विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

National Horticulture Mission क्या है? किसानो को मिलेगा इस योजना से आर्थिक लाभ, जाने उद्देश्य और आवेदन प्रक्रिया

National Horticulture Mission Scheme: केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों के हित के लिए समय समय पर अनेक प्रकार की योजनाओ का संचालन किया जाता है और सरकार द्वारा किसानों को होने वाली समस्याओं का समाधान किया जाता है. सरकार द्वारा चलाई गई इन योजनाओं का उद्देश्य फसलों की गुणवत्ता का विकास करना होता है. ऐसी ही एक ही योजना केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गई है.

इस योजना का नाम राष्ट्रीय बागवानी मिशन है. इस योजना के अंतर्गत बागवानी क्षेत्र में रुचि रखने वाले नागरिकों को बढ़ावा दिया जाएगा. बागवानी क्षेत्र में रुझान रखने वाले लोगों ने पिछले समय में काफी अच्छी कमाई की है. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से National Horticulture Mission Scheme के लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता और आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं.

राष्ट्रीय बागवानी मिशन क्या है?

साल 2005-2006 में दसवीं पंचवर्षीय योजना के तहत राष्ट्रीय बागवानी मिशन का शुभारंभ किया गया था. इस मिशन के माध्यम से बागवानी क्षेत्र में रुझान रखने वाले नागरिकों को बेहतर आय के स्त्रोतों की जानकारी और ट्रेनिंग प्रदान की गई थी. इस मिशन के तहत बागवानी क्षेत्र में विकास करने का उद्देश्य भी रखा गया है. राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत देश के किसानों को उच्च दाम वाली सब्जियों, फल, फूलों और मसालों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. देश के उत्तर पूर्व के 8 राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रीय बागवानी मिशन को शुरू किया गया है.

National Horticulture Mission Scheme

Overview of National Horticulture Mission Scheme

योजना का नाम National Horticulture Mission Scheme
आरम्भ की गई केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के किसान
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
उद्देश्य बागवानी के क्षेत्र में लोगो को बढ़ावा देना 
लाभ केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट https://nhb.gov.in/

राष्ट्रीय बागवानी मिशन का उद्देश्य

National Horticulture Mission Scheme का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों के लिए बेहतर आय का स्त्रोत और कृषि उत्पादन की गुणवत्ता का विकास करना है. इस योजना के माध्यम से देश के किसानों को बागवानी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा और किसानों को पारंपरिक खेती की अपेक्षा आधुनिक खेती की तरफ आकर्षित किया जाएगा. National Horticulture Mission Scheme के तहत देश के किसानों को उचित दाम वाली सब्जियों, फल, फूल और मसालों की खेती के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है.

इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई नेट, हाउस भंडारण और तारबंदी आदि के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता के लिए राज्य सरकार द्वारा 30 से 50% योगदान और शेष राशि का योगदान केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है.

National Horticulture Mission Scheme के प्रभाव

इस मिशन के अंतर्गत किसानों द्वारा अच्छे दाम वाली सब्जियों, फलों, फूलों और मसालों की खेती की जाती है जिससे देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है.

फलों के उत्पादन से

इस मिशन के अंतर्गत सबसे अधिक मात्रा में आम, केला, नींबू, चीकू आदि फलों का उत्पादन किया गया है. एक सर्वेक्षण के अनुसार पता चला है कि वर्ष 2015-16 के अंतर्गत हमारे देश में कुल 90 हजार 183 टन फलों का उत्पादन हुआ था.

सब्जियों के उत्पादन में

National Horticulture Mission Scheme के अंतर्गत सबसे अधिक मात्रा में आलू, टमाटर, प्याज, फूल गोभी आदि सब्जियों का सबसे ज्यादा उत्पादन हुआ है. एक सर्वेक्षण के अनुसार पता चला है कि वर्ष 2015-16 के अंतर्गत हमारे देश में कुल 1 लाख 69 हजार टन सब्जियों का उत्पादन हुआ था. सब्जी उत्पादन में भारत पूरे विश्व में दूसरे स्थान पर और चीन पहले स्थान पर है.

मसालों के पालन में

विश्व स्तर पर मसालों के उत्पादन में भारत पहले स्थान प आता है. भारत को मसालों का घर के नाम से भी जाना जाता है.

Benefits and Features of National Horticulture Mission Scheme

  • National Horticulture Mission Scheme के अंतर्गत खाद्यान्न फसलों की तुलना में बागवानी फसलों में सिंचाई की आवश्यकता कम होती है.
  • बागवानी फसलों के लिए कम भूमि में अधिक उत्पादन किया जा सकता है.
  • बागवानी फसलों की मांग बाजार में हर समय अच्छी रहती है जिससे किसानों को फसल बेचने के लिए किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है.
  • बागवानी फसलें अधिक पोषण वाली फसलें होती है.
  • बागवानी फसल उगाने के बाद किसान कई सालों तक फसलों का उत्पादन ले सकते हैं.

Read Also – 

राष्ट्रीय बागवानी मिशन की पात्रता मापदंड

राष्ट्रीय बागवानी मिशन कमेटी के माध्यम से जिला स्तर पर कार्य करने वाले पणधारी या समूह मिशन मुख्यालय में परियोजना का प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं और अन्तर्जिलों या राज्य स्तर पर कार्य करने के इच्छुक पणधारी भी मिशन मुख्यालय में परियोजना का प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं.
उत्पादक किसान संघ, गैर सरकारी संगठन, स्वयं सहायता समूह, निजी/लोक उपक्रम, कॉरपोरेट कंपनी और क्षेत्र के अन्य पणधारी को भी इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा.

National Horticulture Mission Scheme के लिए आवेदन कैसे करें?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको बागवानी निदेशालय बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर अगले पेज पर कुछ योजनाओं के बॉक्स दिखेंगे. इनमें से आपको राष्ट्रीय बागवानी मिशन के बॉक्स पर क्लिक करना होगा.
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के लिए कुछ जानकारी जैसे वित्तीय वर्ष तथा आवेदक का प्रकार आदि पूछा जाएगा.
  • यह जानकारी दर्द करके आपको अपनी DBT पंजीकरण संख्या दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद आपकी पात्रता सुनिश्चित होने के बाद आपकी स्क्रीन पर राष्ट्रीय बागवानी मिशन के लिए आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
  • इस फॉर्म में आपको आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, ईमेल आईडी, पहचान पत्र का क्रमांक आदि दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे.

Important Links

Official Website Click Here
Direct Link Apply Online Click Here

Leave a Comment

Scroll to Top