MP Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2023: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के विकास के लिए एक अहम योजना शुरू की गई है। जिसका नाम मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना है। इस सरकारी योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए की गई है। इस योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश के युवाओं को विकास योजनाओं का कार्यानुभव दिया जायेगा।
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2023 के माध्यम से 4695 युवाओं का चयन किया जायेगा। चयनित युवा मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र कहलायेंगे। आवेदक इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको MP Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2023 से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2023
युवाओं के विकास के लिए मध्यप्रदेश शासन के अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत युवाओं को विकास योजनाओं का कार्य अनुभव दिया जायेगा।मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत प्रदेश के स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं की भर्ती की जाएगी। इस योजना के जरिए राज्य के 4,695 युवाओं का चयन किया जाएगा।
योजना के तहत चयनित युवाओं को मप्र सरकार द्वारा प्रति माह 8,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। हर विकासखंड में 15 इंटर्न युवाओं की नियुक्ति की जाएगी। इस तरह 313 विकासखंडों में कुल 4695 इंटर्न की भर्ती की जाएगी। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक 7 दिसंबर 2022 से मध्य प्रदेश एमपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सरकार देश के युवाओं को रोजगार देने और उन्हें हुनरमंद बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। अब स्नातक या स्नातकोत्तर युवाओं को हर महीने 8,000 रुपये देने की नई योजना शुरू की गई है। इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2022 है। प्रति माह 8,000 रुपये पाने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से तुरंत आवेदन कर सकते हैं।
प्रतिमाह 8 हजार रुपये मिलेंगे
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और उन्हें हुनरमंद बनाने के लिए मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना लाई है। इसके तहत युवाओं को मुख्यमंत्री का जनसेवा मित्र बनने का मौका मिलेगा। इसके लिए युवाओं को आठ हजार रुपये प्रति माह वजीफा के रूप में दिया जाएगा।
एक ब्लॉक में नियुक्त होंगे 15 युवा
मध्य प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत पूरे राज्य में 4695 युवाओं का चयन करेगी। आवेदकों की पात्रता जांचने के बाद राज्य के प्रत्येक विकासखंड में 15 इंटर्न रखे जाएंगे। जनसेवक मित्रों को विकासखंडों में कार्य करने का मौका मिलेगा। ये युवा सरकार की विकास योजनाओं के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।
Short Details about MP Yuva Internship Yojana 2023
योजना का नाम | मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना |
राज्य का नाम | मध्य प्रदेश |
कुल पद | 4695 पद |
सैलरी | 8000 रूपये |
आयुसीमा | 18 वर्ष से 29 वर्ष |
अंतिम तिथि | 21 दिसंबर 2022 |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
उद्देश्य | विकास योजनाओं का कार्य अनुभव |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://mp.gov.in/ |
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना
युवा विकास में मध्यप्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण पहल
—-
मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए 'मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र' बनने का सुनहरा अवसर𝐌𝐏𝐎𝐧𝐥𝐢𝐧𝐞 पोर्टल पर 𝟎𝟕 दिसम्बर 𝟐𝟎𝟐𝟐 से करें आवेदन#JansamparkMP pic.twitter.com/Lqi0Tv5xHq
— Jansampark MP (@JansamparkMP) December 6, 2022
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2023 का उद्देश्य
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2023 का उद्देश्य राज्य के स्नातक एवं स्नातकोत्तर युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों की विकास योजनाओं के लिए इंटर्नशिप उपलब्ध कराना है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं का विकास किया जायेगा इसके तहत सभी युवा जमीनी स्तर पर विकास योजनाओं के लिये कार्य करेंगे और राज्य के कार्यो का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।
इसके अलावा, MP Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2023 के माध्यम से, सभी उम्मीदवारों को राज्य सरकार द्वारा प्रति माह 8000 रुपये का वजीफा प्रदान किया जाएगा। इसके माध्यम से सभी लाभार्थी युवाओं को काफी हद तक लाभ मिलेगा, इसके तहत पात्र सभी युवा 7 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Read Also:
- Bihar Police Department Bharti 2023 – बिहार पुलिस विभाग में 75,543 पदों पर होगी बम्पर बहाली, जल्द देखें
- UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2022 Notification Out for 62 Vacancies, Online Apply
- UPSC NDA 1 Recruitment 2023 : यूपीएससी एनडीए फर्स्ट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जाने पूरी जानकारी
- Indian Airforce Apprentice Recruitment 2023 – इंडियन एयर फोर्स नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन
- ISRO Recruitment 2023 Notification – Online Apply for 526 Clerk, Assistant Posts
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना की पात्रता
- जो नागरिक इस योजना का लाभ लेना चाहता है वह मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 29 साल होनी चाहिए।
- इच्छुक युवाओं के पास स्नातक और स्नातकोत्तर की शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है।
- इस योजना के तहत डिग्री कोर्स पास करने के 2 साल के अंदर आवेदन कर सकते हैं।
MP Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2023 हेतु आवश्यक दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- स्नातक या स्नातकोत्तर कॉलेज पास मार्कशीट
- कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट
Note: मध्य प्रदेश सरकार में इंटर्नशिप करने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी की खबर। लोक सेवा प्रबंधन विभाग, मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन की यह प्रक्रिया बुधवार, 21 दिसंबर 2022 को खत्म हो रही है। एमपी सीएम यूथ इंटर्नशिप 2022 के लिए विभाग द्वारा घोषित 4695 रिक्तियों के लिए जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे मध्य प्रदेश सरकार के ऑनलाइन सेवा पोर्टल services.mp.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जा सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 7 दिसंबर यानी कि चल रही है और आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2022 है।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना हेतु आवेदन कैसे करे?
