवर
- पेटीएम से ₹100 तक का मूवी टिकट पर 25% छूट
- आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड के साथ प्रति तिमाही 4 मानार्थ रेलवे लाउंज का दौरा का लाभ प्राप्त करें.
- हर महीने ₹200 के ईंधन सरचार्ज में 1% की छूट
IDFC FIRST Select Credit Card
- ₹25000 से अधिक प्रतिमाह खर्च करने पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स
- शॉपिंग करने पर ₹25000 प्रति माह के खर्च पर 6X और 3X रिवॉर्ड पॉइंट्स
- पेटीएम एप से ₹250 तक की मूवी टिकट पर एक के साथ एक फ्री का ऑफर प्राप्त करें.
- प्रति तिमाही 4 मानार्थ घरेलू हवाईअड्डा लाउंज
- प्रति तिमाही 4 मानार्थ रेलवे लाउंज का दौरा
- एक करोड़ रुपए का हवाई दुर्घटना कवर
- ₹500000 का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर
- ₹50000 का खोया हुआ कार्ड देयता कवर
- 22500 रुपए का यात्रा बीमा कवर
- ₹300 तक के हर महीने ईंधन सरचार्ज में 1% की छूट
IDFC FIRST Wealth Credit Card
- ₹30000 से अधिक प्रतिमाह के खर्च पर 10X रिवॉर्ड प्वॉइंट
- शॉपिंग करने पर प्रतिमाह ₹30000 तक के खर्च पर 6X और 3X रिवॉर्ड पॉइंट्स
- पेटीएम एप से ₹500 तक की मूवी टिकट पर एक के साथ एक का ऑफर
- सभी भारतीय फ्यूल स्टेशन पर प्रतिमाह ₹400 तक का फ्यूल सरचार्ज में 1% की छूट
- 1000000 रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर
- ₹50000 का खोया हुआ कार्ड देयता कवर
- एक करोड़ का हवाई दुर्घटना कवर
- 1200 अमरीकी डॉलर का व्यापक यात्रा बीमा कवर प्राप्त करें
- बेस्ट इन क्लास फॉरेक्स मार्क-अप केवल 1.5%
- किसी भी देश में ब्याज मुक्त नकद निकासी का लाभ
- 4 मानार्थ घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लाउंज, प्रति तिमाही स्पा विज़िट का लाभ
- प्रति माह 2 मानार्थ गोल्फ़ राउंड का लाभ
Eligibility of IDFC FIRST Bank Credit Card
- IDFC FIRST Bank Credit Card के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
- भारतीय निवासी होना चाहिए.
- क्रेडिट कार्ड के लिए आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए.
- आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदक की मासिक आय ₹25000 से कम नहीं होनी चाहिए.
- आवेदक का भारत में एक वर्तमान और स्थायी आवासीय पता होना आवश्यक हैं.
आवश्यक दस्तावेज
- पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि में से कोई एक
- पता प्रमाण के लिए आधार कार्ड, टेलीफोन बिल, बिजली का बिल, राशन कार्ड, पासपोर्ट, रेंटल एग्रीमेंट आदि में से कोई एक
- स्वरोजगार व्यक्ति के लिए आय प्रमाण के लिए बैलेंस शीट या लॉस स्टेटमेंट, ऑडिट प्रूफ, नवीनतम आयकर रिटर्न, व्यापार वित्तीय विवरण
- वेतन भोगी व्यक्ति के लिए आय प्रमाण के लिए नवीनतम वेतन पर्ची, वेतन प्रमाण पत्र और रोजगार पत्र
Apply Online for IDFC FIRST Bank Credit Card
- क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आईडीएफसी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको कार्ड के सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सभी कार्ड दिखाई देंगे.
- अब आपको जिस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना है उस पर क्लिक करना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी आ जाएगी.
- आवेदन करने के लिए आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म ओपन होगा.
- फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करके आपको फॉर्म सबमिट करना होगा.
- इसके बाद आईडीएफसी बैंक के कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे और आपके क्रेडिट कार्ड की प्रक्रिया को आगे जारी करेंगे.
Offline Process for IDFC FIRST Bank Credit Card
- IDFC FIRST Bank Credit Card के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आईडीएफसी बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा.
- आईडीएफसी बैंक की शाखा में जाकर आपको बैंक कर्मचारी से संपर्क करना होगा.
- बैंक कर्मचारी आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी देगा और आपके दस्तावेजों को वेरीफाई करेगा.
- इसके बाद आपको एक आवेदन फॉर्म दिया जाएगा जिसमें आपको आवश्यक जानकारी दर्ज करके अपने दस्तावेजों को अटैच करना होगा और बैंक में जमा करवा देना होगा.
- इसके बाद यदि आप बैंक की सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आपका क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा.
IDFC FIRST Bank Credit Card Status कैसे चेक करें?
- सबसे पहले आईडीएफसी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
- वेबसाइट के होम पेज पर Track My Application Status के विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म ओपन होगा.
- इस फॉर्म में अपना डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा और इस प्रकार आप आवेदन की स्थिति ट्रैक कर पाएंगे.
IDFC FIRST Bank Credit Card Customer Care Number
Toll Free Number – 1860 500 1111 / 1800 10 888
Important Links
Official Website | Click Here |
Direct Link Apply Online | Click Her |