विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

New National Education Policy 2020: नेशनल एडुकेशन पॉलिसी को तीन साल पूरे, जाने 5+3+3+4 स्कूल सिस्टम

New National Education Policy 2020: शिक्षा  जिसपे हर व्यक्ति का अधिकार होता है, इसलिए भारत में भी 6 से 14 वर्ष आयु के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिया गया है। देश में समय की गुड़वत्ता बनाये रखने के लिए समय समय पर शिक्षा नीति मे बदलाव किया जाता है। नेशनल एडुकेशन पॉलिसी 2020 भी समय की मांग और साथ ही शिक्षा मे और गुड़वत्ता लाने के लिए शिक्षा को और प्रभावशाली बनाने के लिए लिये सरकार नई शिक्षा नीति लेकर आई है। 

पहले 1968 और 1986 मे शिक्षा नीति मे बदलाव हुआ था, उसके 34 साल बाद यानी 2020 मे सरकार नई शिक्षा नीति लेकर आई है। ये तीसरी बार शिक्षा नीति मे बदलाव हुआ है, नई शिक्षा नीति लाने में इसरो प्रमुख रह चुके डॉ के कस्तुरीरंगन का बड़ा योगदान है, उन्हे नई शिक्षा नीति तैयार करने का अध्यक्षता मिली। 

New National Education Policy 2020

New National Education Policy के बारे में विस्तार से जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ हम आपको इसकी सारी जानकारी देंगे। 

New National Education Policy 2020: Highlights

नीति का शुभारंभ शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार
वर्ष 2020
नीति का लाभ पाने वाले भारत के सभी छात्र छात्राएं
उदेश्य पुराने शिक्षा नीति मे सुधार करना
अध्यक्षता डॉ के कस्तुरीरंगन
साल तीन साल
PDF LINK Click Here
Official Website CLICK HERE

New National Education Policy 2020 5+3+3+4 Pattern

नई शिक्षा नीति के अनुसार अब 5+3+3+4 pattern फॉलो किया जायेगा। अब शिक्षा मे रटने के बजाय कांसेप्ट को समझने पर जोर दिया जायेगा। सिर्फ ज्ञान नही बल्कि शरीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर भी जोर दिया गया है। 

क्रम चरण वर्ष संख्या कक्षा विधार्थी की उम्र
1 फाउंडेशन स्टेज 5 वर्ष प्री प्राइमरी

(3 वर्ष) + कक्षा 1 व 2

6 से 8 वर्ष
2 प्रीपेरटरी स्टेज 3 वर्ष कक्षा 3 से लेकर 5 तक 8 से 11 वर्ष
3 मिडिल स्टेज 3 वर्ष कक्षा 6 से लेकर 8 तक 11 से 14 वर्ष 
4 सेकेंडरी स्टेज 4 वर्ष कक्षा 9 से लेकर 12 कक्षा तक 14 से 18 वर्ष

Read More

New National Education Policy 2020

New National Education Policy 2020 Benefits

  • सबसे पहला लाभ यो यही है कि आज की शिक्षा व्यस्था की पुरानी सारी खामियां को हटाने का प्रयास किया गया है, नई शिक्षा नीति को और बेहतर बनाया गया है। 
  • छात्रों को ज्ञान के साथ उनके स्वस्थ और कौशल विकास पर भी ध्यान दिया जायेगा। विधार्थियों  के स्वस्थ कार्ड बनाये जायेंगे। Regular उनका हेल्थ चेकअप होगा। 
  • New National Education Policy लागू करने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा जीडीपी का 6 प्रतिशत वयय किया जायेगा। 
  • अब विधार्थी को अपने हिसाब से Subject चुनने का मौका मिलेगा, पहले की तरह कॉमर्स, आर्ट या साइंस नही चुनना पड़ेगा, अब तीनो स्ट्रीम से कोई भी Subject चुन सकते है। 

New National Education Policy 2020

New National Education Policy 2020 विशेषताएँ

  • नेशनल एडुकेशन पॉलिसी के तहत छात्र अब अपनी भाषा पढ़ पाएंगे और उसी भाषा मे परीक्षा भी दे पाएंगे। 
  • इस नीति मे बोर्ड परीक्षा का प्रारूप बदल गया है। अब बोर्ड की परीक्षा साल मे दो बार कराई जाने की बात कही गई है। इसे बच्चों पर से पढाई का बोझ भी कम होगा। 
  • भारत की प्राचीन भाषा जैसे संस्कृत या स्थानीय भाषा भी चुनने का Option होगा। 
  • अंग्रेजी की अनिवार्यता समाप्त की जायेगी, 
  • अब छात्रों को तकनीकी ज्ञान देने पर भी ध्यान दिया जायेगा, कक्षा 6 से ही उन्हे कोडिंग सिखाया जायेगा और इंटर्नशिप भी कराई जायेगी। 
  • नेशनल एडुकेशन पॉलिसी के तहत ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर’ के माध्यम से शिक्षण प्रदान किया जायेगा। 
  • पढाई के साथ ही खेल कूद, कला इत्यादि ‘ एक्स्ट्रा करीकुलर ऐक्विटी’ को भी अनिवार्य किया गया है। 
  • अब नई शिक्षा नीति मे विधार्थी Offline के Online मे भी पढ़ सकते है। इसके लिए जो भी सामग्री होगी पढ़ने की Online उपलब्ध होगी। 

New National Education Policy 2020 Changes

    • नेशनल एडुकेशन पॉलिसी 2020 तहत अब शिक्षा छेत्रों मे कॉलेज जाने वाले के लिए भी नये नियम लाये गए है।
    • कॉलेज मे एडमिशन के लिए छात्रों को 12वी के मार्क आधार पर अगर उनकी पसंद का कॉलेज नही मिलता है तो वो CAT Exam देके। फिर 12वी और CAT Exam के अंक मिलाके वे अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी मे एडमिशन ले सकते है। 
    • नेशनल एडुकेशन पॉलिसी के तहत ग्रेजुेएशन की पढाई को अब तीन से चार साल के Time पीरियड मे बाटा गया है, ‘ मुल्टीप्ल एंट्री और मुल्टीप्ल एक्सिट’ की सुबिधा दी गई है। 
    • अगर किसी की पढाई किसी कारण छुट जाती है तो वो फिर से अपनी पढाई पूरी कर सकते उन्हे शुरू से करने की जरूरत नहीं पड़ेगी जहां से छोड़ा है वही से शुरू कर सकते है।

New National Education Policy 2020

Conclusion

आज हमने आपको नेशनल एडुकेशन पॉलिसी के बारे में बताया, 2020 मे सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू किया था। पुराने शिक्षा नीति को बदलने के लिए उसमे सुधार करने के लिए, ये शिक्षा नीति सिर्फ ज्ञान देगी बल्कि बाकी चीजों में भी बच्चों को आगे बढ़ने मे प्रत्सोहित करेगी। अगर आपको हमारा अर्टिकल पसंद आये तो ऐसी और भी जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और पढ़ते रहे हमारा अर्टिकल। 

Leave a Comment

Scroll to Top