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2023 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य के युवाओं के विकास के लिए शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को इंटर्नशिप देकर उन्हें मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र बनाने का अवसर प्रदान किया जाएगा, साथ ही इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को हर महीने 8000 रुपये का वजीफा प्रदान किया जाएगा। वे सभी नागरिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो वे सभी नागरिक मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
फिलहाल राज्य सरकार द्वारा इसके तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है, लेकिन 7 दिसंबर 2022 से इसके तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से इसके लिए अधिसूचना भी जल्द ही जारी की जाएगी।
Step-by-step Process
- आवेदक सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://mponline.gov.in/portal/ पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज के फ्रंट स्क्रीन पर दिखाई दे रही नई योजनाओं में मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना पर क्लिक करें।
- अब एमपी ई-सर्विस पोर्टल खुल जाएगा और वेंडर/सिटिजन लॉगइन, रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्टर अस सिटीजन विकल्प पर क्लिक करें।
- अब निर्धारित कॉलम में मांगी गई निजी जानकारी भरें।
- इसके बाद एक पासवर्ड बनाएं और नियम व शर्तें चेक कर रजिस्टर पर क्लिक करें।
- अब आप फिर से पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म को भर कर सबमिट कर दें।
आवेदन की स्थिति ट्रैक करें
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको एमपी ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट का होमपेज आपकी Compuer Screen पर खुल जाएगा।
- अब आपको होम पेज पर मौजूद मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक New Page Open होगा।
- यहां आपके आवेदन की स्थिति जानने के लिए एक बॉक्स दिखाया गया है, जहां आपको अपना आवेदन संख्या दर्ज करना है।
- एप्लीकेशन नंबर देने के बाद आपको चेक के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह से आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं।
Quick Links
Apply Link | Click Here |
Official Website | Click Here |
MP Yuva Internship Yojana FAQs
प्रश्न: मध्य प्रदेश युवा इंटर्नशिप योजना 2023 क्या है ?
उत्तर: मध्य प्रदेश युवा इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य युवाओं को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विकास योजनाओं के लिए जमीनी कार्य अनुभव प्रदान करना है।
प्रश्न: मध्य प्रदेश युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?
उत्तरः 07 दिसंबर 2022 से
प्रश्न: एमपी युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन किस वेबसाइट से किया जा सकेगा?
उत्तर : MP Online Portal के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
प्रश्न: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर: 21 दिसम्बर 2022
प्रश्नः युवा इंटर्नशिप योजना किस राज्य में चल रही है?
उत्तर: मध्य प्रदेश
प्रश्नः एमपी युवा इंटर्नशिप योजना कब शुरू की गई?
उत्तर : दिसम्बर 2022
प्रश्नः मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना हेतु आवेदन का अंतिम डेट क्या हैं ?
उत्तर: मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जा सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 7 दिसंबर यानी कि चल रही है और आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2022 है।
प्रश्नः MP Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2023 हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या सब हैं ?
उत्तर:
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- स्नातक या स्नातकोत्तर कॉलेज पास मार्कशीट
- कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट
प्रश्नः मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना युवाओं को कितनी राशि मिलेगी ?
उत्तर: मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और उन्हें हुनरमंद बनाने के लिए मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना लाई है। इसके तहत युवाओं को मुख्यमंत्री का जनसेवा मित्र बनने का मौका मिलेगा। इसके लिए युवाओं को आठ हजार रुपये प्रति माह वजीफा के रूप में दिया जाएगा।