विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Kotak Kanya Scholarship 2023: कोटक बैंक की तरफ से लड़कियों को 1.50 लाख तक की स्कालर्शिप, कैसे करे ऑनलाइन आवेदन

Kotak Kanya Scholarship 2023: लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार अलग अलग स्कालर्शिप हो योजना शुरू करती रहती है जिसके माध्यम से उनको उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ने मे मदद मिलती रहे| कोटक कन्या स्कालर्शिप जिसके माध्यम से जिन छात्राओं ने को उच्च् शिक्षा के लिए प्रोटासाहित करना है। आज विस्तार से हम आपको कोटक कन्या scholarship के बारे में बताया ताकि आप भी आवेदन कर इसका लाभ ले सके।  Kotak Kanya Scholarship 2023

अंत में आवेदन से जुड़ी Important Link आपको दिया है जिसे आपको आवेदन करने मे आसानी हो।

Kotak Kanya Scholarship 2023: Highlights

स्कालर्शिप का नाम कोटक कन्या स्कालर्शिप
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
राशि 1.50 लाख
योग्यता 12वी मे 85% अंक से ज्यादा होना चाहिए
बैंक का नाम कोटक कन्या बैंक
ऑफिसियल वेबसाईट Click Here 

Kotak Kanya Scholarship 2023: कोटक बैंक की तरफ से लड़कियों को 1.50 लाख तक की स्कालर्शिप, कैसे करे ऑनलाइन आवेदन

कोटक कन्या Scholarship जो कोटक बैंक द्वारा संचालित किया जाने वाला Scholarship Program जिसके जरिये जिन लड़कियों ने 12वी की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है उनको उच्च शिक्षा के लिए आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ये Scholarship Program।

लड़कियों को पढाई के लिए आर्थिक सहायता राशि देने से उन्हे आगे बढ़ने मे मदद मिलेगी। खासकर उन गरीब घर की बेटियों के लिए जो पैसे की तंगी की वजह से अपनी पढाई पूरी नहीं करती हैं। इस Scholarship से जुड़ी सारी जानकारी आपको विस्तार से बताई गई है जिसे आपको आवेदन मे आसानी हो।

Read More 

Kotak Kanya Scholarship 2023 Required Documents

  • 12th मार्कशीट
  • 12th Result
  • आवेदक का पासबुक अगर नाबालिक है तो माँ बाप का बैंक पासबुक
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • कॉलेज मे admission उसका रसीद
  • विकलांगता का प्रमाण
  • अगर माता पिता की मृत्यु हो गई उसका प्रमाण

Eligibility Criteria for Kotak Kanya Scholarship 2023

  • स्कालर्शिप का लाभ कोई भी भारतीय ले सकता है आवेदन करके|
  • आवेदक को 12th मे 85% अंक से अधिक होना चाहिए|
  • योजना के लिए आवेदन वही कर सकती है जिन्होंने 2023 मे कॉलेज मे admission लिया हो|
  • योजना का लाभ सिर्फ लड़कियों मिलेगा उनके लिए ही योजना शुरू किया गया है|
  • लाभ पाने वाली लड़कियों की सालाना आय 6 लाख से काम होनी चाहिए तभी योजना का लाभ मिलेगा|

Kotak Kanya Scholarship 2023 Selection Process

  • सबसे पहले गरीब वर्ग की लड़किया जिन्होंने ज्यादा अंक प्राप्त किया है उन्हे इसका लाभ मिलेगा|
  • जीतने लोगों का शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा उनका इंटरव्यू लिया जाएगा जिसके बाद लिस्ट मिलेगा उसके बाद उनका पैसा जाएगा|

How to Apply for Kotak Kanya Scholarship 2023?

  • कोटक कन्या स्कॉलरशिप मे आवेदन के लिए आपको सबसे पहले कोटक बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा|

Kotak Kanya Scolarship 2023

  • होम पेज पर ही आपको apply now का विकल्प होगा उसपे क्लिक करे|

Kotak Kanya Scolarship 2023

  • उसके बाद आपका जानकारी दिया होगा उसे पढे और अप्लाइ नाउ पर क्लिक करे| 

Kotak Kanya Scolarship 2023

  • अब लॉगिन पेज खुलेगा आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करे|

Kotak Kanya Scolarship 2023

  • अब रेजिस्ट्रैशन पेज खुलेगा उसे अच्छे से पढ़ के भर दे और सबमिट कर दे जिसके बाद आपको लॉगिन id मिलेगा|

Kotak Kanya Scolarship 2023

  • दुबारा से आपको लोगों id डालके लॉगिन करना होगा|    

Kotak Kanya Scolarship 2023

  • जिसके बाद आपका आवेदन फॉर्म खुलेगा उसमे आपको मांगी हुई जानकारी भरनी होगी उसके बाद मांगे हुए दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा|
  • अंत फॉर्म का सबमिट कर दे और उसके बाद आपका चयन होने के बाद आपके मोबाईल नंबर पर उसकी जानकारी भेज दी जाएगी|   

Conclusion

आज के आर्टिकल मे हम ने आपको बताया कोटक कन्या स्कॉलरशिप के बारे मे बताया जो लड़कियों के लिए लिए शुरू किया जिन्होंने 12वी की परीक्षा मे बेहतर प्रदर्शन किया है उनके लिए कोटक बैंक ने शुरू किया लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है| आवेदन के लिए जो भी जानकारी चाहिए वो हमने आपको दिया जिसे आपको आवेदन मे आसानी हो| आवेदन के लिए योग्यता क्या होगी, जरूरी दस्तावेज क्या चाहिए, आवेदन कैसे करे आदि सब बताया ताकि आपको आवेदन मे कोई समस्या ना हो| ऐसी और भी जानकारी मिलती रहेगी अप जुड़े रहे हमारे साथ|

Important Link

Official Website  Click Here 
Direct Link to Apply  Click Here 
Telegram Channel  Click Here 

FAQ Kotak Kanya Scholarship 2023

What is the selection process for Kotak Kanya Scholarship 2023?

The selection of scholars for the Kotak Kanya Scholarship 2023-24 will be based on the academic merit and financial background of the applicants. The selection is a multi-stage process as detailed below: Initial shortlisting of applicants will be based on academic merit and financial background Top performing (girl) students will appear for two (2) rounds of interviews The final selection and the awarding of the scholarship will be at the discretion of Kotak Education Foundation

How do i Provide Income Proof ?

You can submit an income certificate or ITR if applicable.

Leave a Comment

Scroll to Top