विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Mahindra Car Dealership: खुद का बिजनेस शुरू करके लाखों रुपए कमाने का मौका ,ऐसे करे अप्लाई

Mahindra Car Dealership: यदि आप महिंद्रा की डीलरशिप लेना चाहते हैं और खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको महिंद्रा कार डीलरशिप लेने के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे. आपको बताना चाहेंगे कि महिंद्रा लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1945 में की गई थी. महिंद्रा कंपनी भारत में बड़े वाहन बनाने वाली कंपनियों में से एक है. महिंद्रा के वाहन पूरी दुनिया भर में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है. महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर भी पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा खरीदे जाते हैं. Mahindra Car Dealership

आपको बताना चाहेंगे कि महिंद्रा कंपनी वर्तमान में बहुत बड़े लेवल पर बिजनेस करती हैं. भारत देश में आपको जगह-जगह पर महिंद्रा कंपनी की एजेंसी मिल जाएगी जो ग्राहकों को महिंद्रा कंपनी के वाहन उपलब्ध करवाती है. यदि आप खुद का बिजनेस शुरू करके लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो महिंद्रा कार डीलरशिप बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. आज हम आपको इस आर्टिकल के अंत में कुछ क्विक लिंक्स भी शेयर करेंगे ताकि आप ऐसे ही महत्वपूर्ण आर्टिकल्स तक पहुंच पाए और इनका लाभ उठा पाए.

Overview of Mahindra Car Dealership

Name of the Company Mahindra Limited
Name of the Article Mahindra Car Dealership
Type of Article Latest Update
Who Can Apply For Tata Solar Dealership? All India Applicants
Mode Online
Official Website Click Here
Detailed Information Please Read the Article Completely.

Mahindra Car Dealership क्या है?

आपको बताना चाहेंगे की बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी कंपनी का विस्तार करने के लिए और अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए इच्छुक नागरिकों को एजेंसी प्रदान करती है. इन एजेंसियों के माध्यम से बड़ी-बड़ी कंपनियों का नेटवर्क और ज्यादा बढ़ जाता है. आप महिंद्रा कार की डीलरशिप लेकर और इसके प्रोडक्ट बेच कर बहुत अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं.

महिंद्रा कंपनी कार बेचने के लिए और स्पेयर पार्ट्स और कार सर्विसेज के लिए इच्छुक नागरिकों को डीलरशिप प्रदान करती है और उन्हें इसके लिए कमीशन भी देती है. यदि आप महिंद्रा कार की डीलरशिप ले लेते हैं तो आप बहुत ही कम समय में बहुत अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे और अपना करियर बना पाएंगे.

Types of Mahindra Car Dealership

महिंद्रा कंपनी द्वारा तीन प्रकार के डीलरशिप दिए जाते हैं जिसकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है.

Mahindra Motors Car Agency– यदि आप महिंद्रा मोटर कार एजेंसी लेते हैं तो आपको महिंद्रा कंपनी की कार को ग्राहकों को बेचना होता है जिसके लिए कंपनी द्वारा आपको कमीशन भी दिया जाता है.

Motors Spare Part Dealership– स्पेयर पार्ट्स डीलरशिप लेकर आपको ग्राहकों को महिंद्रा कंपनी की कार के स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध करवाने होंगे. कम खर्चा करके भी आप महिंद्रा की यह डीलरशिप ले सकते हैं और अच्छा लाभ कमा सकते हैं.

Motors Car Authorized Service Centre– आप किसी अच्छी जगह में महिंद्रा कंपनी का सर्विस सेंटर भी खोल सकते हैं और ग्राहकों को कार सर्विस की सुविधा उपलब्ध करवा सकते हैं. इस डीलरशिप में भी आपको बहुत अच्छा मुनाफा होगा.

Benefits of Mahindra Car Dealership

  • महिंद्रा कंपनी वर्तमान में बहुत बड़े लेवल पर बिजनेस करती है और इसके बनाए गए प्रोडक्ट बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है.
  • भारत में महिंद्रा की कार खरीदना लगभग हर व्यक्ति पसंद करता है. इसलिए आप किसी अच्छी सी जगह पर महिंद्रा की कार डीलरशिप लेकर बहुत अच्छा बिजनेस कर सकते हैं.
  • महिंद्रा कंपनी आपको कार बेचने पर बहुत अच्छा कमीशन देती है जिससे आप बहुत ही कम समय में अपना भविष्य बना पाएंगे.
  • यदि आपके पास निवेश करने के लिए कम पैसा है तो आप महिंद्रा कंपनी की स्पेयर पार्ट डीलरशिप भी ले सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
  • महिंद्रा कंपनी की कार बेचने पर लगभग आपको 8 से 8.5 प्रतिशत कमीशन दिया जाता है.

