विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Jamin Ka Kewala Kaise Nikale: घर बैठे ऑनलाइन पुराने से पुराने जमीन का केवाला निकाले, पूरी प्रक्रिया जाने

Jamin Ka Kewala Kaise Nikale: यदि आप बिहार राज्य के निवासी है और आप अपना जमीन का केवाला निकालना चाहते है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऑनलाइन पुराने से पुराने केवाला को निकालने के पूरी प्रक्रिया को बताने वाले है। आप चाहे तो इसे डाउनलोड कर सकते है, या अपने घर पर मँगवा सकते है। Jamin Ka Kewala Kaise Nikale

हम आपको बता दे की जमीन का केवाला एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, और आपको इसे सावधानी से रखना चाहिए। अगर आपका जमीन का केवाला खो जाए या क्षतिग्रस्त हो जाए, तो अब आप ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे निकाल सकते है।

आज के इस आर्टिकल Jamin Ka Kewala Kaise Nikale मे हम आपको अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से Jamin Ka Kewala निकालने के पूरी प्रोसेस को विस्तार पूर्वक बताने वाले है इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढे।

Jamin Ka Kewala Kaise Nikale: Overview

Portal Name bhumijankari/bhuabhilekh
Depratment Name Revenue and Land Reform Department Bihar
Article Name Jamin Ka Kewala Kaise Nikale
Article Category Latest Update
Mode Online
Official Website Click Here
Telegram Channel Click Here

घर बैठे ऑनलाइन पुराने से पुराने जमीन का केवाला निकाले- Jamin Ka Kewala Kaise Nikale

आज के इस आर्टिकल मे हम आप सभी का हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आपको इस लेख के जरिए Jamin Ka Kewala को निकालने के लिए पूरा प्रोसेस को बताएंगे। जैसे की हम सभी जानते है की जमीन का केवाला एक कानूनी दस्तावेज है, जो किसी जमीन की खरीद-बिक्री के दौरान बनाया जाता है। इसमें आपके जमीन के बारे में सभी जानकारी होती है, जैसे कि जमीन का क्षेत्रफल, चौहद्दी, मालिक का नाम, और खरीद-बिक्री की कीमत जैसे सभी जानकारी जमीन के केवाला मे होती है। केवाला किसी जमीन के मालिकाना हक का प्रमाण है।

अगर आपका केवाला किसी कारणवश खो गया हो या नहीं मिल रहा हो तो अब आपको घबराने के जरूरत नहीं आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ कर इस आर्टिकल मे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके कपन Jamin Ka Kewala को निकाल सकते है।

जमीन के केवाला क्या होता है?

हम अपको बता दे की जमीन का केवाला एक कानूनी दस्तावेज है जो किसी जमीन की खरीद-फरोख्त के दौरान बनाया जाता है। इसमें कागज मे जमीन के बारे में सभी जानकारी होती है, जैसे कि जमीन का क्षेत्रफल, चौहद्दी, मालिक का नाम, और खरीद-फरोख्त की कीमत। केवाला उस जमीन के मालिकाना हक का प्रमाण है, और इसे उप-पंजीयक कार्यालय में रजिस्टर कराना होता है।

केवाला में निम्नलिखित जानकारी होती है:

  • जमीन का केवाला मे जमीन के विक्रेता और खरीदार का नाम और पता होता है।
  • जमीन का केवाला मे जमीन का क्षेत्रफल, चौहद्दी, और खाता संख्या होता है।
  • जमीन का केवाला मे जमीन की खरीद-फरोख्त की कीमत भी होती है।
  • इसमे जमीन की खरीद-फरोख्त की तिथि होती है।
  • केवाला पर विक्रेता और खरीदार के हस्ताक्षर दोनों होते है।
  • इसपर उप-पंजीयक कार्यालय की मुहर होती है।

Step by Step Process of Jamin Ka Kewala Kaise Nikale

अगर आप अपने घर बैठे Jamin Ka Kewala निकालने चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना जमीन का केवाला निकाल सकते है। जमीन का केवाला निकालने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है-

Bhumi Jankari Portal Jamin Ka Kewala Download

  • Jamin Ka Kewala Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर आना होगा, जिसका लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

Bhumi Jankari Portal Jamin Ka Kewala Download

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद आप User SignUp के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Registration Form आएगा।

Bhumi Jankari Portal Jamin Ka Kewala Download

  • अब आप इस फ़ॉर्म मे मांगे गए सभी जानकारी को सही सही विस्तार पूर्वक भर देंगे।
  • सभी जानकारी को सही सही भरने के बाद आप Submit के बटन पर क्लिक करके अपना रेजिस्ट्रैशन सफल कर लेंगे।
  • रेजिस्ट्रैशन होने के बाद आप इसके Login पेज पर आएंगे।
  • यहाँ पर आप अपना User Name और Password को भर कर लॉगिन कर लेंगे।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • अब आप इस पेज मे मांगे गए सभी जमीन के जानकारी को सही सही सिलेक्ट और भर देंगे ।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर देंगे।
  • अब आपके सामने आपके Jamin Ka Kewala आ जाएगा।
  • अब आप इसे डाउनलोड करके प्रिन्ट भी कर सकते है।

Bhu-Abhilekh Portal Jamin Ka Kewala Download

  • Bhu-Abhilekh पोर्टल से Jamin Ka Kewala Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर आना होगा।

  • ऑफिसियल वेबसाईट पर आने के बाद आपको नीचे New User Registration का विकल्प मिलेगा अब आप इस पर क्लिक कर देंगे।

Bhu-Abhilekh Portal Jamin Ka Kewala Download

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Registration Form आएगा।
  • अब आप इस फ़ॉर्म मे मांगी गए सभी जानकारी को सही सही विस्तार पूर्वक भर देंगे।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर देंगे।
  • अब आपका रेजिस्ट्रैशन सफल हुआ। अब आप इसके Login पेज पर आ जाएगा।

Bhu-Abhilekh Portal Jamin Ka Kewala Download

  • यहाँ पर आप अपना रेजिस्ट्रैशन करते समय जो मोबाईल नंबर दिए थे उसको भर देंगे।
  • भरने के बाद Otp के लिए वैलिडेट करेंगे ।
  • अब आपके मोबाईल नंबर पर एक otp आएगा। जिसे आप यहाँ भर देंगे।
  • भरने के बाद आपके सामने के नया पेज ओपन होगा।

Bhu-Abhilekh Portal Jamin Ka Kewala Download

  • अब आप इस फ़ॉर्म से अपने जरूरत अनुसार सर्विस को सिलेक्ट कर लेंगे।
  • सिलेक्ट करने के बाद आप अपने जमीन के सभी जानकारी को सही-सही भर देंगे।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आप Search के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
  • अब आपके सामने आपके Jamin Ka Kewala आ जाएगा। जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।

इस तरह से आप अपने घर बैठे Jamin Ka Kewala Download डाउनलोड कर सकते है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल Jamin Ka Kewala Kaise Nikale मे हम आपको अपने जमीन का केवाला को घर बैठे निकालने के पूरी प्रक्रिया को सही सही विस्तार पूर्वक बताया है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे शेयर जरूर करे। और कोई प्रश्न हो तो आप हमे नीचे के कमेन्ट सेक्शन मे अपना कमेन्ट करके पूछ सकते है।

Important Links

Direct Link of Jamin Ka Kewala Download Click Here
Bhumi Jankari Portal Click Here
Bhu-Abhilekh Portal Click Here
Telegram Channel Click Here
Homepage Click Here

Leave a Comment

Scroll to Top