विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Kotak Car Loan 2023: इस साल कार लोन मिलेगा सबसे फास्ट, यह बैंक दे रहा 90% लोन की सुविधा

Kotak Car Loan: आपका यदि खुद की कार खरीदने का सपना है लेकिन आप पैसों की कमी के कारण कार नहीं खरीद पा रहे हैं. इस स्थिति में आप कोटक बैंक से कार लोन प्राप्त कर सकते हैं. कोटक बैंक आपको आकर्षक ब्याज दर के साथ कार लोन प्रदान करता है. कोटक बैंक से कार लोन प्राप्त करके आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. कार खरीदने के लिए लिया जाने वाला लोन कार लोन कहलाता है.

कार लोन एक प्रकार का सिक्योर्ड लोन होता है इसमें आपकी कार ही सुरक्षा का काम करती है. आज हम आपको बताएंगे कि Kotak Car Loan क्या है? और इसके लाभ, पात्रता, दस्तावेज और ब्याज दर की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे,

Kotak Car Loan क्या है?

जब हम कार खरीदने के लिए लोन लेते हैं तो उसको कार लोन के नाम से जाना जाता है, कोटक महिंद्रा बैंक आपको कार लोन की सुविधा प्रदान करता है. इस बैंक से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से कार लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. कोटक बैंक आपको कार लोन देने से पहले आपका सिबिल स्कोर चेक करता है यदि आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है और आप बैंक की सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आपको आकर्षक ब्याज दर के साथ कार लोन प्रदान किया जाएगा. कोटक महिंद्रा बैंक से आप कार की कीमत का 90% तक लोन प्राप्त कर सकते हैं.

कोटक बैंक आपको नई कार और पुरानी कार खरीदने के लिए कार लोन प्रदान करता है. कोटक बैंक आपको 1 से 7 वर्ष की अवधि के लिए कार लोन प्रदान करता है. कोटक बैंक लिमिटेड ग्राहकों को कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड के माध्यम से कार लोन प्रदान करता है.

Highlight

ऋण का नाम Kotak Car Loan
बैंक कोटक बैंक
ब्याज दर 7.70% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि 1 से 7 वर्ष
ऋण राशी कार की कीमत का 90% तक
ऑफिसियल वेबसाइट www.kotak.com

Interest Rate of Kotak Car Loan

कार लोन लेने से पहले आपको कार लोन के इंटरेस्ट रेट की जानकारी होनी चाहिए. यदि आप इंटरेस्ट रेट की जानकारी के बिना ही आवेदन कर देते हैं तो आपको लोन के भुगतान के समय अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कोटक महिंद्रा बैंक से कार लोन की इंटरेस्ट रेट 7.70% प्रतिवर्ष से शुरू होती है जो 20% प्रतिवर्ष तक हो सकती है. इंटरेस्ट रेट ग्राहक के अन्य कारकों जैसे प्रोफाइल, उत्पाद आदि पर निर्भर करती है.

Kotak Car loan Fees & Charges

चेक अनादर शुल्क प्रति चेक 750 रु.
बकाया मूलधन पर पूर्व भुगतान ब्याज 5.21% + Taxes
डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए एग्रीमेंट/डुप्लीकेट एनओसी/एनओसी की डुप्लीकेट कॉपी जारी करना 750 रु.
प्रति रसीद डुप्लीकेट सुरक्षा जमा रसीद जारी करना 250 रु.
उधारकर्ता के विशिष्ट अनुरोध पर अनुबंध को रद्द करना (फौजदारी और पूर्व भुगतान ब्याज के अलावा) और ऋणदाता द्वारा सहमत होना 2000 रु.
विलंबित भुगतान/विलंब भुगतान प्रभार/मुआवजा/अतिरिक्त वित्त प्रभार (मासिक) 0.03
देय तिथि पर भुगतान न करने के लिए गैर पीडीसी मामलों (प्रति चेक) के लिए संग्रहण शुल्क 500 रु.
पीडीसी स्वैप प्रभार 500 रु. प्रति स्वैप
चुकौती अनुसूची/खाता बकाया विवरण विवरण 250 रु.
एलपीजी / सीएनजी एनओसी 2000 रु.
लेखा जोखा 500 रु.
अंतरराज्यीय स्थानांतरण के लिए एनओसी 1000 रु.
वाणिज्यिक से व्यक्तिगत उपयोग के लिए एनओसी 2000 रु.
प्रति उदाहरण अनादर शुल्क 750 रु.
प्राइवेट से कमर्शियल में बदलने के लिए एनओसी 5000 रु.