Read Also-

Investment of Mahindra Car Dealership

यदि आप महिंद्रा कार डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपको बड़े अमाउंट में इन्वेस्टमेंट करना होगा. यदि आपके पास खुद की जमीन है तो आपके निवेश राशि कम हो जाएगी. लेकिन यदि आप किराए की जमीन पर या फिर जमीन खरीद कर डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपको बहुत ज्यादा पैसों का निवेश करना होगा. किसी मार्केट वाली जगह पर डीलरशिप लेने पर आपको उस जमीन का किराया भी ज्यादा देना होगा.

जमीन का खर्चा– यदि आपके पास खुद की जमीन नहीं है तो आपको 50 से 60 लाख रूपये जमीन पर खर्च करने होंगे.

एजेंसी बिल्डिंग का खर्चा– लगभग 20 लाख से 30 लाख रूपये

सिक्योरिटी फीस– लगभग 10 लाख रुय्प्ये से 20 लाख रूपये

Stock– 1 करोड़ रूपये से लेकर 1.5 करोड़ रूपये

Staff Salary– 5 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रूपये प्रतिमाह

Other Charges– न्यूनतम 10 लाख रूपये

यदि आप सभी प्रकार की डीलरशिप लेना चाहते है तो आपको उपर बताई गयी राशि का निवेश करना होगा. इसके अलावा डीलरशिप की राशी उस बात पर निर्भर करती है कि आप किस प्रकार की डीलरशिप लेना चाहते है.

Area Requirement of Mahindra Car Dealership

यदि आप Mahindra Car Dealership ले रहे हैं तो आपको ऐसी जगह का चुनाव करना होगा जहां पर पार्किंग, सर्विस सेंटर, कस्टमर के बैठने के लिए जगह और मीटिंग के लिए जगह हो. जहां कस्टमर को अच्छी सुविधा मिल सकती है वहीं पर महिंद्रा कंपनी आपको मोटर कार डीलरशिप प्रदान करेगी.

Lounge = 1000 Square Feet. To 1500 Square Feet
Work Area = 2000 Square Feet. To 2500 Square Feet
Parking Area For Bikes = 1500 Square Feet. To 2000 Square Feet
Space For Performance truck or bus = 2000 Square Feet. To 3000 Square Feet
Total Space = 8000 Square Feet. To 12000 Square Feet

Eligibility of Mahindra Car Dealership

  • जहां पर आप महिंद्रा का डीलरशिप खोल रहे हैं उस जमीन पर कोई भी Government Objection नहीं होना चाहिए.
  • कार का शोरूम मेन रोड पर होना चाहिए.
  • यदि आप किसी गांव में फ्रेंचाइजी खोल रहे हैं तो आपको कंपनी द्वारा डीलरशिप नहीं दिया जाएगा.
  • कार शोरूम में ग्राहकों के बैठने की अच्छी जगह होनी चाहिए.
  • कार शोरूम डीलरशिप लेने के लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए.

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • फोटो
  • Email ID
  • मोबाइल नंबर
  • जमीन से सम्बंधित दस्तावेज
  • अन्य दस्तावेज

Mahindra Car Dealership Kaise Le?

महिंद्रा कार डीलरशिप लेने के लिए आपको कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आपको आगे की प्रक्रिया को कंप्लीट करना होगा. यदि आप डीलरशिप के सभी पात्रताओं को पूरा कर लेते हैं तो आपको डीलरशिप प्रदान कर दी जाएगी.

Mahindra Motors Car Contact information

Toll Free Number – 1800 102 7006

सारांश

आज हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है कि आप किस प्रकार से Mahindra Car Dealership ले सकते हैं. महिंद्रा कार की डीलरशिप लेकर आप खुद का बिजनेस शुरू कर पाएंगे और बहुत अच्छा लाभ कमा पाएंगे. उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल की जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी जिसके लिए इसे लाइक, शेयर और कमेंट जरुर करें और हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे.

Important Links

Official Website Click Here

Leave a Comment

Scroll to Top