Mission Prerna Portal: केंद्र सरकार और राज्य सरकार समय-समय पर देश के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए अनेक प्रकार के प्रयास करती रहती है. शिक्षा के स्तर में वृद्धि लाने के लिए सरकार अनेक कदम उठा रही है. आज हम आपको इस आर्टिकल में प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में शुरू किए गए प्रेरणा पोर्टल के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं. बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा मजबूत होगी तो बच्चे उच्च शिक्षा की तरफ प्रोत्साहित होंगे और अपनी शिक्षा सुचारू रूप से ग्रहण कर पाएंगे.
इस पोर्टल के माध्यम से बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के लिए बहुत फायदा मिलेगा. यदि आप मिशन प्रेरणा पोर्टल के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर अंत तक जरूर पढ़ें. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Mission Prerna Portal का उद्देश्य, लाभ और पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे.
Mission Prerna Portal क्या है?
2 सितंबर 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा Mission Prerna Portal की शुरुआत की गई है. इस पोर्टल पर बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा पर लक्ष्य किया गया है. इसके अंतर्गत राज्य के लगभग 1.6 लाख सरकारी प्राइमरी स्कूलों के सभी बच्चों को लाभ प्रदान किया जाएगा और उनकी प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता में बढ़ोतरी की जाएगी.
इस पोर्टल के माध्यम से बच्चों को समझा कर पढ़ाया जाएगा और उन्हें उच्च शिक्षा की तरफ आकर्षित किया जाएगा. देश में बढ़ते हुए डिजिटाइजेशन को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने मिशन प्रेरणा पोर्टल को शुरू किया है. इस पोर्टल का इस्तेमाल घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से किया जा सकता है. इसके अंतर्गत कक्षा 1-5 के बच्चों के लिए मौलिक शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी.
Overview of Mission Prerna Portal
पोर्टल का नाम | Mission Prerna Portal |
लॉन्च किया गया | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र |
उद्देश्य | प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना |
साल | 2022 |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
अधिकारिक वेबसाइट | https://prernaup.in/ |
Mission Prerna Portal का उद्देश्य
राज्य के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के स्तर को मजबूत करने के उद्देश्य से यूपी सरकार ने Mission Prerna Portal की शुरुआत की है. इस पोर्टल के अंतर्गत बच्चों को बेसिक एजुकेशन का ज्ञान प्रदान किया जाएगा. यह पोर्टल बच्चों को प्रारंभिक कौशल प्रदान करने में मदद करेगा.
इस पोर्टल का लाभ राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को ही प्राप्त होगा. कक्षा 1-5 के छात्रों को ही इस पोर्टल के अंतर्गत शामिल किया जाएगा. इस पोर्टल के माध्यम से बच्चों में गणित के मूलभूत गणना करने की क्षमता भी विकसित की जाएगी.
Benefits and Features of Mission Prerna Portal
- राज्य के बच्चों को शिक्षा के प्रति आकर्षित करने के लिए यूपी सरकार ने मिशन प्रेरणा पोर्टल की शुरुआत की है.
- इस पोर्टल अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के स्तर को मजबूत किया जाएगा.
- इस पोर्टल के अंतर्गत कक्षा 1 से 5 के छात्रों को शामिल किया जाएगा.
- मिशन प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से शिक्षा स्तर और गुणवत्ता में वृद्धि करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
- इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए लाभार्थियों को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि लाभार्थी घर बैठे ही इस पोर्टल का लाभ आसानी से उठा पाएंगे.
- इस पोर्टल की सारी सुविधाओं को ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है.
- ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से राज्य के अधिक से अधिक लोग इस पोर्टल का लाभ उठा पाएंगे.
Read Also-
Mission Prerna Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको मिशन प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको Login के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा.
- लॉगिन पर करने के बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगइन फॉर्म खुल जाएगा.
- लॉगइन फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी जैसे यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि का विवरण दर्ज कर देना है.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप आसानी से मिशन प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे.
मिशन प्रेरणा पोर्टल पर छात्र कॉर्नर
- सबसे पहले मिशन प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- होम पेज पर आने के बाद Student Corner के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपको E-Pathshala, Learning Material, Posters and Charts, Talent Hunt विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद आपको अगला पेज दिखाई देगा.
- इस पेज में आपको कक्षा के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा.
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा.
- इस पेज में आपको दिनांक के अनुसार हर दिन की शिक्षण सामग्री प्रदर्शित हो जाएगी.
- आप अपनी इच्छा अनुसार विषय के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं.
- इसके बाद अगले पेज पर आपके सामने लर्निंग मटेरियल जैसे- ऑडियो, वीडियो, किताबें, पोस्टर, दस्तावेज आदि आ जाएंगे.
- इसके बाद यदि आप लर्निंग मटेरियल के विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपको अपनी कक्षा विषय और टॉपिक दर्ज करना होगा और सर्च बटन पर क्लिक कर देना होगा.
Mission Prerna Portal पर शिक्षक पंजीकरण करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले मिशन प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा.
- होम पेज पर आने के बाद Bank Data Upload के सेक्शन में जाए.
- इसी सेक्शन में आपको Teacher Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Teacher Sing up विंडो खुलेगी.
- यहां पर आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज कर देना होगा.
- इसके बाद आपको Login for Bank Upload के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा.
- अब आपको Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप शिक्षण पंजीकरण कर पाएंगे.
ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर में जाए.
- गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में जाकर आपको Prerna Uttar Pradesh दर्ज करके सर्च करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक सूची प्रदर्शित होगी.
- इस सूची में आपको सबसे ऊपर वाले विकल्प पर क्लिक कर देना होगा.
- इसके बाद आपको Install बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल फोन में ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.
सारांश
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Mission Prerna Portal के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है. इस पोर्टल के माध्यम से बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के स्तर को मजबूत किया जाएगा. हमारे द्वारा प्रदान की गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप आसानी से इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे और इसका लाभ उठा पाएंगे. हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल की जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी. इस आर्टिकल को लाइक, शेयर और कमेंट करना ना भूले और हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें.
Important Links
Official Website | Click Here |
E-Pathshala Direct Link | Click Here |