विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

New National Education Policy 2023 में हुए बड़े बदलाव? सरकार ने 10+2 पैटर्न की जगह लागु किया 5+3+3+4 पैटर्न, जाने क्या है नई शिक्षा नीति

New National Education Policy 2023: नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की शुरुआत इसरो के प्रमुख डॉ कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में की गई है. कैबिनेट के माध्यम से इस पॉलिसी को मंजूरी मिल चुकी है. इसके तहत आने वाले समय में स्कूलों और कॉलेजों में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं और रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया आदि से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे.

New National Education Policy 2023

New National Education Policy क्या है?

हमारे देश के स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षा की नई नीति अपनाने के लिए सरकार द्वारा New National Education Policy की शुरुआत की गई है. इस नीति को इसरो के प्रधान चिकित्सक कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में शुरू किया गया है. इस नीति के माध्यम से स्कूल और कॉलेजों में बदलाव किए जाएंगे. इस बदलाव के तहत स्कूलों में शिक्षा का सार्वभौमीकरण किया जाएगा. जैसा की आप सभी लोगों को पता है कि पहले 10+2 पैटर्न को अपनाया जाता था लेकिन अब इसे बदल कर 5+3+3+4 का पैटर्न कर दिया गया है. अब 10+2 की जगह इस पैटर्न को अपनाया जाएगा.

Overview of New National Education Policy

योजना का नाम New National Education Policy 2023
आरम्भ की गई शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल
विभाग शिक्षा विभाग, भारत सरकार
वर्ष 2023
लाभार्थी भारत के नागरिक
उद्देश्य शिक्षा का सार्वभौमीकरण करना है तथा भारत को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाना है।
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट www.mhrd.gov.in/

New National Education Policy का उद्देश्य

New National Education Policy का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना है. इस पॉलिसी के माध्यम से हमारे देश को विश्व स्तर पर शैक्षिक रूप से महाशक्ति बनाया जाएगा. इस नीति के अंतर्गत भारत में शिक्षा को सार्वभौमिक बनाया जाएगा. इस पॉलिसी के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में पुरानी नीति को बदलकर नई नीति अपनाई जाएगी. इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और बच्चे आसानी से शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे. नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के माध्यम से बच्चे अपने जीवन को उज्जवल बना पाएंगे. इसके माध्यम से बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाया जाएगा और उन्हें अपने भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा. इससे उनका सशक्तिकरण और मनोबल बढ़ेगा.

B.Ed की अवधि को बढ़ाया जाएगा

इस नीति के तहत B.Ed की अवधि को 4 साल बढ़ा दिया गया है. साल 2030 के अंत तक शिक्षकों को 4 वर्षीय B.Ed करने के बाद ही न्यूनतम योग्यता दी जाएगी. इस नीति का पालन नहीं करने पर शैक्षणिक संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कुछ मुख्य तथ्य

  • नई नीति के अंतर्गत ग्रेजुएशन की अवधि 3 से 4 साल की हो सकती है. यानी जैसे आपने 1 साल के लिए स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययन किया है तो आपको 1 साल का प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा और यदि आपने 2 साल के लिए स्नातक पाठ्यक्रम अध्ययन किया है तो आपको अग्रिम डिप्लोमा दिया जाएगा और 3 साल का अध्ययन करने के बाद आपको डिग्री दी जाएगी और 4 साल अध्ययन के बाद आपको रिसर्च के साथ बैचलर डिग्री प्रदान की जाएगी.
  • राष्ट्रीय उच्च शिक्षा नियामक परिषद, सामान्य शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा परिषद और राष्ट्रीय प्रत्यायन परिषद ये 4 वर्टिकल भारत के उच्च शिक्षा आयोग में होंगे.
  • New National Education Policy के तहत सरकारी और निजी शिक्षा समान होगी. केवल विकलांगों के लिए शिक्षा बदली जाएगी.
  • इस नीति के तहत 2030 तक प्रत्येक जिले में एक बड़ा बहू अनुशासनात्मक उच्च शिक्षा संस्थान की स्थापना की जाएगी.
  • नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकों पर निर्भरता को कम करते हुए ई लर्निंग पर जोर देना है.
  • इस नीति के तहत छात्रों द्वारा अर्जित डिजिटल अकादमी क्रेडिट को विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों के माध्यम से इकट्ठा करने के लिए और अंतिम डिग्री का स्थानांतरित और अंतिम डिग्री को गिनने के लिए शैक्षणिक बैंक ऑफ क्रेडिट का गठन किया जाएगा.