Benefits and Features of Kotak Car Loan

  • कोटक बैंक से आप न्यूनतम ₹75000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  • अपनी कार खरीदने के सपने को पूरा करने के लिए आप कोटक महिंद्रा बैंक से कार लोन प्राप्त कर सकते हैं
  • आप नई और पुरानी दोनों कार के लिए कोटक महिंद्रा बैंक से कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • आप अपनी कार की कीमत का 90% तक कार लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  • कोटक महिंद्रा बैंक आपको सुविधाजनक पुनर्भुगतान विकल्प, आसान प्रसंस्करण, और लचीली कार ऋण ब्याज दरों के साथ कार लोन प्रदान करता है.
  • कोटक महिंद्रा बैंक से आप 1 से 7 वर्ष की अवधि के लिए कार लोन ले सकते हैं.
  • कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप कार लोन कैलकुलेटर का उपयोग करके अपने लोन की ईएमआई की गणना कर सकते हैं.
  • यह बैंक आपको लोन लेने के 6 महीने बाद ऋण को पूर्व भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है.

Read Also – 

Eligibility of Kotak Car loan

  • Kotak Car Loan लेने के लिए आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • कार लोन लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आय ₹15000 प्रतिमाह होनी चाहिए.
  • न्यूनतम 1 वर्ष की निवास स्थिरता
  • न्यूनतम 1 वर्ष का रोजगार स्थिरता
  • कोटक महिंद्र कार लोन लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.

आवश्यक दस्तावेज

  • आपके द्वारा विधिवत भरा गया फॉर्म
  • वैधानिक कटौतियों को दर्शाने वाली नई सैलरी स्लिप
  • फॉर्म 16 / आईटी रिटर्न्स
  • निवास प्रमाण के लिए बिजली / टेलीफोन बिल / पासपोर्ट / वोटर आईडी / लीज डीड / रेंट एग्रीमेंट कॉपी / ग्राहक के नाम पर संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज की कॉपी
  • आपके बैंकर / वोटर आईडी / आईटी पैन कार्ड / आईटी रिटर्न / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट से हस्ताक्षर सत्यापन
  • सीए द्वारा प्रमाणित पिछले 2 वर्षों की आय की गणना
  • सीए द्वारा प्रमाणित पिछले 2 वर्षों के लिए पी एंड एल ए / सी और बी / एस
  • पिछले दो वर्षों के आयकर रिटर्न की प्रतियां
  • पार्टनरशिप डीड / ट्रस्ट डीड
  • प्राधिकरण पत्र
  • समझौते को निष्पादित करने के लिए एक निदेशक को अधिकृत करने वाला MOA और बोर्ड संकल्प
  • आवेदक का फोटो

Apply Online for Kotak Car loan

  • Kotak Car Loan के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Loans के सेक्शन में कार लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कार लोन से जुड़ी सभी जानकारी सामने आ जाएगी.
  • सभी जानकारी पढ़ लेने के बाद आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर कार लोन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म में आपको सभी जानकारी दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद कोटक बैंक के कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे और आपकी कार लोन की प्रक्रिया को आगे जारी करेंगे.

Offline Process for Kotak Car loan

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको कोटक महिंद्रा बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा.
  • शाखा में जाकर आपको बैंक के अधिकारी से संपर्क करके कार लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी.
  • इसके बाद वहां पर आपके दस्तावेजों को वेरीफाई किया जाएगा और आपको एक आवेदन फॉर्म दिया जाएगा.
  • इस फॉर्म में आपको सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करके अपने आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करना होगा और इसे वहीं पर जमा करवा देना होगा.
  • इस प्रकार यदि आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो आपके कार लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

Kotak Car loan Customer Care Number

Toll Free Number : 1860 266 2666
Email ID : carloans@kotak.com / service.carfinance@kotak.com

Important Links

Official Website Click Here
Direct Link Apply Online  Click Here

Leave a Comment

Scroll to Top