Read Also – 

New National Education Policy की सुविधाएं

  • इस पॉलिसी के तहत बच्चों को होमवर्क भी दिया जाएगा लेकिन दूसरी कक्षा तक के बच्चों को होमवर्क नहीं दिया जाएगा क्योंकि उनकी उम्र कम होती है इसलिए वे ज्यादा देर तक बैठ नहीं पाते हैं.
  • बच्चों के बैग के वजन को कम करने पर भी ध्यान दिया जाएगा. इसके लिए स्कूलों में क्लास टाइम टेबल बनाए जाएंगे.
  • बच्चों को लंच के भोजन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी. इस सुविधा के माध्यम से बच्चों को स्कूल में लंच बॉक्स नहीं लाना पड़ेगा. बच्चों को स्कूलों में पानी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे वे अपने बैग में पानी की बोतल नहीं लाएंगे. इससे बच्चों के बैग का वजन भी कम होगा और उनके बैग का आकार भी कम होगा.
  • New National Education Policy के तहत तीसरी चौथी और पांचवी कक्षा के बच्चों को हर हफ्ते केवल 2 घंटे का होमवर्क दिया जाएगा और छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को 1 घंटे का होमवर्क रोजाना दिया जाएगा. नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को 2 घंटे का होमवर्क हर दिन दिया जाएगा.

Benefits and Features of New National Education Policy

  • इस पॉलिसी के तहत 10+2 के पैटर्न को बदलकर 5+3+3+4 का पैटर्न फॉलो किया जाएगा जिसमें 12 साल की स्कूली शिक्षा होगी और 3 साल की प्री स्कूली शिक्षा होगी.
  • मेडिकल और लॉ की पढ़ाई को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा.
  • मानव संसाधन प्रबंधन मंत्रालय को अब इस पॉलिसी के अनुसार शिक्षा मंत्रालय के नाम से जाना जाएगा.
  • वर्चुअल लैब भी डिवेलप किया जाएगा.
  • पाठ्यक्रम को सभी क्षेत्रीय भाषा में ट्रांसलेट किया जाएगा.
  • नई शिक्षा पॉलिसी के अनुसार छठी कक्षा से कोडिंग सिखाई जाएगी.
  • छात्र अपनी इच्छा अनुसार फिजिक्स के साथ अकाउंट या फिर आर्ट्स का कोई भी विषय पढ़ सकते हैं
  • पहले साइंस आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम होती थी लेकिन अब ये स्ट्रीम नहीं होगी. छात्र अपनी इच्छा अनुसार कोई भी सब्जेक्ट पढ़ सकते हैं.
  • इस नीति के अंतर्गत छठी कक्षा से व्यावसायिक परीक्षण इंटर्नशिप शुरू कर दी जाएगी.
  • राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और परिषद द्वारा इस योजना के तहत स्कूली शिक्षा के लिए पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी.
  • इस नीति को अपनाने के लिए कई संस्थान स्थापित किए जाएंगे.

New National Education Policy के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा.
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा इस पेज में आपको एक फॉर्म दिखाई देगा.
  • इस फॉर्म में आपको सभी आवश्यक जानकारी का विवरण दर्ज करने के बाद रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा.
  • इस प्रकार आप नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे.

MYNEP2020 प्लेटफार्म में लॉगिन कैसे करें?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको MYNEP2020 प्लेटफार्म की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर नये पेज पर एक फॉर्म खुलेगा.
  • इस फॉर्म में आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगइन बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप MYNEP2020 प्लेटफार्म पर लॉगिन कर पाएंगे.

Contact Us

इस आर्टिकल में हमने आपको New National Education Policy के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है. इस जानकारी के बाद भी यदि आप किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप नीचे दिए गए कांटेक्ट पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.

Contact Number : 011- 20893267, 011-20892155
Email ID : dkchaturvedi@ncte-india.org

Important Links

Official Website Click Here

Leave a Comment

Scroll to Top